bihar polytechnic entrance exam preparation 2020, bihar polytechnic important question 2020, bihar polytechnic model paper 2020, bihar polytechnic most important question 2020, bihar polytechnic vvi question 2020, polytechnic entrance exam preparation 2020 Igr study, polytechnic entrance exam preparation 2020, polytechnic previous year question papers with answers, polytechnic entrance exam preparation 2020 math, polytechnic pravesh pariksha question
Bihar polytechnic vvi question 2020
1. निम्न में किस अयस्क में ऑक्सीजन नहीं है –
(a) फ्लोरस्पार में
(b) हेमेटाइट में
(c) चूना पत्थर में
(d) बॉक्साइट में
2. चुंबकीय अशुद्धि को किस विधि द्वारा दूर किया जाता है ?
(a) फेन-उत्प्लावन विधि
(b) वॉन आरकेल विधि
(c) गुरूत्व पृथक्करण विधि
(d) चुम्बकीय विधि
3. लोहा एक –
(a) धातु है (b) उपधातु है
(c) अधातु है (d) मिश्रधातु है
4. निम्न में कौन एल्युमिनियम का मिश्रधातु है ?
(a) मैग्नेशियम (b) जर्मन सिल्वर
(c) पीतल (d) काँसा
5. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहा जाता है –
(a) फ्लक्स (b) गैंग
(c) स्लैग (d) इनमें से कोई नहीं
6. सोडियम एलुमिनेट के जलांशन से प्राप्त होता है –
(a) Al(OH)3 (b) Al2O3
(c) Al2O32H2O (d) इनमें से कोई नहीं
7. अधातु के ऑक्साइड प्राय: होते हैं –
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
8. AI(OH)3 को गर्म करने पर प्राप्त होता है –
(a) Al2O3 (b) Al
(c) O2 (d) इनमें से कोई नहीं
9. जिप्सम का अणु-सूत्र क्या है ?
(a) CaSO4
(b) 2CaSO4 .H2O
(c) CaSo4 .2H2O
(d) (CaSO4)2 .H2O
10. ताम्बा है –
(a) संक्रमण धातु
(b) क्षारीय धातु
(c) हैलोजन
(d) उपधातु
11. कॉपर पाइराइट (CuFeS2) अयस्क है –
(a) ताम्बा का
(b) लोहा का
(c) सल्फर का
(d) इनमें से कोई नहीं
12. ताम्बा का शुद्धिकरण किस विधि द्वारा किया जाता है –
(a) विद्युत-विच्छेदन विधि
(b) वॉन-आरकेल विधि
(c) जोन रिफाइनिंग (क्षेत्र परिशोधन) विधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
13. टाइटेनियम का उपयोग मुख्यत: किया जाता है –
(a) युद्ध सामग्री बनाने में
(b) खाना पकाने के बर्तन बनाने में
(c) बंदूक बनाने में
(d) इनमें से कोई नहीं
14. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –
(a) लोहा का
(b) ताम्बा का
(c) एल्युमिनियम का
(d) टिन का
15. विद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है –
(a) एनोड पर
(b) कैथोड पर
(c) कैथोड एवं एनोड दोनों पर
(d) किसी पर नहीं
16. विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है –
(a) कैथोड पर
(b) एनोड पर
(c) दोनों पर
(d) किसी पर नहीं
17. फेरस सल्फेट से लोहे का निम्नांकित में से कौन-सी धातु विस्थापित कर सकती है ?
(a) Ag (b) Zn
(c) Cu (d) Sn
18. निलंबन में निलंबित कणों का आकार होता है –
(a) 10-5 cm (b) 10-3 cm
(c) 10-6 cm (d) इनमें से कोई नहीं
19. किसी घोल में अल्कोहल का 1 मोल तथा पानी के 4 मोल हैं। पार्न का मोल-प्रभाज है –
(a) ⅕ (b) ⅘
(c) 1 (d) 4
20. यदि किसी विलयन के pH का मान 6 हो तो विलयन होगा- .
(a) उदासीन (b) अम्लीय
(c) क्षारीय (d) इनमें से कोई नहीं
paramedical question 2020, paramedical me puche jane wale question, paramedical previous year question paper, paramedical me puche jane wale
question 2020, bihar paramedical entrance exam preparation 2020, paramedical entrance exam model paper 2020, paramedical vvi question, important question for paramedical entrance exam 2020