4. परिवहन, संचार एवं व्यापार VVI OBJECTIVE QUESTION
कक्षा-10
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
अति महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
भूगोल (GEOGRAPHY)
4. परिवहन, संचार एवं व्यापार
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question
1. भारत में वर्तमान रेलमंडलों की संख्या कितनी है ?
(a) 8 (b) 16
(c) 12 (d) 14
2. निम्नलिखित में कौन-सा महामार्ग भारत का सबसे लंबा महामार्ग है ?
(a) NH-1 (b) NH-6
(c) NH-7 (d) NH-8
3. भारत का कौन-सा शहर ग्रैंड ट्रंक रोड (NH-1, NH-2) पर स्थित नहीं है ?
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) कानपुर
4. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच चली थी ?
(a) मुंबई से पुणे
(b) पूणे से अहमदाबाद
(c) मुंबई से थाणे
(d) हावड़ा से खड़गपुर
5. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-01 किस नदी पर और किन स्थानों के बीच है ?
(a) ब्रह्मपुत्र, सदिया-धुबरी
(b) गंगा, इलाहाबाद-हल्दिया
(c) पश्चिमी तट नहर, कोट्टापुरम-कोल्लम
(d) नर्मदा, जबलपुर-भरूच
6. निम्न में कौन-से दो दूरस्थ स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं ?
(a) मुंबई तथा नागपुर
(b) नागपुर तथा सिलिगुड़ी
(c) मुंबई और कोलकाता
(d) सिल्चर तथा पोरबंदर
7. निम्न कौन-सा खंड दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(b) स्थानीय व्यापार
(c) आंतरिक व्यापार
(d) बाहरी व्यापार
8. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?
(a) 2.42 लाख किमी
(b) 1.46 लाख किमी
(c) 3.88 लाख किमी
(d) 5.78 लाख किमी
9. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है ?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु (d) केरल
10. निम्नलिखित कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
(a) पूरब-पश्चिम गलियारां
(b) एक्सप्रेस-वे
(c) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(d) सीमांत सड़कें
11. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली एवं मुंबई
(c) कोलकाता एवं चेन्नई
(d) दिल्ली एवं बेंगलुरू
12. किस वर्ष इंडियन एयर लाइंस को ‘इंडियन‘ नाम दिया गया ?
(b) 2003 (b) 2003
(c) 2008 (d) 2005
13. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1986 (b) 1988
(c) 1985 (d) 1989
14. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात (b) गोवा
(c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक
15. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(a) 7 (b) 5
(c) 6 (d) 8
16. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(a) चार (b) छः
(c) दो (d) पाँच
17. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है :
(a) सड़क (b) जल
(c) रेत (d) वायु
18. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है :
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) कोलकाता (d) कांडला
bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2020, 10th class bihar board objective question 2021, 10th bihar board objective question 2021, 10th bihar board objective question 2021 math, matric objective question
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |