9. आविन्यों
[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]
Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question
1. आविन्यों एक है :
(a) साक्षात्कार
(b) कहानी
(c) ललित रचना
(d) निबंध
2. आविन्यों में था :
(a) रूस की राजधानी
(b) पोप की राजधानी
(c) फ्रांस की राजधानी
(d) इटली की राजधानी
3. काथूसियन (ईसाई) सम्प्रदाय विश्वास करता है :
(a) मार-पीट में
(b) झगड़ा में
(c) फंसाने में
(d) मौन में
4. जीर्णोद्वार का अर्थ है :
(a) पुराने को नया करना
(b) पुराने को दबा देना
(c) नए को मिटाना
(d) पुराने को बेचना
5. ‘थोड़ी सी जगह’ किसकी रचना है :
(a) रामधारी सिंह दिनकर की
(b) अशोक वाजपेयी की
(c) यतींद्र मिश्र की
(d) रामविलास शर्मा की
6. प्रतीक्षा करता है पत्थर, किसकी रचना है ?
(a) अशोक वाजपेयी की
(b) यतींद्र मिश्र की
(c) रामविलास शर्मा की
(d) रामधारी सिंह की
7. फ्रांस और यूरोप का एक अत्यन्त प्रसिद्ध और लोकप्रिय रंग-समारोह हर वर्ष कहाँ होता है ?
(a) पेरिस में
(b) मास्को में
(c) आविन्यों में
(d) रोम में
8. ‘आविन्यों’ फ्रांस का एक मुख्य ….. केन्द्र है :
(a) कला का
(b) संगीत का
(c) व्यापारियों
(d) पोपों का
9. ‘आविन्यों’ कहाँ स्थित है ?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) दक्षिणी फ्रांस
10. रोम नदी कहाँ है ?
(a) दक्षिण फ्रांस
(b) भारत
(c) जापान
(d) अमेरिका
11. ‘आविन्यों’ के रचनाकार हैं :
(a) कैलाश वाजपेयी
(b) किशोरीदास वाजपेयी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) अशोक वाजपेयी
12. ‘वीलनव्व ल आविन्यों’ का अर्थ होता है :
(a) आविन्यों का नया आदमी
(b) आविन्यों का नया गाँव
(c) आविन्यों की नदी का
(d) आविन्यों का पर्वत
13. ‘ला शत्रूज’ क्या है ?
(a) इमारत
(b) पर्वत
(c) ईसाई मठ
(d) मेरा शत्रु
14. आंद्र बेत्राँ क्या है ?
(a) कवि
(b) कथाकार
(c) रंगकर्मी
(d) रंग-संगीतकार
15. प्रगतिशील साहित्य का संबंध है :
(a) बौद्ध दर्शन से
(b) वेदान्त दर्शन से
(c) मार्क्स के विचारों से
(d) इनमें से कोई नहीं
16. जारशाही ….. में थी :
(a) सोवियत रूस
(b) फ्रांस
(c) नेपाल
(d) चीन
17. आन्द्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने आविन्यों में रहकर संयुक्त रूप से लगभग कितनी कविताओं की रचना की ?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35
18. अशोक वाजपेयी ला शत्रूज में कितने दिनों तक रहे ?
(a) उन्नीस दिन
(b) सात दिन
(c) एक महीना
(d) बीस दिन
19. ‘आविन्यों’ पाठ गद्य की कौन-सी विद्या है ?
(a) कहानी
(b) यात्रा-वृत्तांत
(c) उपन्यास
(d) रेखा चित्र
20. पिकासो क्या थे ?
(a) कवि
(b) चित्रकार
(c) नाटककार
(d) उपन्यासकार
21. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी, 1944
(b) 21 जनवरी, 1943
(c) 16 जनवरी, 1941
(d) 6 जनवरी, 1940
22. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) दुर्ग, छत्तीसगढ़
(b) करमलीचक, बिहार
(c) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
23. अशोक वाजपेयी ने 24 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 1994 तक कुल कितनी रचनाएँ की ?
(a) 5 कविता, 7 गद्य
(b) 15 कविता, 17 गद्य
(c) 25 कविता, 27 गद्य
(d) 35 कविता, 27 गद्य
24. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है ?
(a) लियानार्दो द विंची
(b) पिकासो
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) विन्सेंट वैन गो
25. “ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा ?
(a) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(b) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(c) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(d) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
26. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की ?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
27. फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है :
(a) एफिल टावर
(b) आविन्यो
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. ‘आविन्यों’ दक्षिण फ्रांस का एक मध्ययुगीन रहा है :
(a) हिन्दू मठ
(b) मुस्लिम मठ
(c) सिक्ख मठ
(d) ईसाई मठ
29. पिकासो की प्रसिद्ध रचना का शीर्षक है :
(a) ल मादामोजेल द आविन्यों
(b) वीलनव्व ल आविन्यों
(c) नदी के किनारे भी नदी है
(d) ला शत्रूज
30. अशोक वाजपेयी की रचनात्मक कृति है :
(a) नदी के किनारे नदी है
(b) प्रतीक्षा करते हैं पत्थर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. इनमें किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया ?
(a) थोड़ी-सी जगह
(b) कविता का गल्प
(c) बहुरि अकेला
(d) पहचान
32. अशोक वाजपेयी के पिता का नाम था :
(a) रामानन्द वाजपेयी
(b) परमानन्द वाजपेयी
(c) कृष्णनन्दन वाजपेयी
(d) उज्जवलानन्द वाजपेयी
23. अशोक वाजपेयी की ‘फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला पुरस्कार’ है :
(a) ऑफिसर आव् द ऑर्डर आव् क्रॉस
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
(d) इनमें सभी
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |