Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Godhuli VVI Objective Question Class 10

10. मछली

[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]

Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question

1. ‘नौकर की कमीज’ नामक उपन्यास किसकी रचना है ? 

(a) कैलाश वाजयेपी की 

(b) विनोद कुमार शुक्ल की 

(c) अशोक वाजपेयी की 

(d) अमरकांत की 

2. “मछली’ है : 

(a) कहानी 

(b) निबंध 

(c) शिक्षाशास्त्र 

(d) ललित निबंध 

3. झोले में कितनी मछलियाँ थी : 

(a) दो 

(b) चार 

(c) तीन

(d) पाँच 

4. संतू काँप रहा था : 

(a) डर से 

(b) ठंड से 

(c) मछली देखने से 

(d) मार पड़ने से 

5. जो मछली मर जाती है उसके आँखों में झाँकने से अपनी परिछाई नहीं दिखती-ऐसा कौन कहता था : 

(a) दीदी 

(b) मम्मी 

(c) पापा 

(d) दुकानदार 

6. “मछली अभी कट जाएगी’ ऐसा किसने पूछा : 

(a) संतू 

(b) दीदी 

(c) पापा 

(d) मम्मी 

7. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है ? 

(a) विनोद कुमार शुक्ल 

(b) अशोक वाजपेयी 

(c) अमरकांत 

(d) यतीन्द्र मिश्र 

8. मछली कौन खाता था : 

(a) मम्मी 

(b) पापा 

(c) (a) एवं (b) 

(d) इनमें से कोई नहीं 

9. “मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है ? 

(a) पेड़ पर कमरा 

(b) महाविद्यालय 

(c) मानसरोवर 

(d) कोठरी की बात 

10. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थी ?  

(a) तीन 

(b) चार

(c) दो 

(d) पाँच 

11. परिवार के नौकर का क्या नाम था ? 

(a) संतू 

(b) महंतू 

(c) भग्गू 

(d) नरेन 

12. नरेन कौन था ?

(a) नौकर 

(b) कथाकार का भाई

(c) कथाकार का दोस्त 

(d) दीदी का प्रेमी 

13. ‘मोहारा’ क्या है ? 

(a) इमारत 

(b) जंगल 

(c) पर्वत 

(d) नदी 

14. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ? 

(a) भग्गू 

(b) जग्गू 

(c) संतू 

(d) दीनू

15. किसको घर में मछली, गोश्त बनाना अच्छा नहीं लगता था ? 

(a) माँ को 

(b) पिताजी को 

(c) संतू को 

(d) भग्गू को 

16. “घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़कर बाहर फेंक देना।” ऐसा किसने कहा था ? 

(a) भग्गू 

(b) संतू 

(c) माँ 

(d) पिताजी 

17. संतू मछली लेकर क्यों भागा ? 

(a) बेचने के लिए 

(b) खाने के लिए 

(c) काटने के लिए 

(d) कुएँ में डालने के लिए 

18. पिताजी ने किसको मारा था ? 

(a) दीदी को 

(b) माँ को 

(c) संतू को 

(d) भग्गू को 

19. भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ? 

(a) संतू को मारने के लिए 

(b) संतू को बुलाने के लिए 

(c) मछली छीनने के लिए 

(d) संतू को समझाने के लिए 

20. मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ? 

(a) उच्च वर्ग का 

(b) मध्यम वर्ग का 

(c) निम्न मध्यम वर्ग का 

(d) निम्न वर्ग का 

21. संतू-नरेन आपस में कौन हैं ? 

(a) भाई-भाई 

(b) चाचा-भतीजा 

(c) भाई-बहन 

(d) जीजा-साला 

22. विनोद कुमार शुक्ल कहानीकार, उपन्यासकार के अलावा और क्या थे ? 

(a) कविः 

(b) नाटककार 

(c) आलोचक 

(d) राजनेता

23. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ? 

(a) 1 जनवरी, 1936 तक 

(b) 1 जनवरी, 1937 तक 

(c) 1 जनवरी, 1938 तक 

(d) 1 जनवरी, 1939 तक 

24. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) राजनाँद, छत्तीसगढ़ 

(b) दुर्ग, छत्तीसगढ़ 

(c) नेउरा, बिहार 

(d) नालंदा, बिहार 

25. ‘निराला सृजन पीठ’ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे ? 

(a) 1988 से 1990 

(b) 1990 से 1992 

(c) 1992 से 1994 

(d) 1994 से 1996 

26. शुक्लजी की कहानी संग्रह है : 

(a) नौकर की कमीज 

(b) दीवार में एक खिड़की रहती थी 

(c) खिलेगा तो देखेंगे 

(d) पेड़ पर कमरा 

27. ‘दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान’ से कब सम्मानित किया गया ? 

(a) 1993 ई. में 

(b) 1995 ई. में 

(c) 1997 ई. में 

(d) 1999 ई. में 

28. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था ?   

(a) खिलौने 

(b) किताब 

(c) पैसे 

(d) मछली 

29. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ? 

(a) पिता ने 

(b) माँ ने 

(c) भाई ने 

(d) बहन ने 

30. मछली लेकर कौन भाग गया था ? 

(a) संतू 

(b) बंतू 

(c) भग्गू 

(d) जग्गू 

31. ‘मछली’ कहानी के लेखक कौन हैं ? 

(a) विजय कुमार शुक्ल 

(b) विनय कुमार शुक्ल 

(c) विनोद कुमार शुक्ल 

(d) विकास कुमार शुक्ल 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *