10th Hindi Objective Question / Godhuli bhag 2 Objective
कक्षा-10
हिन्दी [ गोधुली ]
पद्य-खण्ड
Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question, 10th hindi objective question
7. हिरोशिमा
1. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
2. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(a) बावरा अहेरी
(b) आँगन के पार द्वार
(c) एक बूंद सहसा उछली
(d) मिलनयामिनी
3. “उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) प्रबंधकाव्य
(d) कहानी
4. हिरोशिमा किस देश में है ?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
5. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है ?
(a) खगोलीय पिंड
(b) प्रशंसित व्यक्ति
(c) प्रचंड क्रोध
(d) अणुबम
6. ‘कुछ क्षण का वह उदय-अस्त !’ इसमें कौन-सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) संदेह
(d) विरोधाभास एवं विभावना
7. “हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?
(a) पूर्वी क्षितिज पर
(b) नगर के चौक पर
(c) पूर्वी दिशा में
(d) इनमें कहीं नहीं
8. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है ?
(a) प्रगतिवाद
(b) छायावाद
(c) प्रयोगवाद
(d) हालावाद
9. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?
(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d) गुंजन
10. “हिरोशिमा’ के कवि कौन हैं ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) कुँवर नारायण
(c) ‘अज्ञेय’
(d) जीवानंद दास
11. ‘अज्ञेय’ किसका उपनाम है ?
(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन
(b) रामधारी सिंह
(c) बदरी नारायण चौधरी
(d) वीरेन डंगवाल
12. ‘हिरोशिमा’ कहाँ है ?
(a) जापान में
(b) म्यांमार में
(c) कोरिया में
(d) चीन में
13. ‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है :
(a) भवंती
(b) अंतरा
(c) त्रिशंकु
(d) इनमें सभी
14. ‘अज्ञेय’ की काव्य-संग्रह है :
(a) हरी घास पर क्षण भर’
(b) कितनी नावों में कितनी बार
(c) आँगन के पार द्वार
(d) इनमें सभी
15. ‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ ?
(a) 4 अप्रैल, 1983
(b) 14 अप्रैल, 1985
(c) 4 अप्रैल, 1987
(d) 14 अप्रैल, 1989
16. ‘अज्ञेय’ के माताजी का क्या नाम था ?
(a) जयंती देवी
(b) वंदना देवी
(c) व्यंती देवी
(d) सरला देवी
17. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?
(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d) गुंजन
18. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?
(a) 7 मार्च, 1911
(b) 9 मार्च, 1913
(c) 11 मार्च, 1915
(d) 13 मार्च, 1917
19. ‘शेखर : एक जीवनी’ अज्ञेय की प्रसिद्ध है :
(a) निबंध
(b) उपन्यास
(c) कहानी संग्रह
(d) नाटक
20. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया :
(a) रूपांबरा
(b) पुष्करिणी
(c) तार सप्तक
(d) इनमें सभी
21. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराई ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) इंग्लैण्ड
22. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की ?
(a) इंटरमीडिएट
(b) बी० ए० ऑनर्स
(c) एम. ए.
(d) पी-एच. डी
23. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है :
(a) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’
(b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(c) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
24. ‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था ?
(a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री
(b) डॉ. सच्चिदानंद शास्त्री
(c) डॉ. कृष्णा शास्त्री
(d) डॉ. पारसनाथ शास्त्री
25. “हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है ?
(a) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(d) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का
26. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?
(a) 1910 ई०
(b) 1911 ई.
(c) 1912 ई०
(d) 1913 ई.
27. ‘अज्ञेय’ द्वारा रचित ‘शाश्वती’ है :
(a) नाटक
(b) निबंध’
(c) उपन्यास
(d) काव्य
28. कवि के अनुसार अणुबम है :
(a) ग्रह
(b) सूरज
(c) उपग्रह
(d) तारामण्डल
29. ‘तार-सप्तक’ का संपादन किया :
(a) जयशंकर प्रसाद ने
(b) महादेवी वर्मा ने
(c) राम इकबाल सिंह ‘राकेश ने’
(d) ‘अज्ञेय’ ने
30. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद, का सूत्रपात किया: –
(a) महादेवी वर्मा ने
(b) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(c) दिनकर ने
(d) ‘अज्ञेय’ ने
31. हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलने वाला सूरज क्या है ?
(a) आग का गोला
(b) परमाण
(c) मिसाइल
(d) रॉकेट
32. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है :
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) अक्षर ज्ञान
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्म
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |