Latest Updates

Bihar Board Inter Exam 2022 : इस तरह से भौतिकी में प्राप्त करे फुल अंक

Bihar Board 12th Exam 2022 : भौतिकी (PHYSICS) में पूरा अंक प्राप्त करने का अचूक तरीका 

भौतिकी विषय के चैप्टर को रटने की कोशिश ना करें, बल्कि फॉर्मूला लिखकर सेल्फ स्टडी करें। फॉर्मूला लिखकर तैयारी करने से उत्तर देते समय भूलने की समस्या नहीं होगी। वहीं इससे अंक भी पूरे आयेंगे। यह सलाह साइंस कॉलेज में भौतिकी के प्रो. शंकर कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को दी है।  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों को सेल्फ स्टडी का मौका अधिक मिला है।


ऐसे में छात्रों को आत्मविश्वास आयेगा। परीक्षा को अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में कुछ नया अब नहीं पढ़ें, बल्कि जो पढ़े हैं, उसी का रिवीजन करें। चूंकि सभी प्रश्नों के विकल्प रहेंगे। इसलिए हर चैप्टर से प्रश्न रहेंगे। स्टेपवाइज उत्तर देने का अभी से अभ्यास करें। इससे उत्तर स्पष्ट होता है और परीक्षकों को उत्तर पढ़ने में आसानी होती है। Bihar Board Inter Exam 2022

भौतिकी परीक्षा की तैयारी में रखें इन बातों का ख्याल

● अभी हर दिन दो से तीन घंटे सेल्फ स्टडी करें

● उत्तर को रटें नहीं बल्कि उसे फॉर्मूला और फिगर के साथ समझने की कोशिश करें l Bihar Board Inter Exam 2022

● चित्र बनाकर पढ़ाई करें, इससे जल्दी समझ में आयेगा

● लिखने का अभ्यास करें


● बिहार बोर्ड वेबसाइट से भौतिकी विषय का मॉडल प्रश्न पत्र जरूर बनाएं

● पिछले पांच सालों के प्रश्नपत्र पैटर्न को देखें और उसका अभ्यास करें

● प्रश्न को समझकर उसका उत्तर खुद लिखकर तैयार करें

● ओएमआर सीट को भरने का अभी से अभ्यास करें, इससे परीक्षा हॉल में समय की बचत होगी l Bihar Board Inter Exam 2022

मुख्य चैप्टर

विद्युत आवेश तथा क्षेत्र, स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता, विद्युत धारा और उसके चुंबकीय प्रभाव, चुम्बकत्व व विद्युत चुंबकीय प्रेरणा, किरण प्रकाशिकी व प्रकाशिक यंत्र, चुंबकीय विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति, परमाणु व नाभिक, अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, भौतिक परिपथ का संचार।

ऐसा रहेगा भौतिकी विषय पर प्रश्नपत्र पैटर्न

कुल प्रश्न – 70 अंक

वस्तुनिष्ठ प्रश्न – 35 अंक के एक-एक प्रश्न

लघु उत्तरीय प्रश्न – दो-दो अंक के दस प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – पांच-पांच अंक के तीन प्रश्न


परीक्षा हॉल में इस पर दें ध्यान

● 15 मिनट के प्रश्नपत्र पढ़ने पर पूरा फोकस करें

● विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या सौ फीसदी है, इससे जो प्रश्न अच्छे से आते हों उसे ही बनायें l Bihar Board Inter Exam 2022

● प्रश्न पत्र पढ़ने के दौरान ही चिह्नित कर लें कि पहले किस प्रश्न को बनाना है

● जो प्रश्न अच्छे से आता हो, उसे पहले बनायें, इससे रिवीजन के लिए अच्छा समय मिलेगा Bihar Board Inter Exam 2022

● उत्तर स्टेप वाइज लिखें, संभव हो तो हर स्टेप को ए, बी, सी देकर लिखें

● दो प्रश्न के उत्तर लिखने में दो से तीन पंक्ति छोड़ दें। इससे उत्तर स्पष्ट दिखेगा


Bihar Board Inter Exam 2022, bihar board 12th admit card, Bihar Board Exam 12th Tips, bihar board 12 admit card, bihar board 12 admit card 2022 download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *