पाठ्य-पुस्तक : किसलय
(भाग-3)
6. बिहारी के दोहे
non hindi ka objective, non hindi ka objective question, non hindi ka objective question 10th class, non hindi ka objective question 10, 10 non hindi objective question, class 10 hindi objective question
1. बिहारी ने ‘राधानागरि‘ किसे कहा है ?
(A) श्रीराम को (B) श्रीकृष्ण को
(C) मीरा को (D) राधा को
2. बिहारी किस काल के कवि हैं ?
(A) रीतिकाल (B) वीरगाथा काल
(C) आदिकाल (D). मध्यकाल
3. किसके दोहे गागर में सागर के समान हैं : .
(A) रहीम (B) बिहारी
(C) कबीर (D) सूरदास
4. नाम से बड़ा क्या होता है ?
(A) गुण (B) अवगुण
(C) दोनों (D) सभी गलत हैं
5. ‘मेरी भवबाधा हरौ राधा नागरि सोय‘ प्रस्तुत पंक्ति उद्धृत है-
(A) कबीर के दोहे से (B) बिहारी के दोहे से
(C) पीपल से . (D) झांसी की रानी से
6. ‘नर की अरू नल नीर की‘ गति एक जैसी क्यों है ?
(A) ‘न’ वर्ण की आवृत्ति है
(B) आदमी और जल जमीन से जुड़े हैं
(C) दोनों ही नीचे से होकर उपर उठते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
7. बाह्याडंबर …………….. है।
(A) ढोंग (B) व्यर्थ
(C) सद्गुण (D) दुर्गुण
8. सच्चा व्यक्ति कौन है ?
(A) जिसके मन में खोट होता है
(B) जो स्वार्थी होता है
(C) झूठा होता है
(D) जिसका हृदय पवित्र हो
9. मनुष्य …………. के पालन से श्रेष्ठ बनता है।
(A) नम्रता (B) उइंडता
(C) विवेकहीनता (D) इनमें से सभी
10. ‘बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ‘ काव्य पंक्ति है –
(A) बिहारी के दोहे’ से (B) ‘कर्मवीर’ से
(C) ‘पीपल’ से (D) सुदामा चरित से
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |
Class 10 hindi book, class 10 non hindi vvi question, class 10 non hindi vvi question 2021, non hindi vvi question 2021, non hindi ka objective, non hindi ka objective question, non hindi ka objective question 10th class, non hindi ka objective question 10, 10 non hindi objective question, class 10 hindi objective question