ITI Paramedical Polytechnic

Polytechnic Physics vvi Question Set 3

Polytechnic Physics Important Question In Hindi


Physics Question For Polytechnic Entrance Exam, Polytechnic Ka vvi Question, Polytechnic Question Paper, Polytechnic Entrance Exam Question


1. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?

(A) प्रथम नियम

(B) द्वितीय नियम

(C) तृतीय नियम

(D) ये सभी


2. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?

(A) वेग

(B) आयतन

(C) विस्थापन

(D) बल


3. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?

(A) तरंगदैर्ध्य

(B) आवर्तकाल

(C) आवृत्ति

(D) समय


4. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?

(A) सेल्सियस

(B) जूल

(C) डेवी

(D) इनमें से कोई नहीं


5. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

(A) सेल्सियस

(B) डेवी

(C) जूल

(D) रामफोर्ड


6. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?

(A) श्यानता

(B) गुरुत्वीय त्वरण

(C) पृष्ट तनाव

(D) इनमें से कोई नहीं


7. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?

(A) मर्करी

(B) पेट्रोल

(C) स्वच्छ जल

(D) नमकीन जल


8. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?

(A) 450 वाट

(B) 600 वाट

(C) 734 वाट

(D) 746 वाट


9. बर्नोली प्रमेय आधारित है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण पर

(B) संवेग संरक्षण पर

(C) आवेश संरक्षण पर

(D) इनमें से कोई नहीं


10. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?

(A) घट जायेगा

(B) बढ़ जायेगा

(C) शून्य हो जायेगा

(D) अपरिवर्तित रहेगा


11. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?

(A) 65 डिग्री

(B) 95 डिग्री

(C) 98 डिग्री

(D) 99 डिग्री


12. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

(A) चांदी

(B) सोना

(C) तांबा

(D) एलुमिनियम


13. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?

(A) बेन्जीन

(B) जल

(C) स्वर्ण का टुकड़ा

(D) लोहे का टुकड़ा


14. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?

(A) भाप

(B) गर्म हवा

(C) सूर्य की किरणें

(D) ये सभी


15. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?

(A) ताँबा

(B) सीसा

(C) जल

(D) कांच


16. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

(A) चांदी

(B) तांबा

(C) सोना

(D) इनमें से कोई नहीं


17. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

(A) संवहन

(B) विकिरण

(C) चालन

(D) प्रकीर्णन


18. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?

(A) ईथर

(B) बेंजीन

(C) पारा

(D) पानी


19. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?

(A) वाष्पन

(B) गलन

(C) क्वथन

(D) इनमें से कोई नहीं


20. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) पिघलना

(D) इनमें से कोई नहीं


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *