ITI Paramedical Polytechnic

Polytechnic Physics Questions in Hindi Set 2

Polytechnic Important Question In Hindi


Polyechnic ka Question, Polytechnic Physics Question In Hindi, Paramedical Question in hindi, Paramedical Physics Question, ITI important Question, ITI ka vvi question, Paramedical ka vvi Question, BCEC Polytechnic Question


1. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?

(A) करेन्ट

(B) प्रतिरोध

(C) पावर

(D) वोल्टेज


2. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?

(A) ऊर्जा

(B) तापमान

(C) बल

(D) चाल


3. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?

(A) वेग

(B) संवेग

(C) द्रव्यमान

(D) कोणीय वेग


4. अदिश राशि है ?

(A) बल आघूर्ण

(B) ऊर्जा

(C) संवेग

(D) ये सभी


5. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?

(A) दाब

(B) ऊर्जा

(C) संवेग

(D) कार्य


6. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) कोणीय वेग

(D) त्वरण


7. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण

(B) बर्नोली प्रमेय

(C) संवेग संरक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं


8. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) गैलीलियो

(B) न्यूटन

(C) कॉपरनिकस

(D) इनमें से कोई नहीं


9. पास्कल इकाई है ?

(A) दाब की

(B) वर्षा की

(C) आर्द्रता की

(D) तापमान की


10. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?

(A) जल की बहाव

(B) जल की गहराई

(C) जल की मात्रा

(D) जल की शुद्धता


11. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?

(A) गीली मिट्टी

(B) प्लास्टिक

(C) रबड़

(D) स्टील


12. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?

(A) द्रव्यमान

(B) आवेगी बल

(C) गुरुत्वाकर्षण

(D) संवेग


13. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?

(A) 1/2

(B) 1/4

(C) 1/6

(D) 1/5


14. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण का नियम

(B) समकोण त्रिभुज का नियम

(C) प्लवन का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं


15. श्यानता की इकाई है ?

(A) प्वाइज

(B) प्वाइजुली

(C) पास्कल

(D) इनमें से कोई नहीं


16. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?

(A) घर्षण बल

(B) अभिकेन्द्रीय बल

(C) अपकेन्द्रीय बल

(D) इनमें से कोई नहीं


17. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?

(A) स्थितिज ऊर्जा

(B) गतिज ऊर्जा

(C) संचित ऊर्जा

(D) यांत्रिक ऊर्जा


18. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

(A) ऑक्सीकरण द्वारा

(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा

(C) आयनन द्वारा

(D) नाभिकीय संलयन द्वारा


19. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?

(A) दाब

(B) घनत्व

(C) ताप

(D) वेग


20. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?

(A) आयतन

(B) घनत्व

(C) द्रव्यमान

(D) भार


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *