Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Godhuli Part 2 VVI Objective Question Class 10

11. नौबतखाने में इबादत

[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]

Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question

1. नौबतखाने में इबादत है : 

(a) ललित रचना

(b) साक्षात्कार 

(c) निबंध 

(d) व्यक्तिचित्र 


2. ‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है : 

(a) तबला को 

(b) बाँसुरी को 

(c) ढोलक को 

(d) शहनाई को 


3. “बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है : 

(a) बाँसुरी से 

(b) हारमोनियम से 

(c) तबला से 

(d) शहनाई से 


4. “नौबत खाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं :  

(a) बिरजू महाराज 

(b) बिस्मिल्ला खाँ 

(c) जाकिर हुसैन

(d) इनमें से कोई नहीं 


5. सुषिर बाध्यों में गिना जाता है :

(a) सारंगी को 

(b) हरमोनिया को 

(c) शहनाई को 

(d) सभी को 


6. संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भूत परम्परा रही है : 

(a) अयोध्या में 

(b) दिल्ली में 

(c) काशी में 

(d) जौनपुर में 


7. बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था ? 

(a) सलार हुसैन खाँ

(b) पैगंबर बख्श खाँ 

(c) अलीबख्श खाँ 

(d) सादिक हुसैन 


8. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था ? 

(a) अजहर 

(b) अमीरुद्दीन 

(c) शम्सुद्दीन 

(d) गयासुद्दीन 


9. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था : 

(a) उस्ताद सलाद हुसैन 

(b) अब्दुल हुसैन 

(c) महताब हुसैन 

(d) एकबाल हुसैन 


10. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था : 

(a) रियाजुल हुसैन 

(b) असगर खाँ 

(c) सादिक हुसैन 

(d) आफताब अली 


11. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था : 

(a) उत्तर प्रदेश में 

(b) पश्चिमी बंगाल में 

(c) महाराष्ट्र में 

(d) डुमराँव, बिहार में 


12. रसूलनबाई थी : 

(a) नर्तकी 

(b) गायिका 

(c) कवयित्री 

(d) लेखिका 


13. सुलोचना कौन थी ? 

(a) अभिनेत्री 

(b) मंत्री 

(c) गायिका 

(d) नर्तकी 


14. पक्का महाल क्या है ? 

(a) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका 

(b) संगीतकार का नाम 

(c) अभिनेता का नाम 

(d) लेखक का नाम 


15. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ? 

(a) 14 जुलाई, 2005 

(b) 27 मई, 2006 

(c) 18 जनवरी, 2004 

(d) 21 अगस्त, 2006 


16. कुलसुम कौन थी ? 

(a) लेखिका 

(b) गायिका 

(c) हलवाइन 

(d) नर्तकी 


17. बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे ? 

(a) बालाजी मंदिर 

(b) संकटमोचन मंदिर 

(c) विश्वनाथ मंदिर 

(d) दादा के पास 


18. ‘नरकट’ का प्रयोग किस वाद्य-यंत्र में होता है ? 

(a) शहनाई

(b) मृदंग 

(c) ढोल 

(d) बिगुल 


19. भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस सम्मान से अलंकृत किया ? 

(a) बिहार रत्न 

(b) भारत रत्न 

(c) वाद्य रत्न 

(d) शहनाई रत्न 


20. यतीन्द्र मिश्र ने किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का सम्पादन किया ? 

(a) सत्या 

(b) सहित 

(c) सुकून 

(d) सुगन्ध


21. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ? 

(a) दुर्गापूजा के दिन 

(b) दीपावली के दिन 

(c) मुहर्रम के दिन 

(d) ईद के दिन 


22. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?  

(a) शहनाई बजाने का 

(b) ढोल बजाने का 

(c) गाना गाने का 

(d) फिल्म देखने का 


23. ‘यदा-कदा’ किस लेखक की काव्य-संग्रह है ?

(a) यतीन्द्र मिश्र 

(b) बिस्मिल्ला खाँ 

(c) शम्सुद्दीन 

(d) गुणाकर मूले 


24. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ? 

(a) चार आना 

(b) आठ आना 

(c) बारह आना 

(d) सोलह आना 


25. यतीन्द्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? 

(a) रजा पुरस्कार 

(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार 

(c) ऋतुराज सम्मान 

(d) इनमें सभी 


26. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ? 

(a) मंदिर में 

(b) मस्जिद में 

(c) गुरुद्वारा में 

(d) चर्च में 


27. ‘शाहनेय’ की उपाधि किसे दी गई : 

(a) बिस्मिल्ला खाँ को 

(b) सादिक हुसैन को 

(c) शम्सुद्दीन को 

(d) शहनाई को 


28. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ? 

(a) सादिक हुसैन 

(b) शम्सुद्दीन 

(c) अमीरुद्दीन 

(d) इनमें से कोई नहीं 


29. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ ? 

(a) 1975 ई. में 

(b) 1976 ई. में 

(c) 1977 ई. में 

(d) 1978 ई. में 


30. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) अयोध्या, उत्तर प्रदेश 

(b) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 

(c) डुमराँव, बिहार 

(d) भागलपुर, बिहार 


31. ‘बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ? 

(a) ईद         

(b) बकरीद 

(c) शबे बारात 

(d) मुहर्रम 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *