Class 10 Science vvi Objective Question
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

class 10th science vvi objective

अम्ल, क्षारक एवं लवण VVI OBJECTIVE QUESTION

कक्षा-10

रसायनशास्त्र (Chemistry)

2. अम्ल, क्षारक एवं लवण

science ka subjective question, science ka objective, science ka objective question 10th ka, 10th class ka physics ka objective, 10th class science, ncert class 10 science pdf, class 10 science notes, matric ka question 2021

1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा

(a) 1 

(c) 5 

(b) 4

(d) 10 

2. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है ?

(a) यह सिरका सी गंध देता है 

(b) यह प्याज सी गंध देता है। 

(c) यह सड़े अंडे सी गंध देता है 

(d) यह सड़े मांस सी गंध देता है 

3. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है : 

(a) गुलाबी 

(b) नीला 

(c) नीला-काला 

(d) काला 

4. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ? 

(a) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक) 

(b) ऐनालजेसिक (पीड़ाहारी) 

(c) ऐन्टैसिड 

(d) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी) 

5. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है :  

(a) 5

(b)

(c) 14 

(d) 0

6. निम्नांकित में से कौन लवण है : 

(a) HCI 

(b) NaOH 

(c) K2SO4 

(d) NH4OH 

7. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है

(a) FeO 

(b) Fe2O3

(c) Fe2O4

(d) FeS 

8. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है

(a) 6.0 से 6.8 

(b) 7.0 से 7.8 

(c) 2.1 से 3.8 

(d) 5.1 से 5.8 

9. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ? 

(a) Na2CO3 

(b) CaCO3

(c) NaHCO3

(d) NaNO3

 

10. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है

(a) चूना पत्थर 

(b) खड़िया 

(c) संगमरमर 

(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस 

11. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है

(a) 2  

(b) 7 

(c) 6 

(d) 13 

12. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत-धारा प्रवाहित रने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं : 

(a) क्लोर क्षार अभिक्रिया 

(b) क्लोर अभिक्रिया 

(c) वियोजन अभिक्रिया 

(d) संयोजन अभिक्रिया 

13. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ? 

(a) लैक्टिक अम्ल 

(b) ऐस्कॉरबिक अम्ल 

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल 

(d) फॉर्मिक अम्ल 

14. निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है

(a) KOH 

(b) NaCl 

(c) Al(OH)3

(d) ZnO 

15. निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल क्षारक है ? 

(a) NH4OH 

(b) NaOH 

(c) Mg(OH)2 

(d) Cu(OH)2

16. लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ? 

(a) कवक 

(b) लिचेन 

(c) जिम्नोस्पर्म 

(d) इनमें से कोई नहीं 

17. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता  है ?

(a) मेथिल ऑरेंज 

(b) फीनॉल्फथेलिन 

(c) हल्दी 

(d) मूली 

18. निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक (olfactory indicator) नहीं है ? 

(a) वैनिला 

(b) प्याज 

(c) सकरकन्द 

(d) लौंग का तेल 

19. निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है

(a) HCI 

(b) H3PO4 

(c) HNO3

(d) H2SO4 

20. पोटाश एलम होते हैं : 

(a) एक साधारण लवण 

(b) एक मिश्रित लवण 

(c) एक अम्लीय लवण 

(d) एक दिक् लवण 

21. ऐसीटिक अम्ल ए दुर्बल अम्ल है, क्योंकि 

(a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं 

(b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं 

(c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं 

(d) ये -COOH समूह रखते हैं। 

22. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है

(a) NaCl 

(b) CaCl2 

(c) BaSO4 

(d) LiCl

23. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है : 

(a) क्षारीय 

(b) अम्लीय 

(c) लवणयुक्त 

(d) इनमें से कोई नहीं 

24. शुद्ध जल का pH मान होता है : 

(a) 6

(b) 7 

(c) 8 

(d) 9

25. जब CO, गैस को पानी में घोला जाता है, तो विलयन का pH होता है :

(a) 7 से अधिक 

(b)

(c) 7 से कम 

(d) इनमें से कोई नहीं 

26. निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ? 

(a) सोडियम एवं पोटाशियम 

(b) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम 

(c) सोडियम एवं कॉपर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

27. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ? 

(a) Ca(HCO3)2 

(b) Ca(OH)2

(c) Na(OH) 

(d) Na(HCO3

28. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?  

(a) CaO 

(b) Ca(OH)2

(c) CaCO3 

(d) Ca

29. लवण Na,CO, का जलीय विलयन का pH है : 

(a) 7 

(b) 7 से अधिक

(c) 7 से कम 

(d) इनमें से कोई नहीं 

30. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है : 

(a) ऐथेनॉइक अम्ल 

(b) मेथेनॉइक अम्ल 

(c) प्रोपेनोन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

31. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है

(a) H+ 

(b) OH 

(c) Cl

(d) O2-

32. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका संभवतः होगा : 

(a) 5 

(b)

(c) 8 

(d) 10 

33. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(a) संतरा 

(b) टमाटर 

(c) सिरका 

(d) इमली 

34. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गए सोडियम बाइकार्बोनेट के तन विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन-सा रंग दिखेगा ?  

(a) नीला 

(b) हरा 

(c) नारंगी 

(d) पीला 

35. एक जाँच परखनली में लिए गए विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच पखनली में विलयन था : 

(a) ZnSO4

(b) CuSO4

(c) FeSO4 

(d) Al2(SO4)3 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *