Class 10 Science vvi Objective Question
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

class 10 science vvi question 2021

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण VVI OBJECTIVE QUESTIONS

कक्षा-10

रसायनशास्त्र (Chemistry)

1. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

science ka subjective question, science ka objective, science ka objective question 10th ka, 10th class ka physics ka objective, 10th class science, ncert class 10 science pdf, class 10 science notes, matric ka question 2021

1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, ब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ? 

(a) ऑक्सीजन 

(b) कार्बन डाई-ऑक्साइड 

(c) हाइड्रोजन 

(d) नाइट्रोजन 

2. Fe2O3 + 2Al → AI2O3 + 2Fe ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है

(a) संयोजन अभिक्रिया 

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया 

(c) वियोजन अभिक्रिया 

(d) विस्थापन अभिक्रिया 

3. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए। 

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। 

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है। 

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। 

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है। 

4. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

(a) उपचयन 

(b) संयोजन 

(c) अपचयन 

(d) ऊष्माशोषी 

5. Cuo + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?  

(a) उपचयन 

(b) अपचयन 

(c) उदासीनीकरण 

(d) रेडॉक्स 

6. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं : 

(a) सहसंयोजी 

(b) वैद्युत संयोजी 

(c) कार्बनिक 

(d) कोई नहीं 

7. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौनसा कथन सही है ? 

2Cu + O22Cu0 

(a) कॉपर का ऑक्सीकरण 

(b) कॉपर का अवकरण 

(c) कॉपर का नाइट्रेशन 

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?  

(a) श्वेत 

(b) पीला 

(c) हरा 

(d) काला 

9. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है

(a) ऊष्माशोषी 

(b) ऊष्माक्षेपी 

(c) उभयगामी 

(d) प्रतिस्थापन 

10. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(a) O2 

(b) NO2

(c) NO2 और N2 

(d) NO2 और O2 

11. निम्न में से कौन सही है

(a) Na2CO3.5H2

(b) Na2CO3.10H2

(c) Na2CO3.7H2

(d) Na2CO3.2H2O

12. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं : 

(a) संक्षारण 

(b) गैल्वनीकरण 

(c) पानी चढ़ाना 

(d) विद्युत अपघटन

13. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है

(a) CO2 

(b) N2 

(c) H2 

(d) SO2

14. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व हो सकता है : 

(a) Ca 

(b) C 

(c) Si 

(d) Fe

15. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है

(a) NaOH + HCl → NaCl + H2

(b) NH4CNO → H2CONH2

(c) 2KCIO3 → 2KCI + 303

(d) H2 + I2 → 2HI 

16. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ? 

ZnO + C→ Zn + CO 

(a) कार्बन उपचयित हो रहा है 

(b) ZnO उपचयित हो रहा है । 

(c) कार्बन अपचयित हो रहा है 

(d) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है 

17. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है

(a) 2H2 + 02 → 2H2

(b) 2Mg + 02 → 2MgO

(c) AgNO3 + NaCl → AgCll + NaNO3 

(d) H2 + Cl2 → 2HCI

18. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है

(a) CaCO3 + CaO + CO2

(b) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2

(c) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu 

(d) NaOH + HCl → NaCl + H2

19. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या होता है ?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। 

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है। 

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। 

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है। 

20. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है

(a) CaCO3 + CaO + CO2 

(b) 2KCIO33 → 2KCl + 3O2

(c) H2 +Cl2 → 2HCl

(d) मानव शरीर में भोजन का पचना

21. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है

(a) CaCO3 → CaO+ CO2 

(b) H2 + Cl2 → 2HCI 

(c) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2

(d) NaOH + HCl → NaCl + H2

22. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है

(a) जल का उबलना 

(b) मोम का पिघलना 

(c) पेट्रोल का जलना 

(d) इनमें से कोई नहीं 

23. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है

(a) अपचयन 

(b) उपचयन 

(c) संक्षारण 

(d) इनमें से कोई नहीं 

24. निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है

(a) ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन किसी पदार्थ से जुटते हैं 

(b) अवकरण में हाइड्रोजन किसी पदार्थ से जुटते हैं 

(c) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं 

(d) अवकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं 

25. किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है : 

(a) अपचयन अभिक्रिया 

(b) उपचयन अभिक्रिया 

(c) रेडॉक्स अभिक्रिया 

(d) इनमें से कोई नहीं 

26. किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है, जो कहलाती है : 

(a) प्रज्वलन ताप 

(b) ज्वलन ताप 

(c) दहन ताप 

(d) इनमें से कोई नहीं 

27. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘x’का नाम बताइए । 

(a) Na 

(b) Mg 

(c) Cu 

(d) K 

28. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCl (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है : 

(a) संयोजन अभिक्रिया 

(b) वियोजन अभिक्रिया 

(c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया 

(d) इनमें से कोई नहीं 

29. Zn + Cuso4→ ZnSO4 + Cu 

ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है

(a) संयोजन अभिक्रिया 

(b) विस्थापन अभिक्रिया 

(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया 

(d) वियोजन अभिक्रिया 

30. C(s) + O2 (g) → CO2 (g

 उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है

(a) विस्थापन अभिक्रिया 

(b) वियोजन अभिक्रिया

(c) संयोजन अभिक्रिया 

(d) इनमें से कोई नहीं 

bihar board 10th ka objective 2021, 10th class objective questions in hindi, 10th ka v.v.i question, vvi question 10th class 2021, class 10th ka vvi question 2021, matric ka question, 10th science vvi objective, science ka vvi question 10th

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *