ITI ITI Important GK Latest Updates

Bihar iti gk question 2021

इतिहास (History)

Most Important Questions for ITI Entrance 2021

Set-3


iti entrance exam vvi question 2021, bihar iti question bank 2021, Bihar ITI Question Bank PDF Download, Bihar iti question 2021, Bihar ITI Question Bank 2021 PDF, bihar iti question bank pdf download, Bihar ITI Model Paper 2021 pdf, Bihar ITI Question Bank 2021, iti ka question bank, bihar iti gk question 2021


1. 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य था –

(A) भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना 

(B) भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना 

(C) राष्ट्रीय समाचार-पत्रों पर सेन्सर लागू करना 

(D) भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य सम्बन्धों को सुधारना 





2. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र-उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था –

(A) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी 

(B) कच्चे माल की अनुपलब्धता 

(C) ब्रिटेन का निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तट कर 

(D) कारीगरों की अनुपलब्धता 


3. अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को 1947 में सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन था ? 

(A) जवाहरलाल नेहरू 

(B) राजेन्द्र प्रसाद 

(C) अबुल कलाम आजाद 

(D) जे.बी. कृपलानी 


4. जिसके ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है –

(A) भास 

(B) शूद्रक 

(C) विशाखदत्त 

(D) अश्वघोष


5. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है –

(A) दिव्यावदान 

(B) अर्थशास्त्र 

(C) इण्डिका 

(D) अशोक के शिलालेख 


6. तृतीय बौद्ध संगति कहाँ योजित हुई ?  

(A) वत्य 

(B) पाटलिपुत्र 

(C) कौशाम्बी 

(D) कश्मीर 


7. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया

(A) अजातशत्रु द्वारा 

(B) कालाशोक द्वारा 

(C) उदयिन द्वारा 

(D) कनिष्क द्वारा 





8. शोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है –

(A) संस्कृत 

(B) प्राकृत 

(C) पालि 

(D) हिन्दी 


9. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ? 

(A) अशोक 

(B) चन्द्रगुप्त 

(C) बिन्दुसार 

(D) कुणाल 


10. बंगाल 1905 ई. में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा विभाजि हुआ – 

(A) 1906 ई. में 

(B) 1916 ई० में 

(C) 1911 ई० में 

(D) 1909 ई० में 


11. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब में गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था –

(A) लॉर्ड कारमाइकल                           

(B) सर रेजिनाल्ड क्रैडॉक 

(C) लॉर्ड हार्डिज                                   

(D) विलियम बेंटिक 


12. मृतसर के जालियाँवाला बाग में भीड़ का दमन हुआ –

(A) 1 जून, 1918 

(B) 13 अप्रैल, 1919 

(C) 14 अप्रैल, 1920 

(D) 6 जुलाई, 1921


13. लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की असफलता इनकी छत्रछाया में हुआ –

(A) इमरसन-गांधी समझौता 

(B) हैले-गांधी समझौता 

(C) इर्विन-गांधी समझौता 

(D) गांधी-साइमन समझौता


14. सन् 1932 में निम्नलिखित में से क आदेश पारित करके अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को गैरकानूनी करार दे दिया गया था। यह आदेश है –

(A) गैर कानूनी संघ अध्यादेश 

(B) शांति कानून का उल्लंघन 

(C) कार्यपालक अधिकार अध्यादेश 

(D) वायसराय का विशेष आदेश 


15. स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे –

(A) रेवरण्ड थॉमस मूर 

(B) ए. ओ. ह्यूम 

(C) रेवरण्ड चार्ली एनड्यूज 

(D) विलियम वावेल 





16. प्रथम भारतीय जिन्होंने स्वाधीन भारत में गवर्नर जनरल का पदभार ग्रहण किया, थे –

(A) जमनालाल बजाज 

(B) सी. राजगोपालाचारी 

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(D) एम. ए. अंसारी 


17. इलाहाबाद में सम्पन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक (अप्रैल-मई, 1947) में निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रूख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए। वे थे –

(A) सुभाषचन्द्र बोस 

(B) सरोजिनी नायडू 

(C) मौलाना आजाद 

(D) जवाहरलाल नेहरू 


18. महात्मा गांधी का मानना था कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भागीदारी का मतलब निम्नलिखित सिद्धान्त का उल्लंघन होगा –

(A) न्याय 

(B) समानता 

(C) समाजवाद 

(D) अहिंसा 


19. सन् 1935 के विधेयक के तहत गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थेजिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार कानून 1935 निर्मित हुआ –

(A) लॉर्ड लिनलिथगो 

(B) जेम्स मैक्डोनाल्ड 

(C) विस्टन चर्चिल 

(D) क्लीमेंट एटली 


20. मेजस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ? 

(A) चार 

(B) पाँच 

(C) छह 

(D) सात 


21. सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है –

(A) महाभारत में 

(B) अंगुत्तर निकाय में 

(C) छान्दोग्य उपनिषद् में 

(D) संयुक्त निकाय में 


22. अर्थशास्त्र के अनुसार सीताभूमि का अभिप्राय है –

(A) न जोती जानेवाली अनुपयोगी भूमि 

(B) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि 

(C) जनजातियों द्वारा जोती जानेवाली भूमि 

(D) सरकारी भूमि 


23. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबन्धन प्रणाली का पता चलता है –

(A) धौलावीरा में 

(B) लोथल में

(C) कालीबंगन में 

(D) आलमगीरपुर में 


24. “जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।वरूनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा

(A) इल्तुतमिश 

(B) बलबन 

(C) अलाउद्दीन खिलजी 

(D) मुहम्मद तुलगक 


25. मुगल प्रशासन में मदद-ए-माशइंगित करता है –

(A) चुंगीकर 

(B) विद्वानों को दी जानेवाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि 

(C) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन 

(D) बुवाई कर 


26. “दास्तान ए-अमीर हम्जाका चित्रांकन किसके द्वारा किया गया

(A) अब्दुस समद 

(B) मंसूर 

(C) मीर सैय्यद अली 

(D) अबुल हसन 





27. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था –

(A) चौधरी                       

(B) रावत 

(C) मलिक                       

(D) पटवारी 


28. 1906 में मिन्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की –

(A) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग 

(B) संयुक्त निर्वाचक वर्ग 

(C) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए 

(D) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए


29. नारिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्तत: स्वीकार किया गया –

(A) 1833 में 

(B) 1853 में 

(C) 1858 में 

(D) 1882 में 


30. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई –

(A) 1816 ई० में 

(B) 1820 ई० में 

(C) 1828 ई० में 

(D) 1830 ई० में 


iti history vvi question, iti history important question, iti previous year question paper in hindi pdf, Bihar ITI Syllabus 2021 PDF Download, ITI Syllabus Bihar, Bihar ITI Syllabus 2021 PDF Download in Hindi, Bihar ITI exam date 2021, Bihar ITI exam date 2021 New update, NCVT ITI Exam Date 2021 Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *