व्यापार और भूमण्डलीकरण vvi Objective Questions
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
इतिहास (HISTORY)
7. व्यापार और भूमण्डलीकरण
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2020, 10th class bihar board objective question 2021
1. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?
(a) सूती मार्ग (b) रेशम मार्ग
(c) उत्तरा पथ (d) दक्षिण पथ
2. पहले विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया ?
(a) अलेक्जेण्ड्रिया (b) दिलमुन
(c) मैनचेस्टर (d) बहरीन
3. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रान्ति कौन-सी थी ?
(a) वाणिज्यिक क्रांति
(b) औद्योगिक क्रांति
(c) साम्यवादी क्रान्ति
(d) भौगोलिक खोज
4. ‘गिरमिटिया मजदूर‘ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?
(a) पूर्वी क्षेत्र (b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र (d) दक्षिणी क्षेत्र
5. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरम्भ हुआ ?
(a) 15वीं शताब्दी (b) 18वीं शताब्दी
(c) 19वीं शताब्दी (d) 20 वीं शताब्दी
6. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(a) 1914 ई. (b) 1922 ई.
(c) 1929 ई. (d) 1927 ई.
7. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ ?
(a) साम्यवादी शासन प्रणाली
(b) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(c) फासीवादी-नाजीवादी शासन
(d) पूँजीवादी शासन प्रणाली
8. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1945 ई. (b) 1947 ई०
(c) 1944 ई० (d) 1952 ई.
9. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?
(a) 1990 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1960 के दशक में
(d) 1980 के दशक में
10. द्वितीय महायुद्ध के बाद में यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(a) सार्क (b) नाटो
(c) ओपेक (d) यूरोपीय संघ
11. चीन में क्रांति कब हुई थी ?
(a) 1949 ई. (b) 1947 ई०
(c) 1950 ई० (d) 1948 ई.
12. अमेरिका का पता किसने लगाया ?
(a) मैगलन (b) वास्कोडिगामा
(c) कोलंबस (d) हेनरी
13. आईएमएफ और विश्व बैंक ने काम करना कब शुरू किया ?
(a) 1945 ई० (b) 1947 ई०
(c) 1951 ई० (d) 1950 ई०
14. कार्न ला किस देश का कानून था ?
(a) भारत का (b) चीन का
(c) अमेरिका का (d) ब्रिटेन का
15. वी० एस० नायपाल कौन थे ?
(a) नोबेल पुरस्कार विजेता
(b) व्यापारी
(c) इंजीनियर
(d) मजदूर नेता
16. गिरमिटिया‘ किसे कहा जाता है ?
(a) अनुबंधित मजदूर
(b) रोगियों को
(c) छिपकली को
(d) अंग्रेजों को
17. औद्योगिक क्रान्ति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे ?
(a) कोयला, कपास और लौह
(b) तांबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र
(c) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन
(d) कोयला, मैंगनीज और विमानन
10th class social science 2021, social science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 social science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric social science objective question 2021, bihar board class 10th social science vvi question, class 10th social science vvi subjective question 2020, class 10th social science vvi question 2021