पाठ्य-पुस्तक : किसलय
(भाग-3)
4. बालगोबिन भगत
non hindi ka objective, non hindi ka objective question, non hindi ka objective question 10th class, non hindi ka objective question 10, 10 non hindi objective question, class 10 hindi objective question
1. बालगोबिन भगत की उम्न थी –
(A) 30 वर्ष (B) 60 वर्ष
(C) 40 वर्ष (D) 80 वर्ष
2. बालगोबिन भगत के बेटे को मुखाग्नि किसने दी ?
(A) स्वयं बालगोबिन भगत ने
(B) उनकी पुतोहु ने
(C) उनके भतीजे ने
(D) कोई नहीं
3. बालगोबिन भगत अपने प्रेमी मंडली के साथ इतना आनन्द विभोर हो जाते कि खंजड़ी बजाते-बजाते………….… थे।
(A) रो पड़ते (B) बेसुध हो जाते
(C) नाच उठते (D) इनमें से कोई नहीं
4. बालगोबिन भगत हर वर्ष 30 कोस पैदल चलकर कहाँ जाते थे ?
(A) गंगा स्नान (B) तीर्थाटन
(C) साधु संगत में (D) कहीं नहीं
5. बालगोबिन भगत पेशे से क्या हैं ?
(A) कवि (B) संत
(C) गृहस्थ (D) फकीर
6. बेटा के मर जाने के बाद रोती हुई पतोहु के पास जाकर क्या कहते थे ?
(A) खूब रोने के लिए
(B) उत्सव मनाने के लिए
(C) भाग जाने के लिए
(D) कुछ भी नहीं
7. ‘कलम का जादूगर‘ किनका उपनाम है :
(A) प्रेमचन्द (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) शिवपूजन सहाय (D) किसी का नहीं
8. ‘ बालगोबिन भंगत ‘ किस विधा की रचना है ?
(A) संस्मरण (B) निबंध
(C) रेखचित्र (D) कहानी
9. ‘बालगोबिन भगत‘ के रचनाकार हैं :
(A) प्रेमचंद (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) शिवपूजन सहाय (D) दिनकर
10. बालगोबिन भगत कबीर को क्या मानते थे ? (2018 A)
(A) भगवान (B) अल्ला
(C) साहब (D) फकीर
11. बालगोबीन भगत के कितने बेटे थे :
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
12. बालगोबिन भगत का बेटा था ..
(A) बुद्धिमान (B) सुस्त
(C) मोटा (D) दुबला पतला
13. बेटे के मरने पर बालगोबिन भगत
(A) रोने लगे (B) गाने लगे
(C) हँसने लगे (D) सर पीटने लगे
14. बालगोबिन भगत ‘कबीर‘ को साहब क्यों मानते थे ?
(A) बचपन के दोस्त थे
(B) साथ पढ़े थे
(C) कबीर के आदर्शों पर चलते थे
(D) कबीर के पुजारी थे
15. बालगोबिन भगत किसे अपना आदर्श मानते थे – (2018A)
(A) कबीरदास को (B) तुलसीदास को
(C) रसखान को (D) सूरदास को
16. बालगोबिन भगत की संगीत-साधना का उत्कर्ष देखा गया – (2019 A)
(A) बेटे के मृत्यु के दिन
(B) बेटे के परदेश जाने पर
(C) बेटे के जन्म के दिन
(D) बेटे की शादी के दिन
17. बालगोबिन भगत की पतोहू थी
(A) कर्कशा (B) रोगग्रस्त
(C) सुशील (D) झगड़ालू
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |
class 10 non hindi model paper 2021, matric exam non hindi ka question, bihar board non model paper 2021, non hindi model set 2021, hindi ka model paper, class 10 ka model paper kaise download kare, bihar board matric exam 2021