ITI ITI Important GK Latest Updates

Indian Polity

Set -4

Gk Most Important Questions for ITI Entrance Exam


ITI Entrance Exam Question General Knowledge Previous Year Objective MCQ Question, ITI Exam VVI GK Question ITI Previous Years Paper, Biahr I.T.I GK Question Paper 2021  

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले कुछ  साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 


1. स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी- 

(A) एनी बेसेन्ट 

(B) नंदिनी शतपथी 

(C) जयललिता 

(D) सुचेता कृपलानी 


2. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ? 

(A) भारत के राष्ट्रपति को 

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को 

(C) किसी राज्य के राज्यपाल को 

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को 


3. भारत का संविधान देश को ……. के रूप में व्यक्त करता है। 

(A) राज्यों के एक संघ 

(B) एक महासंघ 

(C) एक एकात्मक राज्य 

(D) एक परिसंघ 


4. भारत के राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो-भारतीय सम्प्रदाय से कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं

(A) दो 

(B) पाँच 

(C) दस 

(D) बारह 


5. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है –

(A) दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक द्वारा 

(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा 

(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा 

(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा 


6. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं –

(A) भारत के राष्ट्रपति 

(B) भारत के उप-राष्ट्रपति 

(C) लोकसभा के अध्यक्ष 

(D) भारत के महान्यायवादी 


7. एक विशेष दिन पर लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं

(A) 15 

(B) 20 

(C) 25 

(D) सीमाहीन 


8. जब भारत के राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के दोनों कार्यालय शून्य हैं, तो राष्ट्रपति के कार्यों को कौन सम्पन्न करते हैं

(A) प्रधानमंत्री 

(B) गृहमंत्री 

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश 

(D) लोकसभा के अध्यक्ष


9. संविधान सभा के सभापति कौन थे

(A) जवाहरलाल नेहरू 

(B) सरदार पटेल 

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(D) महात्मा गांधी 


10. बिहार से राज्य सभा के कितने सदस्य हैं

(A) 54 

(B) 16 

(C) 34 

(D) 42 


11. पुलिस विभाग किस मंत्रालय के अधीन होता है

(A) वित्त मंत्रालय

(B) मुख्यमंत्री सचिवालय 

(C) गृह मंत्रालय 

(D) वाणिज्य मंत्रालय 


12. संघीय सरकार का आवश्यक लक्षण निम्नलिखित में से कौन है

(A) लिखित संविधान

(B) दोहरी नागरिकता 

(C) लचीला संविधान 

(D) संविधान की सर्वोच्चता


13. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है –

(A) प्रधानमंत्री की सलाह पर 

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर 

(C) उप-राष्ट्रपति की सलाह पर 

(D) लोकसभा की सिफारिश पर 


14. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री 

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश 

(C) कानून मंत्री 

(D) राष्ट्रपति 


15. संविधान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था –

(A) बम्बई में 

(B) कोलकाता में 

(C) लाहौर में 

(D) नई दिल्ली में


16. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का संविधान अलग है

(A) असम 

(B) अरुणाचल प्रदेश 

(C) जम्मू एवं कश्मीर 

(D) सिक्किम 


17. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किस राज्य में से अलग करके किया गया है

(A) महाराष्ट्र 

(B) उड़ीसा 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) मध्य प्रदेश 


18. लोकसभा के सदस्यों के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है ?  

(A) 18 

(B) 22 

(C) 25 

(D) 30 


19. राज्यसभा के सदस्यों का समयकाल कितने वर्ष का होता है

(A) तीन 

(B) चार 

(C) पाँच 

(D) छह 


20. झारखण्ड राज्य कौन-से राज्य में से अलग किया गया है

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) उड़ीसा 

(C) बिहार 

(D) मध्य प्रदेश 


आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा  ITI Exam GK Previous year Question paper& Chapter Wise

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2021 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता  प्रवेश परीक्षा 2021 VVI प्रशन और उत्तर

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2021 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2021, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2021, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *