ITI ITI Important GK Latest Updates

Bihar ITI 2021 Question in Hindi | Bihar iti Question Bank 2021

इतिहास (History)

Most Important Questions for ITI Entrance 2021

Set-4


Bihar iti model paper 2021, bihar iti book pdf download 2021, bihar iti book pdf 2021, bihar iti book 2021 pdf download, bihar iti question paper 2021 pdf download in hindi , bihar iti question bank 2021, Bihar ITI 2021 Question in Hindi


1. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी, कि उन्होंने –

(A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा  जिसे उनके भक्त समझते थे 

(B) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा 

(C) स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया 

(D) मूर्ति पूजा (Idol worship) को प्रोत्साहित किया 





2. मुगल प्रशासन में मुहतसिबथा –

(A) सेना अधिकारी 

(B) विदेश विभाग का मुख्य 

(C) लोक आचरण अधिकारी 

(D) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी 


3. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शास कौन था

(A) रामचन्द्र देव 

(B) प्रतापरूद्र देव 

(C) मलिक काफूर 

(D) राणा रतन सिंह


4. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था

(A) इल्तुतमिश 

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(C) रजिया 

(D) बलबन 


5. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की ग थी ? 

(A) मगध 

(B) पाटलिपुत्र 

(C) कश्मीर 

(D) राजगृह 


6. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है

(A) अर्थशास्त्र 

(B) ऋग्वेद 

(C) पुराण 

(D) इण्डिका 


7. ‘हर्षचरितम्नामक पुस्तक किसने लिखी

(A) कालिदास 

(B) बाणभट्ट 

(C) विष्णुगुप्त 

(D) परिमलगुप्त 


8. ‘मुद्राराक्षसनामक पुस्तक का लेखक कौन था

(A) विशाखदत्त 

(B) कौटिल्य 

(C) बाणभट्ट 

(D) कल्हण 


9. नौकरशाही (Bureaucracy) का कार्य है –

(A) सरकार की नीतियों को लागू करना 

(B) प्रशासन चलाना 

(C) मंत्रियों की सहायता करना 

(D) उपर्युक्त सभी 





10. ‘सत्यार्थ प्रकाशकी रचना की गई थी –

(A) राजा राममोहन राय द्वारा 

(B) महात्मा गाँधी द्वारा 

(C) स्वामी विवेकानन्द द्वारा 

(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 


11. अनुशीलन समितिथी –

(A) नारी उत्थान के प्रति समर्पित 

(B) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करनेवाली 

(C) मजदूरों के कल्याण में रूचि रखनेवाली 

(D) एक क्रान्तिकारी संगठन 


12. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ (Ring fence) की नीति सम्बन्धित है –

(A) वारेन हेस्टिंग्स से 

(B) लॉर्ड डलहौजी से 

(C) हेनरी लॉरेन्स से 

(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स से 


13. ‘ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, का प्रथम अध्यक्ष कौन था

(A) वी. वी. गिरि 

(B) एस. ए. डांगे 

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू 

(D) लाला लाजपत राय 


14. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था –

(A) चैम्बरलेन 

(B) चर्चिल 

(C) क्लिमेण्ट एटली 

(D) मैकडोनाल्ड


15. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था

(A) कुण्डग्राम में 

(B) पाटलिपुत्र में 

(C) मगध में 

(D) वैशाली में 


16. महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाणकहाँ हुआ था

(A) लुम्बिनी में 

(B) बोधगया में  

(C) कुशीनगर में 

(D) कपिलवस्तु में 


17. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मचक्रप्रवर्तनकिस स्थान पर दिया था

(A) लुम्बिनी में 

(B) सारनाथ में 

(C) पाटलिपुत्र में 

(D) वैशाली में 


18. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी

(A) पाटलिपुत्र 

(B) वैशाली 

(C) गिरिव्रज (राजगृह) 

(D) चम्पा 





19. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया

(A) मौर्य 

(B) शुग

(C) गुप्त 

(D) कुषाण 


20. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था –

(A) वैशाली 

(B) नालन्दा 

(C) तक्षशिला 

(D) उज्जैन 


21. देवबन्द के उस विद्धान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई –

(A) अबुल कलाम आजाद 

(B) मोहम्मद अली जिन्ना 

(C) बदरूद्दीन तैयबजी 

(D) चिराग अली 


22. शारदामणि कौन थी

(A) राजा राममोहन राय की पली 

(B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी 

(C) विवेकानन्द की माँ 

(D) केशवचन्द्र सेन की पुत्री 


23. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई ? 

(A) नवम्बर, 1856 

(B) दिसम्बर, 1856 

(C) जनवरी, 1857 

(D) फरवरी, 1857 


24. बम्बई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस(ATUC) की स्थापना कब हुई ? 

(A) 1920 ई० में 

(B) 1925 ई० में 

(C) 1929 ई. में 

(D) 1935 ई० में 


25. अमृत बाजार पत्रिकाकी स्थापना किसने की

(A) गिरिश चन्द्र घोष 

(B) हरिश चन्द्र मुखर्जी 

(C) एस. एन. बनर्जी 

(D) शिशिर कुमार घोष 


26. किसने कहा थाकांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था” ? 

(A) लॉर्ड डफरिन 

(B) सर सैयद अहमद खाँ 

(C) लॉर्ड कर्जन 

(D) लाला लाजपत राय 


27. गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

(A) मोतीलाल नेहरू 

(B) मदन मोहन मालवीय 

(C) तेज बहादुर सप्रू 

(D) चिन्तामणि 


28. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन (Poppy plant) हेतु प्रसिद्ध था

(A) बिहार 

(B) दक्षिण भारत 

(C) गुजरात 

(D) आसाम 





29. ‘निष्क्रिय विरोध (Passive resistance) के सिद्धान्तका प्रतिपादन किसने किया

(A) महात्मा गांधी 

(B) विपिन चन्द्र पाल 

(C) बाल गंगाधर तिलक 

(D) अरविन्द घोष 


30. निम्नलिखित अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था

(A) न्यू इण्डिया 

(B) लीडर 

(C) यंग इण्डिया 

(D) फ्री प्रेस जरनल 


iti entrance exam vvi question 2021, bihar iti question bank 2021, Bihar ITI Question Bank PDF Download, Bihar iti question 2021, Bihar ITI Question Bank 2021 PDF, bihar iti question bank pdf download, Bihar ITI Model Paper 2021 pdf, Bihar ITI Question Bank 2021, iti ka question bank, bihar iti gk question 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *