शहरीकरण एवं शहरी जीवन OBJECTIVE QUESTIONS
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
इतिहास (HISTORY)
6. शहरीकरण एवं शहरी जीवन
10th class social science 2021, social science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 social science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric social science objective question 2021
1. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?
(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(b) आक्रामक प्रवृत्ति
(c) रूढ़िवादी प्रवृति
(d) शोषणकारी प्रवृत्ति
2. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
(a) सीमित क्षेत्र (b) प्रभाव क्षेत्र
(c) विस्तृत क्षेत्र (d) सभी
3. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव सम्भव हुआ ?
(a) संपत्ति (b) ज्ञान
(c) शांति (d) बहुमूल्य धातु
4. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?
(a) जीवन-निर्वाह अर्थव्यवस्था
(b) मुद्राप्रधान अर्थव्यवस्था
(c) शिथिल अर्थव्यवस्था
(d) सभी
5. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
(a) ग्राम में (b) कस्बे में
(c) नगर में (d) महानगर में
6. 1810 से 1880 ई. तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ?
(a) 20 लाख (b) 30 लाख
(c) 40 लाख (d) 50 लाख
7. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
(a) 1850 ई. (b) 1855 ई०
(c) 1860 ई० (d) 1870 ई.
8. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
(a) उद्योगपति वर्ग
(b) पूँजीपति वर्ग
(c) श्रमिक वर्ग
(d) मध्यम वर्ग
9. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(a) श्रमिक वर्ग
(b) मध्यम वर्ग
(c) कृषक वर्ग
(d) सभी वर्ग
10. टेनेमेंट्स क्या था ?
(a) कामचलाऊ मकान
(b) महल
(c) पक्के मकान
(d) बड़े मकान
11. सबसे पहले भूमिगत रेल कहाँ बनी ?
(a) लंदन की पैडिंग्टन और फैरिंग्अन स्ट्रीट के बीच
(b) पेरिस में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) इनमें से कोई नहीं
12. सबसे पहली भूमिगत रेल कब बनी ?
(a) 1863 ई. में
(b) 1864 ई. में
(c) 1865 ई० में
(d) 1866 ई. में
13. गार्डन सिटी की अवधारणा किसने विकसित की थी ?
(a) एबेनेजर हावर्ड
(b) विलियम
(c) नेपोलियन तृतीय
(d) हॉसमन
14. खूनी रविवार किसे कहा जाता है ?
(a) 1887 ई. के नवम्बर माह के रविवार को
(b) 1888 ई. के रविवार को
(c) 1889 ई. के रविवार को
(d) इनमें से किसी को नहीं
15. सिटी ऑफ बाम्बे- इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्थापना कब हुई ?
(a) 1898 ई० (b) 1899 ई०
(c) 1995 ई० (d) 1892 ई.
16. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?
(a) सैनिक रखने के लिए
(b) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(c) अनाज रखने के लिए
(d) पूजा करने के लिए
bihar board class 10th social science vvi question, class 10th social science vvi subjective question 2020, class 10th social science vvi question 2021, class 10th social science vvi objective question, bseb 10th social science vvi question, class 10th social science important question 2021, class 10 social science important question 2021 ncert, class 10 bseb social science important questions 2021, 10th social science important questions 2021, bihar board class 10th social science important question 2021, 10th social science model paper 2021