Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

class 10 hindi objective 2021

2. विष के दाँत VVI Objective Questions

कक्षा –10 

हिन्दी [ गोधुली – गद्ध खंड ]

महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 

2. विष के दाँत

hindi class 10th model paper 2021, hindi class 10, hindi class 10 grammar, class 10 hindi objective, hindi vvi question 2020 class 10, class 10 vvi question in hindi, class 10 hindi, class 10 hindi grammar, class 10 hindi vvi question answer 2021

1. नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्व विद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने ? 

(a) सन् 1958 ई० में 

(b) सन् 1957 ई. में 

(c) सन् 1963 ई० में 

(d) सन् 1959 ई. में 

2. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किसके कविताओं से हुआ ? 

(a) नलिन विलोचन के कविता से 

(b)रामधारी सिंह के कविता से 

(c) बदरीनारायण के कविता से 

(d) सुमित्रानंद पंत के कविता से 

3. नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्त्व समग्रता से उभरकर आए : 

(a) राजनीतिकता का 

(b) मनोवैज्ञानिकता का

(c) सामाजिकता का 

(d) इनमें से सभी 

4. “विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?

(a) निम्न वर्ग का 

(b) उच्च वर्ग का 

(c) मध्यम वर्ग का 

(d) व्यापारी वर्ग का 

5. खोखा-खोखी किस भाषा का शब्द है ? 

(a) तमिल का 

(b) भोजपुरी का 

(c) बांग्ला का 

(d) हिन्दी का 

6. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी ? 

(a) तीन 

(b) छह 

(c) पाँच 

(d) चार

7. शोफर शब्द का अर्थ है : 

(a) सभ्यता 

(b) संबंध 

(c) निर्ममता 

(d) ड्राइवर 

8. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?  

(a) सेन साहब की धर्मपत्नी 

(b) गिरधर 

(c) सेन साहब 

(d) शोफर 

9. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ? 

(a) 12 सितम्बर, 1961 

(b) 14 सितम्बर, 1961 

(c) 16 सितम्बर, 1961 

(d) 18 सितम्बर, 1961 

10. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ? 

(a) माता 

(b) सेन साहब 

(c) खोखा 

(d) पिता 

11. “विष के दाँत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ? 

(a) मोहन राकेश 

(b) कमलेश्वर 

(c) प्रेमचंद 

(d) नलिन विलोचन शर्मा 

12. गिरधरलाल कौन है ? 

(a) काशू का पिता 

(b) मदन का पिता 

(c) रजनी का पिता 

(d) शेफाली का पिता 

13. खोखा का क्या नाम है ? 

(a) किशू 

(b) कुशु 

(c) काशू 

(d) केशू 

14. सेन साहब अपने पुत्र को बनाना चाहते थे : 

(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर 

(b) वकील 

(c) प्रोफेसर 

(d) डॉक्टर 

15. मदन की उम्र क्या थी ? 

(a) पाँच-छह साल 

(b) सात-आठ साल 

(c) तीन-चार साल 

(d) नौ-दस साल 

16. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ? 

(a) फुटबॉल के खेल में 

(b) हॉकी के खेल में 

(c) बैडमिंटन के खेल में 

(d) लट्टू के खेल में 

17. मदन के काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ? 

(a) तीन 

(b) एक

(c) दो 

(d) चार 

18. गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी था ? 

(a) मुखर्जी साहब की फैक्टरी में 

(b) सिंह साहब की फैक्टरी में 

(c) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में 

(d) सेन साहब की फैक्टरी में 

19. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ? 

(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से 

(b) मुखर्जी साहब के व्यंग्य से 

(c) सिंह साहब के व्यंग्य से 

(d) गिरधरलाल के व्यंग्य से 

20. मदन किसका पुत्र था ? 

(a) सेन साहब 

(b) गिरधर 

(c) शोफर 

(d) सिंह साहब 

21. ‘विष के दाँत’ पाठ की विधा है : 

(a) निबंध 

(b) व्यक्तिचित्र 

(c) कविता 

(d) कहानी 

22. सेन साहब की कार की कीमत है : 

(a) साढ़े सात हजार 

(b) साढ़े आठ हजार 

(c) साढ़े नौ हजार 

(d) साढ़े सात लाख

23. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?  

(a) 14 जनवरी, 1915 

(b) 18 फरवरी, 1916 

(c) 22 मार्च, 1917 

(d) 24 अप्रैल, 1918 

24. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) गाँधीघाट, पटना 

(b) कृष्णाघाट, पटना 

(c) बरघाट, पटना 

(d) रानीघाट, पटना

25. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ? 

(a) पंडित रामावतार शर्मा 

(b) पंडित कृष्णावतार शर्मा, 

(c) पंडित मृत्युंजय शर्मा .

(d) पंडित दशावतार शर्मा 

26. नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ?

(a) पद्मावती शर्मा 

(b) कलावती शर्मा 

(c) रत्नावती शर्मा 

(d) इन्द्रावती शर्मा 

27. दृष्टिकोण किनकी रचना है ? 

(a) रामावतार शर्मा 

(b) नलिन विलोचन शर्मा 

(c) मोहन राकेश 

(d) प्रेमचन्द 

28. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं’ किसे इस बात पर गर्व है ? 

(a) भाई-बहन को 

(b) चाचा-चाची को 

(c) मामा-मामी को 

(d) माता-पिता को 

29. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?  

(a) काशू से 

(b) मदन से 

(c) खोखा से 

(d) इंजनियर से 

30. सेन साहब की आँखों का तार है : 

(a) कार 

(b) खोखा 

(c) खोखी 

(d) उपर्युक्त सभी

31. खोखा के दाँत किसने तोड़े ? 

(a) मदन ने 

(b) मदन के दोस्त ने 

(c) सेन साहब ने 

(d) गिरधर ने 

32. “महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं, पर उसी हालत में, जब दूसरे झोपड़ीवाले उनकी मदद अपने ही खिलाफ करते हैं।” किस पाठ की पंक्ति है ?   

(a) बहादुर 

(b) शिक्षा और संस्कृति 

(c) मछली 

(d) विष के दाँत 

bihar board model paper 2020 class 10 hindi, bihar board hindi question paper 2020, bihar board hindi question, hindi ka vvi question, bseb hindi, bseb hindi vvi objective question class 10, class 10 hindi objective 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *