3. विधुत धारा OBJECTIVE QUESTIONS
class 10th science vvi objective question 2021, class 10th science vvi subjective question 2021, class 10th science model paper 2021, class 10 science important question 2021 ncert, bihar board matric model paper 2021 science
कक्षा-10
विज्ञान (Science) / भौतिकी (Physics)
3. विधुत धारा
1. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ?
(a) 6 x 1017
(b) 6.25 x 1018
(c) 1.6 x 1019
(d) 1.6 x 10-19
2. एक ऐमीटर का परिसर (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है :
(a) 100 A (b) 10 A
(c) 0.1 A (d) 0.01 A
3. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
(a) वोल्ट (b) ओम
(c) ऐम्पियर (d) कूलॉम
4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता है
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
5. 1 वोल्ट कहलाता है :
(a) 1 जूल/सेकेण्ड
(b) 1 जूल/कूलॉम
(c) 1 जून/एम्पियर
(d) इनमें से कोई नहीं
6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
(a) श्रेणीक्रम
(b) पार्श्वबद्ध
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
(a) I2R (b) IR2
(c) VI (d) V2/R
8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है :
(a) 1 एम्पियर (b) 2 एम्पियर
(c) 3 एम्पियर (d) 4 एम्पियर
9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है :
(a) आमीटर में (b) वोल्टमीटर में
(c) कुंडली में (d) विद्युत सेल में
10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा :
(a) बहुत अधिक (b) बहुत कम
(c) 3 एम्पियर (d) 4 एम्पियर
11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा :
(a) 55 Ω (b) 110 Ω
(c) 220 Ω (d) 440 Ω
12. ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा :
(a) nr (b) n/r
(c) r/n (d) इनमें से कोई नहीं
13. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 Ω है, 220 V के स्रोतों से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा :
(a) 4 एम्पियर (b) 40 एम्पियर
(c) 2.5 एम्पियर (d) 25 एम्पियर
14. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है :
(a) Ω-1 (b) Ω m
(c) Ω/m (d) इनमें से कोई नहीं
15. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह :
(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।
(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।
16. किसी चालक के छोरों के बीच विभवांतर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा I के बीच संबंध है :
(a) I=R/V (b) R = I/V
(c) R=V/I (d) इनमें से कोई नहीं
17. 100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा :
(a) 0.1 एम्पियर (b) 0.4 एम्पियर
(c) 2.5 एम्पियर (d) 10 एम्पियर
18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं :
(a) परमाणु (b) आयन
(c) प्रोटॉन (d) इलेक्ट्रॉन
19. किसी विद्युत बल्ब पर 220 V तथा 100 W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचलित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है ?
(a) 100 w (b) 75 W
(c) 50 W (d) 25 W
20. 100 W – 220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?
(a) 900 Ω (b) 484 Ω
(c) 220 Ω (d) 100 Ω
21. 1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा :
(a) 1 एम्पियर (b) 2 एम्पियर
(c) 4 एम्पियर (d) 6 एम्पियर
22. ओम के नियम का गणितीय रूप है :
(a) I=VR (b) I = V/R
(c) I = R/V (d) I = V+R
23. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है :
(a) R = V X I (b) R = I / V
(c) R = V / I (d) R = V – I
24. किसी विद्युत परिपथ में एकांक धनात्मक आवेश को दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है, वह निम्नलिखित में से किसका मापक है ?
(a) विद्युत-धारा (b) विभवांतर
(c) प्रतिरोध (d) शक्ति
25. एक एम्पियर बराबर होता है :
(a) 1 J/s (b) 1 J/C
(c) 1 V/C (d) 1 C/s
26. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है :
(a) जब चालक का ताप अचर रहता है।
(b) जब चालक का ताप चर रहता है।
(c) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है।
(d) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर चर रहता है।
27. ओम के नियम निहित है :
(a) VR = I में
(b) V = IR में
(c) IV = R में
(d) R = V में
28. विद्युत-धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है :
(a) एम्पियर (b) वोल्ट
(c) ओम (d) जूल
29. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं :
(a) आमीटर (b) वोल्टमीटर
(c) कूलॉम (d) एम्पियर
30. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
(a) 1.6 x 1019 कूलॉम
(b) 0.16 x 1019 कूलॉम
(c) 16 x 10-19 कूलॉम
(d) 1.6 x 10-19 कूलॉम
bihar board class 10th science important question 2021, 10th science model paper 2021, class 10 bseb science important questions 2021, 10th bihar board objective question 2021 science, class 10th science model set, up board class 10th science vvi question 2021