कक्षा-10
विज्ञान (Science) / भौतिकी (Physics)
1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन
class 10 science vvi question 2021, vvi question for matric exam 2021, science syllabus 10th, bihar board class 10 science vvi question, science vvi objective class 10, bihar board, science class 10, class 10 science chapter 1
1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(a) जल (b) काँच
(c) प्लास्टिक (d) मिट्टी
2. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :
(a) + 10 cm (b) – 10 cm
(c) + 100 cm (d) – 100 cm
3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
(a) लेंस के मुख्य फोकस पर
(b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :-
(a) दोनों अवतल
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
6. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेंस
(d) उत्तल लेंस
8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
(a) sin i / Sin r (c) sin r / sin i
(c) sin i x sin r (d) sin i + Sin r
9. एक उत्तल लेंस होता है :
(a) सभी जगह समान मोटाई का
(b) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(c) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(d) इनमें से कोई नहीं ।
10. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
(a) u / v (b) uv
(c) u + v (d) v / u
11. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
(a) r = 2f (b) f = r
(c) f = 2/r (d) r = f/2
12. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
(a) आपतन कोण
(b) परावर्तन कोण
(c) निर्गत कोण
(d) इनमें से कोई नहीं
13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी :
(a) – 1D (b) 1 D
(c) 2 D (d) 1.5 D
14. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है –
(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(b) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
(c) वक्रता-केन्द्र पर ही
(d) वक्रता-केन्द्र से परे
15. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
16. अवतल दर्पण है :
(a) अभिसारी
(b) अपसारी
(c) अभिसारी तथा अपसारी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है –
(a) काल्पनिक एवं छोटा
(b) काल्पनिक एवं आवर्धित
(c) वास्तविक एवं छोटा
(d) वास्तविक एवं आवर्धित
18. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) समतल दर्पण द्वारा
(b) अवतल दर्पण द्वारा
(c) उत्तल दर्पण द्वारा
(d) इन सभी दर्पणों द्वारा
19. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है :
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :
(a) वास्तविक होता है
(b) काल्पनिक होता है।
(c) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
Pdf Download Link- Click here
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |