ITI Paramedical Polytechnic

Polytechnic Physics vvi Question Set 5


Bihar Polytechnic Important Question 2020


1. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?

(A) अपवर्तन

(B) परावर्तन

(C) विवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं


2. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?

(A) प्रकीर्णन

(B) विक्षेपण

(C) विवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं


3. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?

(A) नीला प्रकाश

(B) लाल प्रकाश

(C) पीला प्रकाश

(D) हरा प्रकाश


4. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?

(A) ऑफसेट प्रिंटिंग

(B) वोटिंग मशीन

(C) रेलवे संकेतन

(D) इनमें से कोई नहीं


5. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?

(A) उत्तल लेंस

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस

(D) अवतल दर्पण


6. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?

(A) वायु

(B) जल

(C) काँच

(D) निर्वात


7. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?

(A) तारे का दुरी

(B) तारे का ताप

(C) तारे का भार

(D) तारे का आकर


8. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?

(A) 12 अप्रैल

(B) 2 मार्च

(C) 18 मार्च

(D) 21 जून


9. पीले रंग का पूरक रंग है ?

(A) नारंगी

(B) लाल

(C) नीला

(D) हरा


10. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?

(A) व्यतिकरण का

(B) प्रकीर्णन का

(C) अपवर्तन का

(D) इनमें से कोई नहीं


11. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?

(A) प्रकीर्णन

(B) व्यतिकरण

(C) अपवर्तन

(D) प्रकाश


12. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?

(A) काला

(B) लाल

(C) सफेद

(D) नीला


13. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) सिलिंडरी लेंस

(D) द्विफोकसी लेंस


14. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?

(A) हरा

(B) बैंगनी

(C) लाल

(D) नारंगी


15. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?

(A) न्यूट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) इलेक्ट्रॉन

(D) पोजिट्रॉन


16. अतिचालक का लक्षण है ?

(A) उच्च पारगम्यता

(B) अनन्त पारगम्यता

(C) शून्य पारगम्यता

(D) निम्न पारगम्यता


17. शुष्क सेल है ?

(A) प्राथमिक सेल

(B) द्वितीयक सेल

(C) तृतीयक सेल

(D) इनमें से कोई नहीं


18. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?

(A) लॉर्ड लिस्टर

(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन

(C) ग्राहम बेल

(D) इनमें से कोई नहीं


19. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

(A) लोहा

(B) यूरेनियम

(C) ताँबा

(D) ये सभी


20. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?

(A) डायनेमो

(B) विद्युत् मोटर

(C) ट्रान्सफॉर्मर

(D) इनमें से कोई नहीं


Bihar Polytechnic Question Paper In Hindi, Why Type Question Come In Entrance Exam, bihar Polytechnic ka Question Paper, Bihar Polytechnic Physics Question, Polytechnic Ka Model Paper 2020, Polytechnic Ka question Bank 2020


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *