Class 10 Science vvi Objective Question
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

Class 10 Science vvi Question Chapter 4

4. विद्युत-धारा के चुंबकीय प्रभाव OBJECTIVE QUESTION

bihar board class 10th science important question 2021, 10th science model paper 2021, class 10 bseb science important questions 2021, 10th bihar board objective question 2021 science, class 10th science model set, up board class 10th science vvi question 2021

कक्षा-10

विज्ञान (Science) / भौतिकी (Physics)

4. विद्युत-धारा के चुंबकीय प्रभाव

1. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीर चुंबकीय क्षेत्र : 

(a) शून्य होता है। 

(b) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है। 

(c) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है। 

(d) सभी बिंदुओं पर समान होता है। 

2. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है : 

(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा 

(b) चुम्बीय क्षेत्र की दिशा 

(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा 

(d) इनमें से कोई नहीं 

3. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ? 

(a) दक्षिण की ओर 

(b) पूर्व की ओर 

(c) अधोमुखी 

(d) उपरिमुखी 

4. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है : 

(a) उष्मीय                      (b) चुम्बकीय 

(c) रासायनिक                 (d) इनमें से कोई नहीं 

5. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है

(a) दिष्ट                         (b) प्रत्यावर्ती 

(c) a और b दोनों            (d) इनमें से कोई नहीं 

6. विद्युत चुम्बकीय प्रेरक की खोज किसने की थी ?  

(a) फैराडे ने                    (b) मैक्सवेल ने 

(c) एम्पीयर ने                  (d) फ्लेमिंग ने 

7. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है : 

(a) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर 

(b) प्रेरित विद्युत पर 

(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर 

(d) प्रेरित चुम्बकत्व पर 

8. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?  

(a) दो                                    (b) एक 

(c) आधे                                 (d) चौथाई 

9. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है

(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं। 

(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं। 

(c) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है। 

(d) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है। 

10. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना : 

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है। 

(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है। 

(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है। 

11. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं : 

(a) जनित्र                                (b) गैल्वेनोमीटर 

(c) ऐमीटर                               (d) मोटर 

12. किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि : 

(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुंबक होता है। 

(b) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है। 

(c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है। 

(d) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है। 

13. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान : 

(a) बहुत कम हो जाता है। 

(b) परिवर्तित नहीं होता। 

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है। 

(d) निरंतर परिवर्तित होता है। 

14. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?  

(a) दिष्ट धारा                         (b) प्रत्यावर्ती धारा

(c) दोनों धाराएँ                      (d) इनमें से कोई नहीं 

15. विद्युत बल्ब के भीतर :

(a) निर्वात रहता है। 

(b) वायु भरी रहती है। 

(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है। 

(d) हाइड्रोजन भरी रहती है। 

16. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है :

(a) धारा के समानुपाती 

(b) धारा के वर्ग के समानुपाती 

(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती 

(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती 

17. विद्युत चुम्बक : 

(a) इस्पात के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है। 

(b) मात्र अचालक कुंडली है। 

(c) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है। 

(d) मात्र चालक कुंडली है।

18. विद्युत-धारा उत्पन्न करती है : 

(a) चुम्बकीय क्षेत्र 

(b) विद्युत क्षेत्र 

(c) धारा क्षेत्र 

(d) इनमें से कोई नहीं 

19. पृथ्वी का विभव होता है : 

(a) ऋणात्मक                  (b) धनात्मक 

(c) शून्य                         (d) अनंत 

20. आवेश का मात्रक है : 

(a) कूलॉम                              (b) वाट 

(c) एम्पियर                            (d) वोल्ट 

21. विद्यु वाहक बल का मात्रक है : 

(a) एम्पियर                            (b) कूलॉम 

(c) वोल्ट                                 (d) वाट 

22. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है : 

(a) न्यूटन प्रति मीटर 

(b) न्यूटन प्रति एम्पियर 

(c) न्यूटन 

(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर 

23. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युधारा : 

(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है 

(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है। 

(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है। 

(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है। 

24. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है

(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से 

(b) ओम के नियम से 

(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से 

(d) इनमें से किसी नियम से नहीं 

25. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है : 

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर 

(b) प्रेरित विद्युत पर 

(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

26. विद्युत मोटर को चलाया जा सकता है : 

(a) प्रत्यावर्ती धारा पर 

(b) दिष्ट धारा पर 

(a) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

27. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है : 

(a) विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर 

(b) चुंबक और विद्युत-धारा के प्रभाव पर 

(c) आर्मेचर के घूर्णन पर 

(d) इनमें से किसी पर नहीं 

28. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है : 

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। 

(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 

(c) गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 

(d) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 

29. जब किसी चालक कुंडली की ओर या उससे दूर एक छड़ चुम्बक को लाया जाता है, तो कुंडली में धारा उत्पन्न होती है। यह किस घटना का उदाहरण है। 

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का 

(b) धारा पर चुंबकीय प्रभाव का 

(c) लारेत्ज बल का 

(d) चुंबक पर धारा के प्रभाव का 

30. विद्युत-धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है :

(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से 

(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से 

(c) ओम के नियम से 

(d) ओर्टेड के नियम से

class 10th science vvi objective question 2021, class 10th science vvi subjective question 2021, class 10th science model paper 2021, class 10 science important question 2021 ncert, bihar board matric model paper 2021 science

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *