पाठ्य-पुस्तक : किसलय
(भाग-3)
1. तू जिन्दा है तो…
non hindi class 10, non hindi class 10 2021, non hindi class 10 objective 2021, non hindi objective question class 10,class 10 in hindi book, ncert hindi book for class 10 solutions, class 10 hindi book, class 10 non hindi vvi question
1. ‘तू जिन्दा है तो……‘ किस विधा की रचना है ?
(A) कविता (B) कहानी
(C) निबन्ध (D) एकांकी
2. ‘तू जिन्दा है तो..‘ कविता में जीवन का कौन-सा दृश्य प्रस्तुत है ?
(A) गहरे जीवन राग का
(B) उत्साह का
(C) गहरे जीवन राग एवं उत्साह का
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘तू जिन्दा है तो…‘ कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन है ?
(A) निराशावादी (B) आशावादी
(C) प्रेरणावादी (D) साम्यवादी
4. ‘तू जिन्दा है तो‘ ……….. द्वारा रचित कविता है ? (2018 A)
(A) दिनकर (B) शंकर शैलेन्द्र
(C) हरिऔध (D) निराला
5. सुबह-शाम आकाश का रंग कैसा रहता है ?
(A) नीला (B) हरा
(C) लाल (D) कुछ नहीं
6. स्वराज्य का अर्थ है
(A) राज्य (B) आजादी
(C) परतंत्र (D) अपना राज्य
7. कवि मनुष्य को कैसा जीवन जीने की प्रेरणा देता है ?
(A) हौसले और उत्साह पूर्ण
(B) अतीत को याद कर
(C) मौत से डर-डर कर
(D) समय का सदुपयोग कर
8. तुम अपने सुकर्म से पृथ्वी पर …………… ला सकते हो।
(A) स्वर्ग (B) नरक
(C) चाँद (D) तारे
9. सुख-दुःख दोनों में एक समान रहने वाले आकाश को देखकर पृथ्वी………… हो जाती है।
(A) व्यथित (B) आनन्दित
(C) मूच्छित (D) कुछ नहीं
10. कैसा व्यक्ति जिन्दा माना जाता है ?
(A) निराशा रहित (B) घमंडी
(C) स्वाभिमानी (D) आलसी और अर्कमण्य
11. कवि शैलेन्द्र ‘तू जिन्दा है तो…..‘ कविता में देशवासियों को क्यों संगठित होने की बात करते हैं ?
(A) आजादी प्राप्ति के लिए
(B) जूलूस निकालने के लिए
(C) धरती को स्वर्ग जैसा सुंदर बनाने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |
hindi class 10 bhag 2 pdf download, varnika pdf download, varnika vvi objective question 2021, bhag pdf download, godhuli bhag 2 pdf download, class 10 pdf, matric 2021 ka question 2021, bihar board objective question, godhuli class 10, godhuli class 10 book download, godhuli book pdf download