Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Class 10 Hindi vvi objective Question 2021

4. नाखून क्यों बढ़ते हैं  


1. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ? 

(a) कामसूत्र में 

(b) मेघदूत में 

(c) महाभाष्य में 

(d) इनमें से कोई नहीं 


2. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी. लिट. की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की :

(a) मगध विवि से 

(b) लखनऊ विवि से 

(c) चण्डीगढ़ विवि से 

(d) काशी हिन्दू विवि से 


3. कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?

(a) नख से 

(b) मुख से 

(c) नाक से 

(d) आँख से 


4. अलक्तक का अर्थ है :

(a) तेल 

(b) आलता 

(c) हल्दी 

(d) साबुन 


5. द्विवेदीजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था ? 

(a) अशोक के फूल पर 

(b) आलोक पर्व पर 

(c) अनामदास का पोथा पर 

(d) कल्पलता 


6. प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ? 

(a) दाँत                  (b) नाखून 

(c) पैर                    (d) पत्थर के औजार 


7. आर्यों के पास था : 

(a) लोहे का अस्त्र 

(b) घोडे

(c) मिट्टी (कच्ची) का घर 

(d) इनमें से सभी 


8. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ ऐसा किसने कहा ? 

(a) पंतजलि ने 

(b) कालिदास ने 

(c) वात्स्यायन ने 

(d) कबीर ने 


9. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ? 

(a) बन्दूक पर

(b) लाठी पर 

(c) एटम बम पर 

(d) लोहे के विभिन्न हथियार पर


10. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबके दुख-सुख को सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य किसका है ? 

(a) महावीर स्वामी का 

(b) गौतम बुद्ध का 

(c) कालिदास का 

(d) वात्स्यायन का 


11. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निंबधकार कौन हैं ? 

(a) गुलाब राय

(b) शांति प्रिय द्विवेदी 

(b) प्रतापनारायण मिश्र 

(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी 


12. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं है ? 

(a) आलोचना 

(b) उपन्यास 

(c) कहानी 

(d) निबंध 


13. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ? 

(a) अशोक के फूल 

(b) माटी की मूरतें 

(c) वाणभट्ट की आत्मकथा 

(d) हिंदी साहित्य का आदिकाल 


14. द्विवेदीजी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है ? 

(a) नाखून को 

(b) चोर को 

(c) डाकू को 

(d) बदमाश को 


15. ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ? 

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी की 

(b) पतंजलि की 

(c) वात्स्यायन की 

(d) रामानुजाचार्य की 


16. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है : 

(a) साबुन 

(b) महावर 

(c) दर्पण 

(d) मोम 


17. ‘महाभारत’ क्या है ? 

(a) उपन्यास 

(b) कहानी 

(c) शास्त्र 

(d) पुराण 


18. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है :  

(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं 

(b) बहादुर 

(c) आविन्यों 

(d) मछली 


19. ललित निबंध है : 

(a) मछली 

(b) नाखून क्यों बढ़ते हैं 

(c) बहादुर

(d) नौबत खाने में इबादत 


20. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ किस लेखक की पंक्ति है ? 

(a) मैक्समूलर 

(b) रामविलास शर्मा 

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(d) अशोक वाजपेयी 


21. नाखून क्यों बढ़ते हैं किस प्रकार का निबंध है ? 

(a) ललित 

(b) भावात्मक 

(c) विवेचनात्मक 

(d) विवरणात्मक 


22. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ? 

(a) तलवार 

(b) त्रिशूल 

(c) इन्द्र का वज्र 

(d) कुछ भी नहीं 


23. महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था ? 

(a) 1905 ई. में 

(b) 1907 ई. में 

(c) 1909 ई. में 

(d) 1911 ई० में 


24. हजारी प्रसाद द्विवदी का जन्म कब हुआ ? 

(a) 1905 ई० में 

(b) 1907 ई. में 

(c) 1909 ई. में 

(d) 1911 ई. में 


25. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) समस्तीपुर, बिहार 

(b) छपरा, बिहार 

(c) बलिया, उत्तर प्रदेश 

(d) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश


26. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ? 

(a) शेर 

(b) बंदरियाँ 

(c) भालू 

(d) हाथी 


27. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ? 

(a) महादेव 

(b) विष्णु 

(c) इन्द्र 

(d) ब्रह्मा 


28. ‘नख’ (नाखून) किसका प्रतीक है ? 

(a) मानवता का 

(b) पशुता का 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 


29. ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है : 

(a) हजारा प्रसाद द्विवेदी 

(b) मैक्समूलर 

(c) सुमित्रानन्द पंत 

(d) नलिन विलोचन शर्मा 


30. हजारी प्रसाद द्विवेदी को कब ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया ? 

(a) 1953 ई. में 

(b) 1957 ई. में 

(c) 1959 ई. में 

(d) 1961 ई. में 


31. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ? 

(a) दिनकर 

(b) सुमित्रानन्दन पंत 

(c) हजारी प्रसाद द्विवेद्वी 

(d) गुणाकर मूले 


32. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ? 

(a) मनुष्यता के 

(b) सभ्यता के 

(c) पाशवी वृत्ति के 

(d) सौन्दर्य के 


33. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हई ? 

(a) 1979, दिल्ली 

(b) 1984, अजमेर 

(c) 1989, उत्तरप्रदेश 

(d) 1994, कानपुर 


34. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ? 

(a) अस्त्रों के संचयन को 

(b) अनजान स्मृतियों को 

(c) ‘स्व’ के बंधन को 

(d) उपर्युक्त सभी 



hindi class 10th model paper, hindi class 10, hindi class 10 grammar, class 10 hindi objective vvi, hindi vvi question 2021 class 10, class 10 vvi question in hindi, class 10 hindi, class 10 hindi grammar, class 10 hindi vvi question answer, bihar board model paper 2021 class 10 hindi, bihar board hindi question paper 2021, bihar board hindi question, hindi ka vvi question, bseb hindi, bseb hindi vvi objective question class 10


S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *