पाठ्य-पुस्तक : किसलय
(भाग-3)
2. ईदगाह
non hindi ka objective, non hindi ka objective question, non hindi ka objective question 10th class, non hindi ka objective question 10, 10 non hindi objective question, class 10 hindi objective question
1. खंजरी किसने ली थी ?
(A) हामिद (B) मोहसिन
(C) सम्मी (D) महमूद
2. नमाज खत्म होने के बाद लोग क्या कर रहे थे ?
(A) एक-दूसरे से गले मिल रहे थे
(B) तास खेल रहे थे
(C) मेले में घूम रहे थे
(D) एक जगह सभी बैठे थे
3. प्रेमचंद द्वारा रचित पाठ है –
(A) सुदामा चरित (B) खेमा
(C) ईदगाह (D) ठेस
4. हामिद ने कितने पैसे का खिलौना खरीदा ?
(A) दो पैसे (B) तीन पैसे
(C) चार पैसे (D) आठ पैसे
5. खिलौने किस चीज के बने थे ?
(A) लोहे के (B) मिट्टी के
(C) कागज के (D) लकड़ी के
6. ईदगाह कहानी वंचित बचपन की परिस्थितियों पर किस ढंग से टिप्पणी करती है ?
(A) मार्मिक (B) सादगी
(C) बर्बर (D) कौतूहल
7. कथा-सम्राट के नाम से किसे जाना जाता है :
(A) प्रेमचन्द (B) शिवपूजन सहाय
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी (D) अरुण कमल
8. महमूद ने कौन सा खिलौना खरीदा ?
(A) कबूतर (B) जोकर
(C) सिपाही (D) शेर
9. ‘अभावग्रस्त‘ बच्चे में किस तरह का सोच पैदा किया गया है ?
(A) वयस्क की तरह (B) नादान की तरह
(C) बूढ़े की तरह (D) इनमें से कोई नहीं
10. मोहसिन के पास कितने पैसे थे ?
(A) दस (B) पंद्रह
(C) आठ (D) तीन
11. कैसा जीवन बाल मन को वयस्क की तरह सोचने के लिए मजबूर कर देता है ?
(A) संपन्न (B) अभावग्रस्त
(C) तनावपूर्ण (D) सभी गलत हैं
12. हामिद की दादी का नाम है-
(A) शकीना (B) अमीना
(C) रवीना (D) सफीना
13. चुनौती बच्चे को …………. बना देती है
(A) निकम्मा (B) परिपक्व
(C) आलसी (D) क्रोधी
14. मुहर्रम किस तरह का त्योहार है ?
(A) खुशी का (B) उमंग का
(C) गम का (D) कुछ नहीं
15. ईदगाह कहानी आधारित है
(A) बाल मनोविज्ञान पर
(B) नैतिक शिक्षा पर
(C) आर्थिक जगत पर
(D) किसी पर नहीं
16. रमजान के कितने दिन बाद ईद का त्योहार आता है ?
(A) बीस दिन (B) तीस दिन
(C) चालीस दिन (D) दस दिन
17. हामिद खिलौने की जगह अपनी दादी के लिए क्या खरीदकर लाता है ?
(A) कलम (B) कड़ाही
(C) कंघी (D) चिमटा
18. अमीना अपनी कोठरी में बैठी …………. रही थी ?
(A) रो (B) हँस
(C) सो (D) कुछ नहीं
19. मेले में हामिद ने क्या खरीदा ?
(A) खिलौना (B) चिमटा
(C) कुल्हाड़ी (D) केला
20. ईदगाह कहानी की मुख्य विशेषताएँ क्या है ?
(A) कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है
(B) अभाव एवं चुनौतियाँ बच्चे को परिपक्व बनाती है
(C) कहानी में सरल शब्दों का चयन एवं मुहावरों का प्रयोग रोचक है।
(D) कहानी का अन्त सुखान्त है ।
21. महमूद के पास कितने पैसे हैं ? .
(A) दस (B) पाँच
(C) बारह (D) बीस
22. हामिद ने चिमटा खरीदा और सम्मी ने…
(A) पतंग (B) जलेबी
(C) खंजरी (D) समोसा
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |
class 10 non hindi model paper 2021, matric exam non hindi ka question, bihar board non model paper 2021, non hindi model set 2021, hindi ka model paper, class 10 ka model paper kaise download kare, bihar board matric exam 2021