ITI ITI Important Gs Paramedical Polytechnic

Bihar Polytechnic Exam Important Question 2020

Polytechnic Entrance Exam Vvi Important Question 2020

यह प्रश्न पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है l इसलिए आपलोग इस सभी क्वेश्चन को अच्छे से एक बार जरुर तैयारी कर ले l 

Polytechnic Exam Important Question : Bihar Polytechnic, Up Polytechnic, Delhi Polytechnic, jharkhand Polytechnic, Polytechnic Mock Test


सामान्य विज्ञान : रसायनशास्त्र (Chemistry)

(आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक एवं पैरामेडिकल)


1. 6.022×103 अणुओं, परमाणुओं या यनों के समूह को कहते हैं।

(a) मोल                      

(b) amu 

(c) एवोग्राम                  

(d) परमाणु-द्रव्यमान


2. सिल्वर का परमाणु द्रव्यमान 107.87 है। 215.74 ग्राम सिल्वर में मोलों की संख्या होगी –

(a) 3                               

(b) 6.022 x 1023 

(c) 2                           

(d) कोई नहीं 


3. 1 मोल NaCl बराबर होता है –

(a) 5.85 ग्राम: NaCl 

(b) 23 ग्राम NaCl 

(c) 58.5 ग्राम NaCl 

(d) 35.5 ग्राम Nacl 

(परमाणु-द्रव्यमान : Na = 23, Cl = 35.5) 


4. 10 ग्राम कैल्सियम में कैल्सियम के ग्राम-परमाणु की संख्या होगी – 

(a) 0.1                        (b) 0.15 

(c) 0.2                        (d) 0.25 


5. 58.5 ग्राम NaCl बराबर होता है – 

(a) 1 ग्राम-मोल 

(b) 2 ग्राम-मोल 

(c) 1.5 ग्राम-मोल 

(d) 2.5 ग्राम-मोल 


6. यदि लोहे का परमाणु-द्रव्यमान 55.85 amu हो, तो लोहे के 5.585 ग्राम में उपस्थित परमाणुओं की संख्या होगी –

(a) 6.022 x 1022 

(b) 6.022 x 1023 

(c) 6.022 x 10-23 

(d) 6.022 x 1024


7. एवोगाड़ो-संख्या का मान होता है –

(a) 0.6022 x 1022 

(b) 6.022X 1023

(c) 6.022 x 1022 

(d) 60.022 x 1023


8. NaCl के 5.85 ग्राम में उसके मोलों की संख्या है –

(a) 1/10 मोल                      (b) 1/5 मोल 

(c) ½ मोल                          (d) 1 मोल 


9.सल्फर डाइऑक्साइड के एक मोल में –

(a) सल्फर डाइऑक्साइड परमाणुओं की एवोगाड्रो-संख्या होती है 

(b) अणुओं की वही संख्या होती है जितनी हाइड्रोजन के 1 ग्राम में 

(c) अणुओं की वही संख्या होती है जितनी ऑक्सीजन के 16 ग्राम में 

(d) सल्फर डाइऑक्साइड के 6.022 x 1023 अणु होते हैं 


10. सा. ता. दा. पर 44.8 लिटर C02 में मोलों की संख्या है-

(a) 2                           (b) 6.022 x 1023 

(c) 1                            (d) 3 


11. H2SO4 का आणविक द्रव्यमान 98 amu है। H2SO4 के एक अणु का द्रव्यमान ग्राम में होगा –

(a) 162.17x 10-24

(b) 162.7x 10-22 

(c) 162.7X 10-23 

(d) 162.7 x 10-21


12. परमाणु-द्रव्यमान की इकाई है –

(a) ग्राम                (b) ग्राम-परमाणु 

(c) एवोग्राम            (d) amu 


13. आजकल सापेक्ष परमाणु-द्रव्यमान का मानक है –

(a) H                        (b) O

(c) C-12                   (d) C-14 


14. किसी तत्त्व का ग्राम में व्यक्त परमाणु-द्रव्यमान कहलाता है –

(a) ग्राम-अणु 

(b) ग्राम-परमाणु 

(c) आणविक द्रव्यमान 

(d) इनमें से कोई नहीं 


15. वह सेल जिसमें विद्युत-धारा का उत्पादन रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप होता है, कहलाता है – 

(a) विद्युत रासायनिक सेल 

(b) वैद्युत अपघटन सेल 

(c) सांद्रण सेल 

(d) इनमें से कोई नहीं


16. किसी वैद्युत अपघट्य से होकर विद्युत प्रवाह किसके गमन के कारण होता है

(a) इलेक्ट्रॉनों के 

(b) आयनों के 

(c) प्रोटॉनों के 

(d) परमाणुओं के 


17. वैद्युत अपघटन में अवकरण होता है-

(a) ऐनोड पर 

(b) कैथोड 

(c) कैथोड और ऐनोड दोनों पर 

(d) किसी पर नहीं 


18. एक मोल बंधनों को तोड़ने के लिए आवश्यक ऊर्जा को कहते हैं। 

(a) गठन की ऊष्मा

(b) दहन की ऊष्मा 

(c) बंधन-ऊर्जा 

(d) कैलोरी-मान 


19. वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है – 

(a) ऐनोड पर 

(b) कैथोड पर 

(c) कैथोड एवं ऐनोड दोनों पर 

(d) किसी पर नहीं 


20. जस्तीकृत लोहा वह है जिसकी बाहरी सतह पर एक पतली तह चढ़ी रहती है –

(a) क्रोमियम की 

(b) जस्ता की

(c) ऐलुमिनियम की 

(d) निकेल की 


 LGR Study Official App Download
 ITI Mobile App Download
 Polytechnic Mobile App Download
 Paramedical Mobile App Download

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *