Class 10 Hindi Objective Question 2021
कक्षा-10
हिन्दी [ गोधुली ]
पद्य-खण्ड
Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question, 10th hindi objective question
12. मेरे बिना तुम प्रभु
1. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ के लेखक कौन है ?
(a) रेनर मारिया रिल्के
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) दिनकर
(d) अज्ञेय
2. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ ?
(a) 4 नवम्बर, 1873 को
(b) 4 जनवरी, 1874 को
(c) 4 दिसम्बर, 1875 को
(d) 4 फरवरी, 1876 को
3. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) कम्बोडिया
4. रेनर के पिताजी का क्या नाम था ?
(a) पीटर रिल्के
(b) जॉनसन रिल्के
(c) विलियम्स रिल्के
(d) जोसेफ रिल्के
5. रेनर के माताजी का क्या नाम था ?
(a) मरीयम
(b) मैरी
(c) सोफिया
(d) मारिया
6. भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या करता है ?
(a) प्रश्न
(b) सजदा
(c) प्रार्थना
(d) इनमें सभी
7. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन
(d) ग्रीक
8. रिल्के की कहानी-संग्रह है :
(a) लाइफ एण्ड सोंग्स
(b) टेल्स ऑफ आलमाइटी
(c) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(d) एडवेंट
9. रिल्के का कविता “मेरे बिना तुम प्रभु’ है :
(a) भावात्मक रहस्यवाद :
(b) भक्ति भावात्मक
(c) हास्यात्मक
(d) इनमें सभी
10. भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है ?
(a) जलपात्र
(b) सेवक
(c) भक्त
(d) अनुयायी
11. निर्वासित का अर्थ है :
(a) बेघर
(b) बिस्तर
(c) भागना
(d) मर जाना
12. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवाद (रूपांतर) किसने किया है ?
(a) रघुवीर सहाय
(b) धर्मवीर भारती
(c) प्रेमचंद
(d) डॉ. संपूर्णानंद
13. पाठ्यपुस्तक में संकलितं रिल्के की कविता किस भाव की है ?
(a) शृंगार
(b) वीर
(c) भक्ति
(d) अद्भुत
14. भगवान की कृपा दृष्टि कहाँ विश्राम करती थी ?
(a) कवि के भाल पर
(b) कवि के ओठों पर
(c) कवि के नयनों पर
(d) कवि के कपोलों पर
15. कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है ?
(a) फल
(b) दूध
(c) मिठाई
(d) मदिरा
16. कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व न रहेगा ?
(a) ईश्वर
(b) पर्वत
(c) प्रकृति
(d) हवा
17. कवि रिल्के के अनुसार ईश्वर को सर्वशक्तिमान के रूप में किसने प्रतिष्ठित किया है ?
(a) ईश्वर ने
(b) सृष्टि ने
(c) मनुष्य ने
(d) किसी ने नहीं
18. रिल्के की काव्य शैली कैसी है ?
(a) गीतात्मक
(b) प्रतीकात्मक
(c) भावात्मक
(d) कथात्मक
19. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है ?
(a) अंग्रेजी
(b) जर्मन
(c) रूसी
(d) फ्रांसीसी
20. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है ?
(a) जीवानानंद दास
(b) अनामिका
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रेनर मारिया रिल्के
21. कवि अपने को भगवान का मानता है :
(a) साथी
(b) पादुका
(c) वस्त्र
(d) भक्त
22. लबादा का अर्थ है :
(a) लाठी
(b) परिधान
(c) भक्ति
(d) समाज
23. रेनर मारिया की मृत्यु कब हुई थी :
(a) 1925 ई. में
(b) 1926 ई. में
(c) 1923 ई. में
(d) 1924 ई. में
24. भगवान का अस्तित्व समाप्त हो सकता है :
(a) मंदिर न होने पर
(b) भक्त न होने पर
(c) ग्रन्थ न होने पर
(d) मठ न होने पर
25. चरणों में छाले पड़ जाएँगे, वे ….. लहूलुहान !
(a) भटकेंगे
(b) तुम्हारे
(c) सूर्यास्त
(d) चट्टानों
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |