ITI ITI Important GK Latest Updates

Bihar ITI Question Bank 2021 | Bihar ITI Model Paper 2021

इतिहास (History)

Most Important Questions for ITI Entrance 2021

Set-5


Bihar iti model paper 2021, bihar iti book pdf download 2021, bihar iti book pdf 2021, bihar iti book 2021 pdf download, bihar iti question paper 2021 pdf download in hindi , bihar iti question bank 2021, Bihar ITI 2021 Question in Hindi


1. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड बवेल दोनों से वार्ताएँ की ? 

(A) अबुल कलाम आजाद 

(B) जवाहरलाल नेहरू 

(C) जे. बी. कृपलानी 

(D) सी. राजगोपालाचारी 





2. साम्प्रदायिक (Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई

(A) क्रमशः 74 व 79 

(B) क्रमशः 71 व 148 

(C) कमशः 78 व 80 

(D) क्रमशः 78 व 69 


3. निम्नलिखित उद्योगपतियों में कौन लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजाँची हे तथा 1930 ई० में जेल भी गए

(A) जी.डी. बिरला 

(B) जमनालाल बजाज 

(C) जे.आर.डी. टाटा 

(D) बालचन्द हीराचन्द 


4. वर्ष 18991900 के मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था

(A) सिद्ध 

(B) बूढ़ा भगत 

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) शम्भुदान 


5. ‘अखिल भारतीय किसान सभाके प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ? 

(A) स्वामी सहजानन्द 

(B) इन्दूलाल याज्ञिक 

(C) एन. एन. रंगा 

(D) पी. सी. जोशी 


6. 1955 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को राया ? 

(A) कैप्टन नेक फेविले 

(B) लैफ्टिनेंट बास्टीन 

(C) मेजर बारो 

(D) कर्नल ह्वाईट 


7. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ

(A) 10 अप्रैल, 1858 

(B) 17 जून, 1858 

(C) 9 मई, 1858 

(D) 20 जून, 1858 


8. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मीकी बैठक में भाग लिया था ? 

(A) फणीन्द्रनाथ घोष 

(B) अजय घोष 

(C) ज्योतिन्द्र नाथ 

(D) भगत सिंह 


9. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की

(A) जे. बी. कृपलानी 

(B) डॉ. राजेन्द प्रसाद 

(C) अबुल कलाम आजाद 

(D) जवाहरलाल नेहरू 


10. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था

(A) हरिपुरा 

(B) पटना 

(C) गया 

(D) रामगढ़ 





11. मध्य काल में बंटाई शब्द का अर्थ था –

(A) धार्मिक कर 

(B) लगान निर्धारण का तरीका 

(C) धन कर 

(D) सम्पत्ति कर 


12. अन्तिम मौर्य सम्राट था –

(A) जालौक 

(B) अवन्ति वर्मा 

(C) नन्दीवर्धन 

(D) वृहद्रथ 


13. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था

(A) प्रिन्सेप 

(B) एच. डी. संकालिया 

(C) एस. आर. गोयल 

(D) बी. एन. मिश्रा


14. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की

(A) विलियम जोन्स 

(B) वी. स्मिथ 

(C) आर. के. मुखर्जी 

(D) डी. आर. भण्डारकर 


15. कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है

(A) 11 

(B) 12 

(C) 14 

(D) 15 


16. ‘नव नालन्दा महाविहारकिसके लिये विख्यात है

(A) ह्वेनसांग स्मारक 

(B) महावीर का जन्मस्थान 

(C) पालि अनुसंधान संस्थान 

(D) संग्रहालय 


17. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जानेवाला विश्व शांति स्तूपबिहार में कहाँ है

(A) वैशाली 

(B) नालन्दा 

(C) राजगीर 

(D) पटना 


18. बोधगया में बोधि वृक्षअपने वंश की किस पीढ़ी का है

(A) तृतीय 

(B) चतुर्थ 

(C) पंचम 

(D) षष्ठम 





19. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया

(A) मौर्य 

(B) नन्द 

(c ) गुप्त 

(D) लिच्छवी 


20. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे

(A) उदयिन 

(B) अशोक 

(C) बिम्बिसार 

(D) महापद्मनन्द 


21. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार | किसे नियुक्त किया था

(A) ऐवज को 

(B) नासिरुद्दीन महमूद को 

(C) अलीमर्दान को 

(D) मलिक-जानी को 


22. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया ? 

(A) 1532 ई. में 

(B) 1531 ई. में 

(C) 1533 ई. में 

(D) 1536 ई. में 


23. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया –

(A) 1550 ई० में 

(B) 1575 ई० में 

(C) 1576 ई० में 

(D) 1572 ई० में 


24. ऐत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था

(A) अकबर 

(B) जहाँगीर 

(C) नूरजहाँ 

(D) शाहजहाँ 


25. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी

(A) 1 नवम्बर, 1858 ई. को 

(B) 31 दिसम्बर, 1857 ई. को 

(C) 6 जनवरी, 1958 ई. को 

(D) 17 नवम्बर, 1859 ई. को 


26. म्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की –

(A) 12 अगस्त, 1765

(B) 18 अगस्त, 1765 

(C) 29 अगस्त, 1765

(D) 21 अगस्त, 1765 


27. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया है ?

(A) कुंवर सिंह 

(B) चन्द्रशेखर सिंह 

(C) तीरत सिंह 

(D) राम सिंह 


28. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे – 

(A) मौलवी अहमदुलाह 

(B) तात्या टोपे 

(C) नाना साहिब 

(D) कुंवर सिंह 


29. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया –

(A) उत्तर प्रदेश एवं बिहार से ब्राह्मण 

(B) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया 

(C) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से 

(D) मद्रास प्रेसिडेंसी से मराठा 





30. बिहार में परमानेंट सेटलमेंलागू करने का कारण था – 

(A) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना 

(B) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार 

(C) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना 

(D) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन


iti entrance exam vvi question 2021, bihar iti question bank 2021, Bihar ITI Question Bank PDF Download, Bihar iti question 2021, Bihar ITI Question Bank 2021 PDF, bihar iti question bank pdf download, Bihar ITI Model Paper 2021 pdf, Bihar ITI Question Bank 2021, iti ka question bank, bihar iti gk question 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *