Bihar ITI entrance Previous Year Questions 2024, BIHAR ITICAT 2024 Previous Year Questions, ITI VVI Questions, Bihar ITI VVI Questions, Bihar ITI PYQ
BIHAR ITICAT 2024 Previous Year Questions 2024
ITI GK Questions 2025
1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 सितंबर
(B) 8 मार्च
(C) 15 मार्च
(D) 8 अक्टूबर
2. किस सिख गुरु ने अमृतसर शहर बसाया ?
(A) गुरु अमरदास
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन
(D) गुरु नानक
3. वंदे मातरम पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(A) अरविन्द घोष
(B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) स्वामी सहजानंद सरस्वती
4. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
5. आगरा का किला किसने बनवाया था ?
(A) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(D) अकबर
6. जेबी (पॉकेट) वीटो का प्रयोग सबसे पहले कौन किया था ?
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) के. आर. नारायणन
(D) जाकिर हुसैन
7. मुण्डा विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1895-1900 ई.
(B) 1800-1905
(C) 1857-1900 ई.
(D) 1895-1912 ई.
8. सबसे अधिक बार बजट किस वित्त मंत्री ने पेश किया ?
(A) अरुण जेटली
(B) मोरारजी देसाई
(C) पी. चिदंबरम
(D) प्रणव मुखर्जी
9. गारो पहाड़ियाँ किस राज्य में है ?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) असम
10. Impossible is nothing किसका Tagline है ?
(A) एडिडास
(B) नाइक
(C) प्यूमा
(D) रिबॉक
11. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
(A) गेहूँ
(B) बाजरा
(C) कपास
(D) जूट
12. कोसी नदी का उद्गम स्थल हैं –
(A) छोटानागपुर पठार
(B) अन्नपूर्णा श्रेणी
(C) महाभारत श्रेणी
(D) गोसाईंथान की चोटी
13. किस राज्य में लोकसभा की सीटों की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
14. RBI का वर्तमान गवर्नर कौन है ?
(A) डॉ. वाई.वी. रेड्डी
(B) डॉ. उर्जित पटेल
(C) डॉ. रघुराम राजन
(D) शक्तिकांत दास
15. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(A) के. आर. नारायणन
(B) जाकिर हुसैन
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) वी.वी. गिरी
16. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
17. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
(A) 24
(B) 22
(C) 20
(D) 18
18. राष्ट्रीय रोजगार कार्यक्रम ‘मनरेगा’ का आरंभ कब हुआ ?
(A) 2009
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2008
19. ‘आयुष्मान भारत योजना’ का आरंभ कब हुआ ?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2020
(D) 2021
20. ग्रे क्रांति से संबंधित है –
(A) उर्वरक उत्पादन
(B) चमड़ा उत्पादन
(C) मत्स्य पालन
(D) पेट्रोलियम
21. फतेहपुर सीकरी किस शहर के पास है ?
(A) गोरखपुर
(B) आगरा
(C) ग्वालियर
(D) प्रयागराज
22. बिहार का कौन-सा जिला सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) पटना
(B) किशनगंज
(C) भागलपुर
(D) गया
23. बिहार से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुनकर आते हैं ?
(A) 92
(C) 40
(B) 43
(D) 16
24. भारत में वित्तीय आपातकाल कितनी बार लगाया गया है ?
(A) 2 बार
(B) 3 बार
(C) 8 बार
(D) कभी नहीं
25. ‘गीत गोविंद’ के लेखक कौन हैं ?
(A) चाणक्य
(C) कबीर
(B) जयदेव
(D) तुलसीदास
26. भारत में कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा चुका है ?
(A) 3 बार
(B) 2 बार
(C) कभी नहीं
(D) 4 बार
27. कोलंबिया की राजधानी कहाँ है ?
(A) बोगोटा
(B) लीमा
(C) काराकस
(D) ब्यूनस आयर्स
28. काजू का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
29. बराक नदी किस राज्य में बहती है ?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) सभी
30. ताइवान का पुराना नाम क्या है ?
(A)निप्पन
(B) हॉलैंड
(C) फारमोसा
(D) स्याम
31. दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
32. कांतिरवा स्टेडियम कहाँ है ?
(A) कर्नाटक
(B) चेन्नई
(C) विशाखापत्तनम
(D) मुंबई
33. सरयू नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) अयोध्या
(D) गुवाहाटी
(C) लखनऊ
34. स्टील सिटी ऑफ इंडिया किसे कहते हैं ?
(A) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(B) रायपुर
(D) भिलाई
35. एशिया में सबसे पहले बिजली किस शहर में आई है ?
(A) बेंगलुरु
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
36. 2024 में किसे भारत रत्न नहीं मिला है ?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) पी. वी. नरसिम्हा राव
(D) लता मंगेशकर
37. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार सर्वप्रथम किस भारतीय को दिया गया ?
(A) विनोबा भावे
(B) मदर टेरेसा
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) किरण बेदी
38. जैन धर्म की प्रमुख पुस्तक ‘कल्पसूत्र’ किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) प्राकृत
(B) मागधी
(C) संस्कृत
(D) अर्द्धमागधी
39. ‘इवनिंग स्टार’ किस ग्रह को कहा जाता है ?
(A) शुक्र
(B) शनि
(C) अरुण
(D) बृहस्पति
40. सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) एन.वी. रमण
(B) उदय उमेश ललित
(C) डी.वाई. चंद्रचूड़
(D) शरद अरविंद बोबडे
41. इको मार्क किस उत्पादन में लगाया जाता है ?
(A) प्रदूषण रहित उत्पादों पर
(B) औद्योगिक उत्पादों पर
(C) खाद्य कृषि उत्पादों पर
(D) स्वर्ण आभूषणों की परिशुद्धता
42. महावीर का निर्वाण स्थल पावापुरी कहाँ स्थित है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
43. दांडी यात्रा किसलिए शुरू किया गया था ?
(A) नमक कानून तोड़ने के लिए
(B) रॉलेट कानून का विरोध करने के लिए
(C) भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने के लिए
(D) असहयोग आंदोलन शुरू करने के लिए
44. गांधीजी सत्याग्रह का प्रयोग किसके लिए किए थे ?
(A) हिंसक आंदोलन के लिए
(B) अहिंसक आंदोलन के लिए
(C) सशस्त्र विद्रोह के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
45. पंडित रविशंकर कौन-सा वाद्य यंत्र बजाने में प्रसिद्ध हैं ?
(A) सितार
(B) संतूर
(C) सरोद
(D) सारंगी
46. भारत के संविधान के अंतर्गत आर्थिक योजना का विषय है-
(A) राज्य सूची में
(B) संघ सूची में
(C) समवर्ती सूची में
(D) किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं
47. किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(A) 61वां
(B) 62वां
(C) 63वां
(D) 64वां
48. IRDA निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित नियामक निकाय है ?
(A)बैंकिंग
(B) बीमा
(C) शेयर बाजार
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ
49. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ होता है ?
(A) असीमित घाटे की वित्त व्यवस्था
(B) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना
(C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
(D) हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना
50. ‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डेविड रिकार्डो
(B) बी. एस. मिन्हास
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) इनमें से कोई नहीं