गोधूलि : भाग-2
| गद्य खण्ड |
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
-भीमराव अम्बेडक
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन हैं ?
(A) महात्मा गाँधी (B)जवाहरलाल नेहरू
(C) राम मनोहर लोहिया (D) भीमराव अंबेडकर
2. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?
(A) भीमराव अंबेडकर (B) ज्योतिबा फूले
(C)राजगोपालाचारी (D) महात्मा गाँधी
3.सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?
(A) जाति प्रथा (B) श्रम विभाजन
(C) अणु बम (D) दूध पानी
4. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ. अंबेडकर की है ?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया
(B) द अनचटेबल्स, यू आर दे
(C) हू आर शूद्राज
(D) इनमें से सभी
5. भीमराव अंबेडकर के चिंतन तथा रचनात्मकता के इनमें से कौन प्रेरक व्यक्ति माने जाते हैं ?
(A) महात्मा बुद्ध (B) कबीर दास
(C) ज्योतिबा फूले (D) सभी
6. जाति प्रथा का प्रमुख दोष क्या है ?
(A) इसमें व्यक्ति न चाहते हुए भी पेशे से जुड़ जाता है
(B) वह पेशा कर नहीं पाता
(C) पेशा उसपर हावी रहता है
(D) सभी गलत है
7. भीमराव का जन्म कब हुआ था ?
(A) 14 जून, 1891 में . (B) 24 जून, 1891 में
(C) 14 अप्रैल, 1891 में (D) 14 जनवरी, 1891 में
8. ‘बाबा साहेब अंबेडकर : सम्पूर्ण बाड़मय, कितने खंडों में प्रकाशित की गई ?
(A) 1 (B) 10
(C) 21 (D) 11
9. अम्बेडकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश के महू में (B) उत्तर प्रदेश के बलिया में
(C) मध्य प्रदेश के सतना में (D) पंजाब के लुधियाना में
10. हिन्दू धर्म एवं भारतीय समाज की कुरीतियों और विसंगतियों पर निम्नलिखित में किसने प्रहार किया ?
(A) राम ने (B) सुदामा ने
(C) श्रीकृष्ण ने (D) भीमराव अम्बेदकर ने
11. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व अप्रत्यक्ष कारण क्या है ?
(A) सती प्रथा (B) दहेज प्रथा
(C) जाति प्रथा (D) बाल विवाह प्रथा
12. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(A) द कास्ट्स इन इण्डिया देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज
[ 2. विष के दाँत ]
– नलिन विलोचन शर्मा
1. विष के दाँत कहानी के रचयिता कौन हैं ?
(A) अमरकांत (B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) नलिन विलोचन शर्मा (D) यतीन्द्र मिश्रा
2. खोखा का दूसरा नाम क्या था ?
(A) मदन (B) गिरधर
(C) काशू (D) आलो
2. ‘मदन’ किसका पुत्र था ?
(A) सेन साहब (B) गिरधर
(C) शोफर (D) सिंह साहब
4. विष के दाँत कैसी कहानी है ?
(A) सामाजिक (B) ऐतिहासिक
(C) धार्मिक (D) मनोवैज्ञानिक
5. ‘विष के दाँत’ समाज के किस वर्ग का मानसिकता उजागर करती है ?
(A) उच्च वर्ग (B) निम्न वर्ग
(C) मध्य वर्ग (D) निम्न-मध्य वर्ग
6. नलिन जी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 18 फरवरी, 1916 (B) 18 मार्च, 1916
(C) 18 अप्रैल, 1916 (D) 18 मई, 1916
7. नलिन जी की भाषा कैसी है ?
(A) गठीली (B) संकेतात्मक
(C) गठीली एवं संकेतात्मक (D) सभी गलत है
8. नलिन विलोचन शर्मा क्या हैं ?
(A) आलोचक (B) कहानीकार
(C) भाषाविद् (D) इनमें सभी
9. नलिन विलोचन हैं –
(A) नवीनता के आग्रही (B) प्रयोगवाद के अग्रदूत
(C) श्रेष्ठ आलोचक (D) इनमें सभी
10. पटना के बदरघाट (भद्रघाट) मुहल्ले का संबंध निम्नलिखित में किसके जन्म स्थान से है ?
(A) दिनकर (B) नलिन जी
(C) प्रभाकर माचवे (D) प्रेमचंद
11. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल दिया था ?
(A) बेटियों के अनुसार (B) खोखा के अनुसार
(C) मदन के अनुसार (D) गिरधर के अनुसार
12. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाक बनते हैं !” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी (B) गिरधर
(C) सेन साहब (D) शोफर
3.भारत से हम क्या सीखें
-मैक्समूलर
1. फ्रेड्रिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता हैं ?
(A) श्रम विभाजन और जाति प्रथा (B) नागरी लिपि
(C) भारत से हम क्या सीखें. (D) परम्परा का मूल्यांकन
2. मैक्समूलर कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) इंगलैण्ड (B) जर्मनी
(C) अमेरिका (D) श्रीलंका
3. भारत कहाँ बसता है ?
(A) दिल्ली के पास (B) गाँधी में
(C) शहरों में (D) लोगों के मन में
4. पारसियों के धर्म का क्या नाम है ?
(A) बौद्ध धर्म (B) जैन धर्म .
(C) वैदिक धर्म (D) जरथुष्ट
5. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 6 दिसम्बर, 1824 (B) 6 दिसम्बर, 1823
(C) 6 दिसम्बर, 1825 (D) 6 दिसम्बर, 1826 6.
6. मैक्स मूलर का पूरा नाम क्या था ?
(A) फ्रेड्रिक मैक्स मूलर (B) सॉड्रिक मूलर
(C) डॉन फ्रेड्रिक (D) जॉन