Class 10 संस्कृत सब्जेक्टिव Matric [कक्षा-10]

Bihar Board Class 10 Sanskrit ( कर्मवीरकथा ) Objective Question Paper 2024 | Matric Exam -2024


कक्षा – 10

विषय – संस्कृत 

अध्याय – 8 ( कर्मवीरकथा )


( 10th Class Sanskrit Subjective Question Answer 2024 ) यहां पर इस पेज में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10 संस्कृत का 10th Class Sanskrit ( अलसकथा ) Objective Question Paper  नीचे दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं दोस्तों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है।


प्रश्न 1. ‘कर्मवीरकथा’ नामक पाठ का परिचय दें । 

अथवा, ‘कर्मवीरकथा’ का सारांश बतायें । 

अथवा, ‘कर्मवीरकथा’ से हमें क्या शिक्षा मिलती है ? 

अथवा, रामप्रवेश का चरित्र चित्रण करें । 

उत्तरम् -‘कर्मवीरकथा’ नामक पाठ में एक ग्रामीण दलित बालक रामप्रवेश की कथा है। जो अपने उत्साह और पुरुषार्थ से विद्या प्राप्त करना चाहता है । गरीबी और विपरीत परिवेश के बावजूद वह अपनी प्रबल इच्छाशक्ति के कारण उच्चपद पर पहुँचता है। यह कथा किशोरों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का भाव उत्पन्न करती है। साथ ही लक्ष्यप्राप्ति के लिए हमलोगों को प्रेरित करती है । ऐसे कर्मवीर आदर्श है। कथा से हमें यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को विपरीत परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए। उत्साह से हमलोग सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। 

karmveer katha VVI Subjective Questions


प्रश्न 2. रामप्रवेश का जन्म कहाँ हुआ था ? उन्होंने देश सेवा से कैसे यश अर्जित की ? 

अथवा, रामप्रवेश की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ और क्यों देखी जा रही है ? 

उत्तरम् – रामप्रवेश का जन्म बिहार राज्य के ‘भीखनटोला’ नामक ग्राम में एक निर्धन परिवार में हुआ था । केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सत्य, परिश्रम और निष्ठा के बल पर देश सेवा की। फलतः उन्हें काफी यश प्राप्त हुआ। आज रामप्रवेश की प्रतिष्ठा बिहार प्रशासन सेवा एंव केन्द्रीय प्रशासन सेवा दोनों में हैं ।





प्रश्न 3. “शिक्षा कर्म जीवनस्य परमागतिः ” रामप्रवेश पर उक्त कथन कैसे घटित होता है ? 

उत्तरम् – जब एक नवीनदृष्टि सम्पन्न शिक्षक ने रामप्रवेश में विशिष्टता देखी तब उनको लेकर अपने विद्यालय में पढ़ाना शुरु किया । शिक्षक महोदय की शिक्षण शैली से प्रभावित होकर रामप्रवेश ने माना कि शिक्षा प्राप्त करना ही जीवन की सबसे अच्छी उपलब्धि है। 


प्रश्न 4. ‘कर्मवीरकथा’ पाठ के आधार पर “उद्योगिनः पुरुषसिंह मुपैति लक्ष्मीः की व्याख्या करें l

उत्तरम् -‘कर्मवीर-कथा’ पाठ के आधार पर हम कह सकते हैं कि निर्धन व्यक्ति भी संसाधन के अभाव में तथा विपरीत परिस्थिति में भी अपने उत्साह आत्मविश्वास और परिश्रम के द्वारा धन और यश प्राप्त कर सकता है। केवल आवश्यकता है समर्पित भाव से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते रहने की ।

Class 10th Sanskrit Subjective Question 2024, Karmveer Katha VVI Subjective Questions Sanskrit Chapter 8


Class 10th Sanskrit Karmveer Katha subjective Questions 2024, Karmveer Katha Subjective Questions, Class 10 Sanskrit Subjective Questions 2024, Sanskrit Subjective Class 10, Karmveer Katha VVI Subjective Questions, Sanskrit Chapter 8





S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2024
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   
8. 📚 ENGLISH (अंग्रजी)

कक्षा दसवीं के संस्कृत के प्रश्न उत्तर PDF, क्लास 10th संस्कृत ऑब्जेक्टिव, Sanskrit class 10 Subjective Question Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *