Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

godhuli bhag 2 objective / bihar board objective 2021

12. शिक्षा और संस्कृति 

[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]

Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question

1. गाँधीजी को ‘महात्मा’ किसने कहा : 

(a) शेक्सपीयर ने 

(b) रविन्द्रनाथ ने 

(c) विवेकानन्द ने 

(d) गोपाल कृष्ण गोखले ने 


2. आर्य कहाँ रहते थे ? 

(a) चीन में 

(b) भारत में 

(c) फ्रांस में 

(d) स्वीडेन में 


3. फिनिक्स था : 

(a) आश्रम 

(b) विद्यालय 

(c) चिड़ियाँ घर 

(d) कैद खाना 


4. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है : 

(a) 2 अक्टूबर को 

(b) 5 अक्टूबर को 

(c) छह अक्टूबर को 

(d) सात अक्टूबर को 


5. गाँधी जी अफ्रीका से लौटकर कब आए थे ? 

(a) 1916 ई. में 

(b) 1915 ई. में 

(c) 1917 ई. में 

(d) 1914 ई. में 


6. सर्वोदय का कार्यक्रम किसने चलाया : 

(a) गोपाल कृष्ण गोखले ने 

(b) नेहरू जी ने 

(c) महात्मा गाँधी ने 

(d) अबुल कलाम आजाद ने 


7. घृणा को जीता जा सकता है : 

(a) प्रेम से 

(b) असत्य से 

(c) सत्य से 

(d) कष्ट से 


8. ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी पुस्तक है ? 

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(b) डॉ. संपूर्णानंद 

(c) महर्षि अरविंद 

(d) महात्मा गाँधी 


9. ‘हिंद स्वराज’ के रचनाकार हैं : 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) सुभाषचंद्र बोस 

(c) प्रेमचंद 

(d) राष्ट्रकवि ‘दिनकर’ 


10. ‘हरिजन’ के संपादक कौन थे ? 

(a) माखनलाल चतुर्वेदी 

(b) महात्मा गाँधी 

(c) डॉ. विद्यानिवास मिश्र 

(d) अज्ञेय 


11. ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है ?

(a) 20 जनवरी 

(b) 18 फरवरी 

(c) 2 अक्टूबर 

(d) 15 अगस्त 


12. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है ? 

(a) एकता की 

(b) विविधता की 

(c) मानवता की 

(d) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की 


13. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है : 

(a) शरीर के विकास में 

(b) बुद्धि के विकास में 

(c) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में 

(d) आत्मा के विकास में 


14. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं ? 

(a) ग्रीक

(b) अँगरेजी

(c) फ्रैंच  

(d) संस्कृत 


15. टॉल्स्टाय किस देश के साहित्यकार थे ? 

(a) अमेरिका

(b) इटली

(c) रूस 

(d) दक्षिण अफ्रीका 


16. गाँधीजी की दृष्टि में उदात्त और बढ़िया शिक्षा क्या है ? 

(a) अहिंसक प्रतिरोध 

(b) अक्षर-ज्ञान 

(c) अनुवाद 

(d) अंग्रेजी की शिक्षा


17. गाँधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे ? 

(a) नौकरी पाना 

(b) वैज्ञानिक बनना 

(c) चरित्र-निर्माण 

(d) यांत्रिक दक्षता 


18. टॉल्सटाय कौन थे ? 

(a) रूसी लेखक 

(b) चीनी लेखक 

(c) अंग्रेजी लेखक 

(d) फ्रेंच लेखक 


19. ‘शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक कौन है ? 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) शेक्सपीयर 

(c) टॉल्स्टॉय 

(d) इनमें कोई नहीं 


20. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ ? 

(a) 2 अक्टूबर, 1867 को 

(b) 2 अक्टूबर, 1869 को 

(c) 2 अक्टूबर, 1877 को 

(d) 2 अक्टूबर, 1879 को 


21. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) अहमदाबाद 

(b) मध्यप्रदेश

(c) राजस्थान 

(d) गुजरात 


22. ‘यंग इंडिया’ क्या है ? 

(a) पत्रिका 

(b) नौजवानों का समूह 

(c) संस्था 

(d) पुरस्कार 


23. ‘शेक्सपीयर’ को किस रूप में जाना जाता है ? 

(a) कवि 

(b) नाटककार 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 


24. गाँधी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी ?

(a) हिंसक प्रतिरोध 

(b) अहिंसक प्रतिरोध 

(c) सहनशील प्रतिरोध 

(d) आक्रामक प्रतिरोध 


25. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ? 

(a) दक्षिण अफ्रीका 

(b) अमेरिका 

(c) लंदन 

(d) श्रीलंका 


26. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब-से-कब तक रहे ? 

(a) 1893 से 1914 तक 

(b) 1895 से 1916 तक 

(c) 1897 से 1918 तक 

(d) 1899 से 1920 तक


27. गाँधी के दो हथियार थे : 

(a) लाठी और हिंसा 

(b) हिंसा और अहिंसा

(c) हिंसा और सत्याग्रह 

(d) अहिंसा और सत्याग्रह 


28. गाँधीजी के अनुसार ‘शिक्षा’ का माध्यम होना चाहिए : 

(a) नाट्य-कला 

(b) हस्तकला 

(c) अहिंसा 

(d) सत्याग्रह 


29. “उदात्त’ का शाब्दिक अर्थ है : 

(a) श्रेष्ठ 

(b) जागरण 

(c) व्यवहार 

(d) पालन 


30. महात्मा गाँधी का निधन कब हुआ ? 

(a) 30 जनवरी, 1947 को 

(b) 30 जनवरी, 1948 को 

(c) 30 जनवरी, 1947 को 

(d) 30 जनवरी, 1950 को 


31. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है ? 

(a) पुस्तक की शिक्षा 

(b) यंत्रों की शिक्षा 

(c) बुद्धि की शिक्षा 

(d) हृदय की शिक्षा 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *