Bihar Board Result 2021, BSEB 12th Result 2021 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कई मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार को समाप्त हो गया l पूरे बिहार में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे l सभी केंद्रों पर 15 मार्च को मूल्यांकन कार्य समाप्त होना था, लेकिन दो दिन मूल्यांकन कार्य बाधित होने से कई केंद्रों पर दो दिन का अतिरिक्त समय मूल्यांकन कार्य में लगा l Bihar Board 12th Result 2021
अधिकांश विषय का की कॉपियों जांची जा चुकी है l हालांकि अभी भी अंग्रेजी और हिंदी के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है l विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने कहा कि कुल मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में तीन से चार दिनों का समय लग सकता है l 19-20 मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त होने की संभावना है l
इससे कयास लगाया जा रहा है कि इंटर रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा l सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगाl बता दें कि बीते साल (2020) में परीक्षा 13 फरवरी को खत्म हो गई थी और रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था l Bihar Board 12th Result 2021
कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी l इस बार उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है l बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी l बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा l बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का भी मूल्यांकन कार्य जारी है l मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की संभावना है l
bihar board result 2021, bihar board result, bihar board 12th result 2021, bseb 12th result 2021, bihar board inter result 2021, inter ka result kab aayega, bihar board 12th result 2021 date, 12th result 2021 bihar board, bseb 12th result 2021