Class 10 Science vvi Objective Question
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

class 10th biology vvi question 2021

1. जैव प्रक्रम VVI OBJECTIVE QUESTION

कक्षा -10

Biology (जीवविज्ञान)

1. जैव प्रक्रम 

class 10th biology vvi question 2021, class 10th bioogy vvi question, class 10th science vvi question 2021, matric science vvi question 2021, matric ka vvi question 2021, matric ka question, matric ka vvi objective

1. रूधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है ? 

(a) लसिका 

(b) प्लाज्मा 

(c) प्लेटलेट्स 

(d) इनमें से कोई नहीं 

2. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ? 

(a) कोशिका को 

(b) श्वसन अंग को 

(c) नेफ्रॉन को 

(d) रक्त चाप को 

3. लार किस ग्रंथि से निकलता है ? 

(a) एड्रीनल 

(b) पिट्यूटरी 

(c) लाला 

(d) इनमें से कोई नहीं 

4. पाचन कार्य सम्पन्न होता है : 

(a) लाला द्वारा 

(b) एड्रीनल द्वारा 

(c) पिट्यूटरी द्वारा 

(d) जठर द्वारा 

5. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (ATP) है : 

(a) ऊर्जा का वाहक 

(b) ऊर्जा का संग्राहक 

(c) ऊर्जा का सिक्का 

(d) इनमें सभी 

6. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ? 

(a) माइटोकॉण्ड्रिया

(b) ATP को  

(c) नेफ्रॉन को 

(d) अनॉक्सी श्वसन को

7. श्वसन के अंतिम उत्पादन है : 

(a) CO2 और H2O

(b) CO2 और ऊर्जा 

(c) H2O और ऊर्जा 

(d).CO2, H2O और ऊर्जा 

8. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है ? 

(a) ताँबा के यौगिक 

(b) लोहा के यौगिक 

(c) लवण के यौगिक 

(d) इनमें सभी 

9. मानव में वहन तंत्र के घटक है : 

(a) वृक्क                

(b) त्वचा 

(c) फेफड़ा               

(d) इनमें सभी 

10. हरित लवक. के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है ? 

(a) भूरे भाग में

(b) हरे भाग में 

(c) पीले भाग में 

(d) काले भाग में 

11. रक्त में उपस्थित प्लेटलेट्स के कारण होता है : 

(a) रक्त का बहाव

(b) रक्त में थक्का 

(c) रक्त की कमी 

(d) रक्त का संचय 

12. ग्रहणी भाग है : 

(a) मुखगुहा 

(b) अमाशय 

(c) छोटी आँत 

(d) बड़ी आँत 

13. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ? 

(a) पत्ती 

(b) हरित लवक 

(c) ग्राना 

(d) स्ट्रोमा 

14. कौन सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है ? 

(a) प्रकाश-संश्लेषण 

(b) वाष्पोत्सर्जन 

(c) श्वसन 

(d) चलन 

15. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ? 

(a) पारगम्य 

(b) अपारगम्य 

(c) अर्द्धपारगम्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

16. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है ? 

(a) शैवाल 

(b) कवक 

(c) जीवाणु 

(d) इनमें से कोई नहीं 

17. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है ?  

(a) अपघटन 

(b) प्रकाश-संश्लेषण 

(c) किण्वन 

(d) उत्सर्जन 

18. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्त्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?  

(a) अग्नाशय 

(b) पीयूष ग्रंथि 

(c) अंडाशय 

(d) वृषण 

19. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ? 

(a) जिब्बरेलिन 

(b) एड्रीनेलिन 

(c) इंसुलिन 

(d) थाइरॉक्सिनं 

20. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ? 

(a) वसा 

(b) प्रोटीन 

(c) ग्लूकोज 

(d) प्रकाश 

21. वह कौन-सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है ?

(a) श्वसन 

(b) पोषण 

(c) उत्सर्जन 

(d) उत्तेजनशीलता 

22. अधरनाल का सबसे लम्बा भाग है : 

(a) ग्रसनी 

(b) अमाशय 

(c) छोटी. आँत 

(d) ग्रासनली 

23. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है ?

(a) ADP 

(b) ATP 

(c) DTP 

(d) PDP 

24. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ? 

(a) शिरा 

(b) रंध्र 

(c) मध्यशिरा 

(d) इनमें से कोई नहीं 

25. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है : 

(a) फेफड़ों द्वारा 

(b) निलय द्वारा 

(c) अलिंदों द्वारा 

(d) इनमें सभी 

26. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ? 

(a) बैरोमीटर 

(b) मैनोमीटर 

(c) स्फाईग्नो-मीटर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

27. रक्त का कौन-सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है ? 

(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.) 

(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.) 

(c) प्लेट लैट्स 

(d) लसीका 

28. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है : 

(a) मंड को घोलने के लिए 

(b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए 

(c) पत्ती को मुलायम करने के लिए 

(d) इनमें से सभी के लिए 

29. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है : 

(a) 5X पर 

(b) 10X पर 

(c) 25X पर 

(d) 45X पर 

30. तिलचट्टा का श्वसन अंग है : 

(a) ट्रैकिया 

(b) गलफड़ा 

(c) त्वचा 

(d) फेफड़ा 

10th class science 2021, science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric science objective question 2021, bihar board class 10th science vvi question, class 10th science vvi subjective question 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *