Paramedical

paramedical vvi question 2022, Bihar paramedical questions, bihar paramedical vvi question, bihar paramedical question paper pdf, bihar paramedical questions, paramedical question paper 2022, पैरामेडिकल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf


3. पादप प्रजनन और आनुवंशिकी


1. मेंडल ने सफेद पुष्प वाले अप्रभावी मटर के पौधे का शुद्ध ‘लाल पुष्प वाले प्रभावी पौधे के साथ संकरण कराया तो प्रथम पीढ़ी में होंगे –

(a) 50% सफेद पुष्प व 50% लाल पुष्प वाले पौधे 

(b) सभी लाल पुष्प वाले पौधे 

(c) 75% लाल व 25% सफेद पुष्प वाले पौधे 

(d) सभी सफेद पुष्प वाले पौधे

Correct Answer
(b) सभी लाल पुष्प वाले पौधे


2. RR (लाल) तथा ww (सफेद) के संकरण से उत्पन्न संतति गुलाबी (RW) है यह R जीन किस प्रकार का होना सिद्ध करता है ? 

(a) संकर

(b) अप्रभावी 

(c) अपूर्ण प्रभावी 

(d) उत्परिवर्ती

Correct Answer
(c) अपूर्ण प्रभावी


3. मेण्डल ने मटर के पौधे का चयन किया क्योंकि 

(a) वे सस्ते है 

(b) उनमें सात जोड़े विपरीत लक्षण उपस्थित है 

(c) वे आसानी से मिल जाते है 

(d) वे आर्थिक महत्व के है 

Correct Answer
(b) उनमें सात जोड़े विपरीत लक्षण उपस्थित है


4. मेण्डल के नियम का अपवाद है 

(a) स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम 

(b) पृथक्करण का नियम 

(c) प्रभाविता का नियम 

(d) सहलग्नता

Correct Answer
(d) सहलग्नता


5. द्विसंकर क्रॉस का अनुपात व्यक्त होता है 

(a) 3 : 1 

(b) 9 : 3 : 3 : 1 

(c) 9:7 

(d) 15:1 

Correct Answer
(b) 9 : 3 : 3 : 1


6. जीन की आधुनिक परिकल्पना के अनुसार यह –

(a) DNA का खण्ड है जिसमें विनिमय की क्षमता होती है 

(b) DNA की कार्यात्मक इकाई है 

(c) DNA का खण्ड है 

(d) गुणसूत्र का खण्ड है 

Correct Answer
(b) DNA की कार्यात्मक इकाई है


7. एक जीन-एक एन्जाइम सिद्धान्त प्रतिपादित किया –

(a) बीडल एवं टेटम ने 

(b) एवेरी एवं मैकार्टी ने 

(c) वाटसन एवं क्रिक ने 

(d) फोर्ड एवं टीजो ने 

Correct Answer
(a) बीडल एवं टेटम ने


8. जीन की कार्यात्मक इकाई जो एक विशिष्ट पॉलीपेप्टाइड का संश्लेषण करती है –

(a) रिकॉन 

(b) क्लोन 

(c) कोडोन 

(d) सिस्ट्रॉन

Correct Answer
(d) सिस्ट्रॉन


9. रासायनिक दृष्टि से जीन होते हैं –

(a) पॉलीन्यूक्लिओटाइड्स 

(b) हिस्टोन 

(c) लाइपोप्रोटीन 

(d) हाइड्रोकार्बन 

Correct Answer
(a) पॉलीन्यूक्लिओटाइड्स


10. मक्का जिसमें 10 जोड़े गुणसूत्र है, में सहलग्न समूह होंगे। 

(a) 5 

(b) 10 

(c) 15 

(d) 20 

Correct Answer
(b) 10


11. 1900 AD में तीन वैज्ञानिकों ने पृथक रूप से मेण्डल के सिद्धान्तों की खोज की वे हैं । 

(a) डी वीज, कोरेन्स, शरमाक 

(b) सटन, मोर्गन, वीज 

(c) एवेरी, मेकलिओड, मैकार्टी 

(d) बेटसन, पुनेट एवं व्रीज 

Correct Answer
(a) डी वीज, कोरेन्स, शरमाक


12. मेण्डल के एकसंकर क्रॉस का जीनोटिपिक अनुपात होता है 

(a) 1 : 3 

(b) 3 : 1 

(c) 1:2:1 

(d) 1 : 1 : 1 : 1

Correct Answer
(c) 1:2:1


13. आनुवंशिकता एवं विभिन्नताओं से संबन्धित विज्ञान की शाखा कहलाती है  –

(a) भूवानस्पतिकी 

(b) सेरीकल्चर 

(c) आनुवंशिकी 

(d) कोशिका विज्ञान

Correct Answer
(c) आनुवंशिकी


14. जब पौधा होमोजाइगस या हेटरोजाइगस हो तो प्रयुक्त होने वाला क्रॉस होता है 

(a) टेस्ट क्रॉस 

(b) रेसीप्रोकल क्रॉस 

(c) मोनोहाइब्रिड क्रॉस 

(d) डाइहाइब्रिड क्रॉस

Correct Answer
(a) टेस्ट क्रॉस


15. यदि किसी जीव की कोशिकाएँ दो जोड़े लक्षणों के लिए विषमयुग्मजी हैं अर्थात् Aa तथा Bb में मिओसिस होता है, तो उत्पन्न होने वाले युग्मक का जीनोटाइप होगा। 

(a) Aa तथा Bb 

(b) AB, aB, Ab, ab 

(c) aB तथा Ab 

(d) Ab तथा ab 

Correct Answer
(b) AB, aB, Ab, ab


16. एक जीव जिसमें दो समरूप युग्मविकल्पी हैं एक दिए हुए ट्रेट के लिए कैसे होगें ? 

(a) समयुग्मजी 

(b)विसंयोजनी 

(c) प्रभावी 

(d) उभयलिंगी

Correct Answer
(a) समयुग्मजी


17. एक F संकर और अप्रभावी जनक के मध्य क्रॉस से प्राप्त अनुपात है 

(a) 3:1 

(b) 1 : 1 

(c) 2:1 

(d) 4 : 1 

Correct Answer
(b) 1 : 1


18. मेण्डल द्वारा लिए गए सात विपरीत लक्षण कितने गुणसूत्रों पर उपस्थित थे ? 

(a) 4 

(b) 5 

(c) 7 

(d) 14 

Correct Answer
(a) 4


19. यदि DNA स्ट्रेण्ड के न्यूक्लिओटाइडों का क्रम ATTGCC हो तो mRNA में न्यूक्लिओटाइडों का क्रम होगा –

(a) ATTGCA 

(b) ATCGCC 

(c) UGGACC

(d) UAACGG

Correct Answer
(d) UAACGG


20. जीन विनिमय की अवस्था किसमें पाई जाती है ? 

(a) लेप्टोटीन में 

(b) पैकीटीन में 

(c) पश्चावस्था में 

(d) डाइकाइनेसिस में

Correct Answer
(b) पैकीटीन में


21. मिराबिलिस जलापा के समयुग्मजी लाल एवं सफेद पुष्प वाले पादपों में जब संकरण कराया जाता है, तो F पीढ़ी में सभी पादप गुलाबी पुष्प वाले होते हैं। F पीढ़ी के पादपों में स्वनिषेचन से F, पीढ़ी में लाल, गुलाबी तथा सफेद पुष्प वाले पौधों का अनुपात होगा –

(a) 1: 1:1:1 

(b) 1 : 2 : 1 

(c) 2 : 1 

(d) 3 : 2 : 1 

Correct Answer
(b) 1 : 2 : 1


22. DNA का एक खण्ड जो अपनी स्थिति बदल सकता है –

(a) सिस्ट्रॉन 

(b) म्यूटोन 

(c) रिकॉन 

(d) ट्राँसपोसोन

Correct Answer
(d) ट्राँसपोसोन


23. जीनोटाइप AABbCc वाला पौधा कितने प्रकार के युग्मक उत्पन्न करेगा ? 

(a) दो 

(b) चार 

(c) छ: 

(d) आठ 

Correct Answer
(b) चार


24. ऑक्सोट्रॉफ है –

(a) पौधा जो सूर्य के प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए उदीप्त होता है 

(b) पौधा जो स्वयं कार्बोहाइड्रेट निर्मित करता है 

(c) उत्परिवर्ती जो एक या अधिक आवश्यक यौगिक बनाने की क्षमता खो देता है 

(d) जीवधारी जो भोजन के लिए दूसरे जीव पर निर्भर करता है

Correct Answer
(c)


25. बारबरा मैकक्लिन्टॉक प्रसिद्ध है –

(a) मक्का में जम्पिंग जीन की खोज के लिए 

(b) मक्का में उत्परिवर्तन के लिए 

(c) गेहूँ में जम्पिंग जीन की खोज के लिए 

(d) चावल में उत्परिवर्तन के लिए 

Correct Answer
(a)


26. प्रथम पौधा जिसमें लिंग निर्धारण का गुणसूत्रीय आधार ज्ञात किया गया है –

(a) मेलेन्ड्रियम 

(b) रयूमेक्स 

(c) स्फीरोकार्पस 

(d) कॉक्सीनिया

Correct Answer
(a) मेलेन्ड्रियम


27. प्लीओट्रॉपिक लक्षण जीन का वह गुण प्रदर्शित करता है जिसे कहते हैं –

(a) अप्रभावी जीन पर प्रभावी होना 

(b) एक से अधिक रूप प्रदर्शित करना 

(c) एक से अधिक फीनोटिपिक अभिव्यक्तियाँ प्रस्तुत करना 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Correct Answer
(c)


28. 1959 में कृत्रिम DNA के संश्लेषण के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था –

(a) कोरेनबर्ग को 

(b) ओकोआ को 

(c) मेथाई को 

(d) नीरेनबर्ग को

Correct Answer
(a) कोरेनबर्ग को


29. एक बहुगुणित जाति जिसमें एक ही जाति के जीनोम होते हैं, कहलाती है –

(a) स्वबहुगुणित (Autopolyploid) 

(b) परबहुगुणित (Allopolyploid) 

(c) उभय द्विगुणित (Amphidiploid) 

(d) विषम गुणित (Aneuoploid)

Correct Answer
(a) स्वबहुगुणित (Autopolyploid)


30. डी व्रीज के उत्परिवर्तन वाद के लिए प्रसिद्ध पौधा है –

(a) ट्रिटिकम वल्गेयर 

(b) ओइनोथेरा लेमार्कियाना 

(c) पाइसम सटाइवम 

(d) प्राइमुला साइनेन्सिस

Correct Answer
(b) ओइनोथेरा लेमार्कियाना


31. पॉलीप्लॉइडी को प्रेरित कर सकते हैं 

(a) IAA द्वारा

(b) काइनेटिन द्वारा 

(c) GA द्वारा 

(d) कोल्चिसीन द्वारा

Correct Answer
(d) कोल्चिसीन द्वारा


32. लाइगेज नामक एन्जाइम का कार्य है –

(a) DNA को छोटे टुकड़ों में तोड़ना 

(b) DNA के टुकड़ों को जोड़ने के लिए 

(c) विप्राकृतिकरण (denaturation) के लिए 

(d) DNA के रज्जुओं को अलग करने के लिए 

Correct Answer
(b) DNA के टुकड़ों को जोड़ने के लिए


33. मेण्डल अपने प्रयोगों में सहलग्नता को नहीं पहचान सके क्योकि –

(a) अनेक गुणसूत्रों को देखना था 

(b) उनके द्वारा लिये गये लक्षण भिन्न-भिन्न गुणसूत्रों पर स्थित थे 

(c) उनके पास शक्तिशाली सूक्ष्मदर्शी नहीं था 

(d) उन्होंने केवल शुद्ध पौधों का अध्ययन किया 

Correct Answer
(b)


34. कोशिका की खोज की गई 

(a) रॉबर्ट ब्राउन द्वारा 

(b) रॉबर्ट हुक द्वारा  

(c) डार्विन द्वारा 

(d) पुरकिंजे द्वारा 

Correct Answer
(b) रॉबर्ट हुक द्वारा


35. प्राकैरियोटिक कोशिकाओं में कौन-सा कोशिकांग अनुपस्थित होता है ? 

(a) केन्द्रक कला 

(b) केन्द्रिका 

(c) माइटोकॉण्ड्रिया 

(d) ये सभी 

Correct Answer
(d) ये सभी


36. कोशिका सिद्धान्त किसने प्रस्तावित किया था ? 

(a) श्लाइडेन एवं श्वान ने 

(b) वाटसन तथा क्रिक ने 

(c) डार्विन तथा वैलेस ने 

(d) मेण्डल ने 

Correct Answer
(a) श्लाइडेन एवं श्वान ने


37. कौन-सा कोशिकांग इकाई झिल्ली रहित होता है ? 

(a) लयनकाय 

(b) केन्द्रक 

(c) राइबोसोम 

(d) हरित लवक

Correct Answer
(c) राइबोसोम


38. रिक्तिका के चारों ओर पाई जाने वाली कला कहलाती है –

(a) प्लाज्मालेमा 

(b) टोनोप्लास्ट 

(c) कोशिका भित्ति 

(d) कोशिका झिल्ली

Correct Answer
(b) टोनोप्लास्ट


39. प्रोटीन के संश्लेषण का स्थल है –

(a) परऑक्सिसोम 

(b) लाइसोसोम 

(c) स्फीरोसोम 

(d) राइबोसोम

Correct Answer
(d) राइबोसोम


40. लाइसोसोम में बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं 

(a) जल अपघटनी एन्जाइम 

(b) लाइपोप्रोटीन 

(c) पॉलीराइबोसोम 

(d) DNA पॉलीमरेस

Correct Answer
(a) जल अपघटनी एन्जाइम


Paramedical question paper 2022 pdf download, bihar paramedical entrance exam book pdf, paramedical previous year question paper pdf

S.N PARAMEDICAL (PM & PMM) ENTRANCE EXAM 2021
1. 📓 सामान्य विज्ञान  ( General Science )
2. 📕  सामान्य ज्ञान ( G.K )
3. 📗 हिन्दी ( HINDI )
4. 📙 अंग्रेजी ( ENGLISH )
5. 📒  गणित ( MATH )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *