पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले भौतिकी (PHYSICS) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार पूछे जाते है l
2. विर्तीय गति
paramedical question paper 2021 pdf download, bihar paramedical question paper pdf, bihar paramedical question paper 2021, paramedical question paper 2021 pdf download, paramedical question paper 2021 in english, paramedical question paper 2021 pdf download, paramedical previous year question paper pdf, paramedical 2nd year question paper 2021
1. मुड़ते समय कार कभी-कभी उलट जाती है। जब यह उलटती है, तो
(a) सबसे पहले भीतरी पहिये जमीन को छोड़ते हैं
(b) सबसे पहले बाहरी पहिये जमीन को छोड़ते हैं
(c) दोनों पहियें एकसाथ जमीन छोड़ते हैं
(d) कोई भी पहिया जमीन को पहले छोड़ सकता है
2. एक कण P, r त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर एकसमान चाल v से गति करता है। C वृत्त का केन्द्र है तथा AB इसका व्यास है। B बिन्दु से जाते समय P का A एवं c बिन्दुओं के परित: कोणीय वेग का अनुपात होगा।
(a) 1 : 1
(b) 1 :2
(c) 2 :1
(d) 4:1
3. एक वस्तु अचर चाल से वृत्तीय पथ पर चल रही है। यदि इसकी गति की दिशा उलट दें परन्तु चाल स्थिर रखें, तो निम्न कथन/कथनों में सत्य होगा
(a) अभिकेन्द्रीय बल का परिमाण स्थिर रहता है।
(b) अभिकेन्द्रीय बल की दिशा विपरीत हो जाती है
(c) अभिकेन्द्रीय बल की दिशा में कोई परिवर्तन नहीं होता
(d) अभिकेन्द्रीय बल दोगुना हो जाता है
4. एक सड़क 10 मी चौड़ी है, इसकी वक्रीय त्रिज्या 50 मी है l इसकी बाह्य कोर, अन्त: कोर से 1.5 मी अधिक है। यह सर अधिकतम किस वेग के लिए उपयुक्त होगी ?
(a) 2.5 मी/से
(b) 4.5 मी/से
(c) 6.5 मी/से
(d) 8.5 मी/से
5. एक गोला l लम्बाई के धागे से लटका हुआ है। इसे कितना न्यूनतम वेग प्रदान किया जाये कि यह लटकन बिन्दु ऊँचाई तक पहुँच जाये ?
(a) gl
(b) 2gl
(c) √g
(d) √2gl
6. रेलवे मोड़ पर बाहर की पटरी, अन्दर वाली पटरी से ऊँची होती है जिससे कि पटरियों द्वारा पहियों पर लगने वाला परिणामी बल लगेगा –
(a) क्षैतिज दिशा में भीतर की ओर
(b) ऊर्ध्वाधर दिशा में
(c) अभिकेन्द्रीय बल को सन्तुलित करने में
(d) घट जाएगा
7. एक कार समान गति से समतल सड़क पर जा रही है। कार के भीतर हीलियम गैस से भरा गुब्बारा धागे से बाँध कर तली से बाँध दिया जाता है। धागा ऊर्ध्वाधर रहता है। अब कार बाईं ओर मुड़ जाती है, तो गुब्बारा कार में
(a) ऊर्ध्वाधर ही रहेगा।
(b) वक्र पथ पर फट जाएगा
(c) दाईं ओर फेंक दिया जाएगा
(d) बाईं ओर फेंक दिया जाएगा
8. एक साइकिल सवार 34.3 मी परिधि के वृत्तीय पथ पर 22 सेकण्ड में घूमता है, उसके द्वारा ऊर्ध्वाधर के साथ बनाया गया कोण है
(a) 45°
(b) 42°
(c) 47°
(d) 48°
9. सड़क एवं टायरों के बीच घर्षण गुणांक 0.25 है। वह अधिकतम चाल जिससे एक कार 40 मी त्रिज्या के वृत्ताकार मोड़ पर बिना फिसले मुड़ सके (g = 40 मी/से2)
(a) 40 मी/से
(b) 20 मी/से
(c) 15 मी/से
(d) 10 मी/से
10. एक द्रव्यमान घर्षण रहित क्षैतिज सतह पर रखा है तथा इसे एक डोरी से बाँधा गया है। इसे अचर कोणीय वेग w0 से घुमाया जाता है। यदि कोणीय वेग तथा डोरी की लम्बाई दोगुनी कर दें, तो डोरी का तनाव क्या होगा? (डोरी का प्रारम्भिक तनाव = T0)
(a) To
(b) To / 2
(c) 4To
(d) 8T0
11. एक कण एकसमान वेग से वृत्त में घूम रहा है। व्यास के एक सिरे से दूसरे सिरे तक गति के दौरान
(a) संवेग परिवर्तन mv होता है
(b) संवेग परिवर्तन 2mv होता है।
(c) गतिज ऊर्जा में (1/2)mv2 परिवर्तन होता है
(d) गतिज ऊर्जा में mv2 परिवर्तन होता है
Paramedical 2021 exam, Paramedical 2021 question, Paramedical 2021 online form, Paramedical vvi question 2021, bihar Paramedical vvi question 2021, Paramedical 2021 ka vvi question, bihar Paramedical 2021, bihar Paramedical 2021 ki taiyari, bihar Paramedical 2021 syllabus, bihar Paramedical 2021 ka form kab aayega, bihar Paramedical 2021 question, bihar Paramedical 2021 live class