bihar board 10th result 2020
Latest Updates

Bihar Board 10th Results 2020 : बिहार बोर्ड फिर रचेगा इतिहास, 18 मई के पहले जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट

Bihar Board Matric Result 2020 Latest Updates

Bihar Board Matric Result 2020: बिहार बोर्ड इस साल भी इतिहास रचने को तैयार है। इस साल भी बोर्ड सबसे पहले मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अपने अंतिम चर में है। जानकारी के मुताबिक 97 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में बोर्ड 18 मई से पहले ही मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।

इस तरह अब मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर इतिहास  रच दिया था। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच पूरी एहतियात बरतते हुए मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन का काम 6 मई से शुरू हो गया था जो अब अपने अंतिम चरण में है। जानकारी के मुताबिक 97 प्रतिशत तक कॉपियों का मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली  है कि 18 मई से पहले ही रिजल्ट जारी किया जा सके।

बता दें कि इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें कुल 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं शामिल हुई थी और परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 

मिली जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों में मूल्यांकन कार्य खत्म होते ही टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस बार टॉपर्स को सशरीर बिहार बोर्ड कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा बल्कि वीडियो कॉलिंग के जरिये टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वीडियो कॉलिंग के दौरान सभी विषयों के एक्सपर्ट टॉपर्स से सवालात करेंगे। इसको लेकर एक्सपर्ट की टीम का गठन भी कर लिया गया है।

Where to Check Bihar Matric (10th) Result 2020?

Bihar Board official websites or direct links for checking BSEB 10th Class Result 2020 online are given below.

biharboardonline.bihar.gov.in

http://bsebresult.online

biharboard.online

onlinebseb.in

How To Check Bihar Board 10th Result 2020 Online?

  • visit the BSEB official website i.e. biharboardonline.bihar.gov.in.
  • Search the BSEB Matric Result 2020 link.
  • It will redirected to New website.
  • This webpage will ask for details like Roll no./ Roll code and Captcha
  • After filling the correct details hit on submit button.
  • You Bihar Board 10th Mark sheet 2020 will be open on the screen.
  • Take a print out.

Bihar Matric 2020 Result FAQs ( Frequently Asked Questions)

कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020, मई 2020 के तीसरे सप्ताह को घोषित किया जाना है |

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम 2020 कैसे चेक करें ?

बिहार 10वीं परीक्षा परिणाम 2020 biharboard.online , www.biharboardonline.bihar.gov.in पर पर जारी किया जाएगा |

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक क्या है ?

बीएसईबी मैट्रिक 2020 रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक onlinebseb.in or biharboard.online है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *