ITI Paramedical Polytechnic

Polytechnic Physics Question in hindi 2020

Polytechnic Question Paper 2020


Polytechnic Model Paper In Hindi, Polytechnic Physics Question in hindi, Polytechnic vvi question 2020, polytechnic paper 2020, polytechnic exam model 2020, polyechnic ka vvi question 2020


1. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

(A) 25 सेमी पर होता है

(B) अनंत पर होता है

(C) 25 मिमी पर होता है

(D) 25 मी पर होता है


2. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

(A) आभासी प्रतिबिंब

(B) वास्तविक प्रतिबिंब

(C) दोनों

(D) सभी कथन सत्य है


3. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?

(A) पीला रंग

(B) बैंगनी रंग

(C) नीला रंग

(D) लाल रंग


4. किलोवाट घंटा मात्रक है ?

(A) आवेश का विद्युत

(B) ऊर्जा का

(C) विभवान्तर विद्युत

(D) शक्ति का


5. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?

(A) ताँबा का

(B) प्लेटिनम का

(C) टंगस्टन का

(D) इनमें से कोई नहीं


6. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?

(A) ओम-मीटर

(B) ओम /मीटर

(C) मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं


7. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(A) एमीटर

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) जनित्र

(D) मीटर


8. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) द्विफोकस लेंस

(D) बेलनाकार लेंस


9. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) द्विफोकस लेंस

(C) उत्तल लेंस

(D) बेलनाकार लेंस


10. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) बड़ा

(B) छोटा

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं


11. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

(A) निकट की वस्तुओं को

(B) बड़ी वस्तुओं को

(C) दूर की वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं


12. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

(A) पीतबिंदु

(B) अंधबिंदु

(C) निकटबिंदु

(D) दूरबिंदु


13. मानव-नेत्र में होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) अवतल दर्पण


14. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?

(A) लाल

(B) नीला

(C) काला

(D) पीला


15. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है ?

(A) 2 मिनट

(B) 1 मिनट

(C) 4 मिनट

(D) 3 मिनट


16. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?

(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म

(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(D) सभी कथन सत्य है


17. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?

(A) लाल

(B) काला

(C) पीला

(D) नीला


18. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) आइरिस

(D) पुतली


19. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) न्यूटन

(B) टेसला

(C) एम्पीयर

(D) मीटर


20. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट धारा

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धारा

(D) इनमें से कोई नहीं


Polytechnic ka vvi question 2020, polytechnic physics ka vvi question, polytechnic ka question in hindi, polytechnic ka syllabus 2020, polytechnic physics ka syllabus, polytechnic physics vvi question, physics vvi question in hindi


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *