7. उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण VVI Objective Questions
कक्षा-10
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
अर्थशास्त्र (ECONOMICS)
7. उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
1. उपभोक्ताओं को जानकारी लेनी चाहिए किसी वस्तु के :
(a) गुण की
(b) मात्रा की
(c) वस्तु बनाने में प्रयुक्त तत्त्वों की
(d) उपर्युक्त तीनों
2. सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए :
(a) रसीद (b) वारण्टी कार्ड
(c) गारण्टी कार्ड (d) उपर्युक्त तीनों
3. सामान खरीदते समय हमें जाँचना चाहिए :
(a) स्तर (b) मात्रा/ वजन
(c) मूल्य (d) उपर्युक्त तीनों
4. “जागो ग्राहक जागो” एक नारा है :
(a) उद्योगपति जागरण का
(b) विक्रेता जागरण का
(c) कृषक जागरण का
(d) उपभोक्ता जागरण का
5. भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशतः हैं :
(a) निष्क्रिय (b) जागरूक
(c) सक्रिय (d) अति जागरूक
6. मरीज देखने के लिए दिए जाने वाले फीस का रसीद डॉक्टर :
(a) देते हैं
(b) नहीं देते हैं
(c) कभी-कभी दे देते हैं
(d) कभी भी नहीं देते हैं
7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित एवं लागू हुआ :
(a) 1989 ई० में (b) 1986 ई० में
(c) 1976 ई० में (d) 1979 ई० में
8. आई. एस. आई. चिह्न अंकित है :
(a) 1500 उत्पादों पर
(b) 1550 उत्पादों पर
(c) 1400 उत्पादों पर
(d) 1600 उत्पादों पर
9. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु की गयी व्यवस्था :
(a) द्विस्तरीय है (b) त्रिस्तरीय है
(c) चार स्तरीय है (d) पाँच स्तरीय है
10. देश में जिला फोरमों की संख्या है :
(a) 582 (b) 482
(c) 682 (d) 382
11. ‘हॉलमार्क‘ को किस वस्तु के लोगो (Logo) के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(a) कृषि उत्पाद
(b) सोने के आभूषण
(c) इलेक्ट्रिकल सामान
(d) इलेक्ट्रॉनिक सामान
12. W.T.O. (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1995 (b) 1994
(c) 1996 (d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(a) हुंडई (b) टोयोटा
(c) फोर्ड (d) टाटा
bihar board class 10th social science important question 2021, 10th social science model paper 2021, class 10th social science model paper 2021, क्लास 10th social साइंस मॉडल पेपर, class 10th social science model set, class 10th social science model paper 2021 bihar board, class 10 social social science model paper 2021, class 10th social science model paper, class 10 social science vvi objective question 2021
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |