4. अनुवांशिकता एवं जैव विकास VVI OBJECTIVE QUESTIONS
जीव विज्ञान (Biology)
कक्षा –10
4. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
class 10th science important question 2021, class 10 science important question 2010 ncert, class 10 bseb science important questions 2021, 10th science important questions 2021, bihar board class 10th science important question 2021, 10th science model paper 2021, class 10th science model paper 2021, क्लास 10th साइंस मॉडल पेपर
1. लैंगिक जनन के उपरांत संतानों में अलैंगिक जनन की अपेक्षा विभिन्नताएँ होंगी –
(a) कम
(b) अधिक
(c) एक समान
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ?
(a) मटर
(b) चना
(c) सेम
(d) इनमें से कोई नहीं
3. फ्रेडरिक मिशर ने न्यूक्लिक नाम किसे दिया ?
(a) नाभिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरस अम्ल
(c) HNO3
(d) HCl
4. किसने प्रमाण दिया कि जीन गुणसूत्र का भाग है –
(a) 1928 में ग्रिफिथ
(b) 1909 में जोहानसन
(c) 1902 में टी. बोवेरी एवं डब्ल्यू ० एस० सट्टन
(d) 1944 में मैकार्टी
5. प्रत्येक गुणसूत्र दो कुंडलित धागों का बना होता है जिसे कहते हैं –
(a) अर्धगुणसूत्र
(b) क्रोमोस्टैम
(c) गुणसूत्र बिन्दु
(d) इनमें से कोई नहीं
6. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है ?
(a) जीवाणु
(b) मकड़ी
(c) मछली
(d) चिम्पैंजी
7. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) विस्थापन
(d) अपचयन
8. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?
(a) Tt
(b) tT
(c) tt
(d) TT
9. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
(a) आँख का रंग
(b) चमड़ी का रंग
(c) शरीर का आकार
(d) बाल की प्रकृति
10. द्विसंकर क्रॉस के फलस्वरूप उत्पन्न पौधों का फीनोटोपिक अनुपात था –
(a) 3 : 1
(b) 9 : 3 : 3 : 1
(c) 1 : 1
(d) 1 : 2 : 1
11. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं
(a) XX
(b) XY
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. पुरुषों में लिंग गुणसूत्र होते हैं
(a) XX
(b) XY
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को कहते है –
(a) समजात अंग
(b) अवशेषी अंग
(c) समवृत्ति अंग
(d) इनमें से कोई नहीं
14. ‘जीन’ शब्द की प्रस्तावना किसने की थी ?
(a) वाटसन
(b) मेंडल
(c) वेंडेन
(d) इनमें से किसी ने नहीं है
15. कौन-सा वैज्ञानिक मेंडल के नियमों की पुनः खोज से सम्बन्धित है ?
(a) शर्मक
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d) लिनियस
16. गुणसूत्र बने होते हैं
(a) DNA के
(b) DNA तथा RNA के
(c) DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के
(d) इनमें से कोई नहीं
17. कोशिका में आनुवंशिक पदार्थ है –
(a) डी.एन.ए.
(b) गुणसूत्र
(c) जीन
(d) हरितलवक
18. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(a) जॉनसन
(b) लैमार्क
(c) मेंडल
(d) ग्रिफिथ
19. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
(a) साफ जल
(b) गन्दा जल
(c) मीठा जल
(d) इनमें से सभी
20. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(a) साफ जल
(b) गन्दा जल
(c) मीठा जल
(d) इनमें से सभी
21. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(a) खारा जल में
(b) शुद्ध जल में
(c) गन्दा जल में
(d) इनमें से कोई नहीं
22. समजात अंगों के उदाहरण हैं
(a) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(c) आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी
(d) उपरोक्त सभी
23. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
(a) चीन के विद्यार्थी
(b) चिम्पैंजी
(c) मकड़ी कड़ा
(d) जीवाणु
24. The origin of species’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) डार्विन
(b) ओपेरिन
(c) लेमार्क
(d) कोई नहीं
25. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं ? या, मानव शरीर के किसी कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते है ?
(a) 26
(b) 14
(c) 23
(d) 18
26. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है ?
(a) समजात अंग
(b) अवशेषी अंग
(c) समवृति अंग
(d) कोई नहीं
27. मेंडल ने जनक पीढ़ी को किस Letter से सूचित किया :
(a) P से
(b) T से
(c) F से
(d) S से
28. किसी भी प्रजाति विशेषक के एक समष्टि या आबादी में स्थित समस्त जीन उस आबादी का कहलाता है :
(a) जीन विकास
(b) जीन कोश
(c) भ्रुण विकास
(d) भ्रुण कोश
29. जाति उद्भवन उन जीवों में होता है जिसमें :
(a) लैंगिक जनन होता है
(b) अलैंगिक जनन होता है
(c) स्व-परागण होता है
(d) इनमें सभी
30. DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन द्वारा किसी जीव के पूर्वजों की खोज कहलाता है :
(a) आण्विक व्युत्क्रमण
(b) आण्विक जातिवृत्त
(c) आण्विक विलोपन
(d) आण्विक संकलन
31. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ?
(a) मेंडल को
(b) डार्विन को
(c) अरस्तु को
(d) हैल्डेन को
32. किसके मतानुसार जीवों में प्रजनन के द्वारा अधिक-से अधिक संतान उत्पन्न करने की क्षमता होती है :
(a) डार्विन के द्वारा
(b) मेंडल के द्वारा
(c) हैल्डेन के द्वारा
(d) अरस्तु के द्वारा
33. DNA में कितने प्रकार के नाइट्रोजन क्षारक होते है ?
(a) दो प्रकार के
(b) तीन प्रकार के
(c) चार प्रकार के
(d) पाँच प्रकार के
34. The Origin of Species नामक पुस्तक के लेखक कौन है :
(a) डार्विन
(b) अरस्तु
(c) हैल्डेन
(d) मेंडल
35. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है :
(a) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
(b) जीनप्ररूप या जीपोटाइप
(c) आनुवंशिकी
(d) विभिन्नता
36. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है :
(a) जीवाश्मविज्ञान
(b) भ्रूणविज्ञान
(c) जीवविज्ञान
(d) आनुवंशिकी
37. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है :
(a) चिंपैंजी
(b) गोरिल्ला
(c) बंदर
(d) गिलहरी
38. पक्षी तथा तिलती के पंख हैं :
(a) समजात अंग
(b) असमजात अंग
(c) अवशेषी अंग
(d) इनमें कोई नहीं
39. अवशेषी अंग का उदाहरण है :
(a) कर्ण पल्लव की पेशियाँ
(b) पुच्छ कशेरूकाएँ
(c) निषेचक पटल
(d) इनमें सभी
40. ‘प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास’ के सिद्धांत की परिकल्पना किनके द्वारा की गई थी –
(a) डार्विन
(b) मेंडल
(c) जेम्स. वाटसन
(d) फ्रांसिस क्रिक
41. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है –
(a) होमो एरेक्टस
(b) होमो हैबिलिस
(c) होमो सेपियंस
(d) इनमें से कोई नहीं
42. मानव का उद्भव कहाँ हुआ था ?
(a) अमेरिका में
(b) अफ्रीका में
(c) इंडोनेशिया में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
43. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख किस प्रकार के अंग के उदाहरण हैं ?
(a) समरूप
(b) समजात
(c) समवृत
(d) जीवाश्म
44. ‘प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास’ इस सिद्धांत के जनक कौन थे ?
(a) लैमार्क
(b) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
(c) चार्ल्स मूर
(d) अल्फ्रेड मार्क
45. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) रोर्बट हूक
(c) जे. सी. बोस.
(d) ग्रेगर जॉन मेंडल
46. इनमें कौन सही है ?
(a) डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एटुनीन
(b) डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसीड
(c) डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एनेमिया
(d) डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एक्टिविटी
47. कान के निचले हिस्से को कहते है ?
(a) कणपालि
(b) कर्णरक्षक
(c) कर्णपोषी
(d) कर्णधार
48. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया :
(a) लामार्क
(b) डार्विन
(c) अरस्तु
(d) वाईसमान
49. विभिन्नताएँ कितने प्रकार की होती है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) आठ
50. किसी जीव की जीन संरचना उस जीव का कहलाता है :
(a) जीन प्ररूप
(b) जीनोटाइप
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) जेनेक्टिस
bihar board objective question 2021, 10th bihar board objective question 2021, 10th bihar board objective question 2021 math, matric objective question, matric objective question 2020, matric objective question math, matric objective question 2021, matric objective question hindi, matric objective question science