ITI ITI Important GK Latest Updates

ITI Entrance exam vvi question 2021

इतिहास (History)

Most Important Questions for ITI Entrance 2021


iti entrance exam vvi question 2021, bihar iti question bank 2021, Bihar ITI Question Bank PDF Download, Bihar iti question 2021, Bihar ITI Question Bank 2021 PDF, bihar iti question bank pdf download, Bihar ITI Model Paper 2021 pdf, Bihar ITI Question Bank 2021, iti ka question bank


1. गाँधी इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए –

(A) 1931 ई० में 

(B) 1935 ई० में 

(C) 1942 ई० में 

(D) 1919 ई० में 


2. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ किया गया –

(A) 1920 ई० में 

(B) 1930 ई० में 

(C) 1917 ई० में 

(D) 1921 ई० में 


3. राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) बिहार 

(C) मध्य प्रदेश 

(D) इनमें से कोई नहीं 





4. जयप्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे

(A) चम्पारण आन्दोलन 

(B) असहयोग आन्दोलन 

(C) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन 

(D) भारत छोड़ो आन्दोलन 


5. बिरसा मुण्डा किसके पक्ष में थे ? 

(A) झारखंड 

(B) उत्तरांचल 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) इनमें से कोई नहीं 


6. अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ? 

(A) मगध 

(B) पाटलिपुत्र 

(C) समस्तीपुर 

(D) राजगृह 


7. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ? 

(A) सातवाहन 

(B) कुषाण 

(C) कण्व 

(D) गुप्त 


8. कुमारसम्भवमहाकाव्य किस कवि ने लिखा

(A) बाणभट्ट 

(B) चन्द्रबरदाई 

(C) हरिसेन 

(D) कालिदास 


9. कौटिल्य के अर्थशास्त्रमें किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?  

(A) आर्थिक जीवन 

(B) राजनीतिक नीतियाँ 

(C) धार्मिक जीवन 

(D) सामाजिक जीवन 


10. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ

(A) लोदी वंश

(B) सैयद वंश  

(C) तुगलक वंश 

(D) खिलजी वंश 


11. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे

(A) बलबन 

(B) अलाउद्दीन खिलजी 

(C) मुहम्मद बिन तुगलक 

(D) फिरोज तुगलक 


12. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण फरमान दिया ? 

(A) बहादुर शाह प्रथम 

(B) फर्रुखसियर 

(C) शाह आलम द्वितीय 

(D) बहादुर शाह द्वितीय 





13. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया

(A) अलाउद्दीन खिलजी 

(B) मुहम्मद बिन तुगलक 

(C) फिरोज तुगलक 

(D) शेरशाह सूरी 


14. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था

(A) मीर तकी मीर 

(B) जोक 

(C) गालिब 

(D) इकबाल 


15. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में| अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ? 

(A) मौलवी अहमदुल्लाह शाह 

(B) मौलवी इंदादुल्लाह 

(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी 

(D) नवाब लियाकत अली 


16. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ

(A) डियाज 

(B) वास्को-डी-गामा 

(C) अल्मीडा 

(D) अल्बुकर्क


17. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था

(A) मुहम्मद रजा खान 

(B) शिताब राय

(C) राय दुर्लभ 

(D) सैयद गुलाम हुसैन 


18. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव-संगठन से सम्बन्धित है

(A) पब्लिक सर्विस आयोग 

(B) पील आयोग 

(C) हन्टर आयोग 

(D) साइमन कमीशन 


19. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था

(A) अरविन्द घोष 

(B) दादाभाई नौरोजी 

(C) जी. के. गोखले 

(D) एस. एन. बनर्जी


20. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ? 

(A) राजगीर 

(B) रांची 

(C) पावापुरी 

(D) समस्तीपुर 


21. निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सी जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिये गये थे

(A) जमशेदपुर 

(B) भागलपुर और समस्तीपुर 

(C) पूर्णिया और मानभूम 

(D) राजगीर 


22. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ

(A) अशोक 

(B) कनिष्क 

(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 

(D) हर्ष 





23. बोध गया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया जहाँ –

(A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे 

(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ 

(C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया 

(D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई 


24. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया था

(A) गुरु रामदास 

(B) गुरु नानक 

(C) गुरु राम सिंह 

(D) गुरु गोविन्द सिंह 


25. भारत संघ के संस्थापक कौन थे

(A) दादाभाई नौरोजी 

(B) बाल गंगाधर तिलक 

(C) ए.ओ. ह्यूम 

(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी


26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की

(A) गणेश आगरकर 

(B) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी 

(C) दादाभाई नौरोजी 

(D) फिरोजशाह मेहता 


27. बंगाल का विभाजन हुआ – 

(A) 15 अगस्त, 1905 में 

(B) 15 सितम्बर, 1905 में 

(C) 16 अक्टूबर, 1905 में 

(D) 15 नवम्बर, 1905 में 


28. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था ? 

(A) बाल गंगाधर तिलक 

(B) दादाभाई नौरोजी 

(C) एम. जी. रानाडे

(D) गोपाल कृष्ण गोखले 


29. जनरल डॉयर को किसने गोली मार कर हत्या की ?

(A) खुदीराम 

(D) भगत सिंह 

(C) मदनलाल हींगरा 

(D) अधम सिंह 





30. भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया था –

(A) बी.आर. अम्बेडकर ने 

(B) जवाहर लाल नेहरू ने

(C) महात्मा गांधी ने 

(D) इनमें से कोई नहीं 


iti history vvi question, iti history important question, iti previous year question paper in hindi pdf, Bihar ITI Syllabus 2021 PDF Download, ITI Syllabus Bihar, Bihar ITI Syllabus 2021 PDF Download in Hindi, Bihar ITI exam date 2021, Bihar ITI exam date 2021 New update, NCVT ITI Exam Date 2021 Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *