Latest Updates Paramedical

पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले भारतीय इतिहास (Indian History) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार पूछे जाते है l


भारतीय इतिहास (Indian History) Set -1


paramedical question paper 2021 pdf download, bihar paramedical question paper pdf, bihar paramedical question paper 2021, paramedical question paper 2021 pdf download, paramedical question paper 2021 in english, paramedical question paper 2021 pdf download, paramedical previous year question paper pdf, paramedical 2nd year question paper 2021


1. जिस काल का कोई लिखित विवरण उपलब्ध नहीं हो, कहा जाता है –

(a) प्रागैतिहासिक काल 

(b) आद्य ऐतिहासिक काल 

(c) प्राचीन काल 

(d) ऐतिहासिक काल


2. आदिमानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतु बनाया ? 

(a) बैल

(b) कुत्ता

(c) गाय

(d) हाथी


3. आधुनिक होमोसेपियन्स मानव का उद्भव किस काल में हुआ ? 

(a) निम्न पुरापाषण

(b) मध्य पुरापाषाण

 (c) उच्च पुरापाषाण

(d) ताम्रपाषाण


4. मानव ने आग का प्रयोग किस काल में प्रारम्भ किया ? 

(a) मध्यपाषाण काल

(b) नवपाषाण काल 

(c) ताम्रपाषाण काल

(d) कांस्य काल


5. मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ? 

(a) लोहा

(b) चाँदी 

(c) ताँबा

(d) पीतल


6. मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल थी –

(a) चावल

(b) जौ 

(c) गेहूँ

(d) ये सभी


7. मानव खाद्य पदार्थों का उत्पादक एवं उपभोक्ता कब बना ? 

(a) मध्यपाषाण काल

(b) ताम्रपाषाण काल 

(c) नवपाषाण काल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


8. निम्न में से कौन पुरातत्त्वविद् हड़प्पा के उत्खनन से सम्बन्धित है ? 

(a) दयाराम साहनी

(b) आर०डी० बनर्जी 

(c) एस०आर० राव

(d) बी०बी० लाल


9. हड़प्पाई स्थलों में कांस्य नर्तकी की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ? 

(a) हड़प्पा

(b) कालीबंगा 

(c) चन्हूदड़ो

(d) मोहनजोदड़ो


10. प्रसिद्ध पशुपति की मुहर कहाँ से मिली है ? 

(a) हड़प्पा

(b) लोथल 

(c) मोहनजोदड़ो

(d) रंगपुर


11. सिन्धु सभ्यता में गोदीवाड़ा का साक्ष्य कहाँ से मिला है ? 

(a) धौलावीरा

(b) रंगपुर

(c) आलमगीरपुर

(d) लोथल


12. सिन्धु सभ्यता में विशाल स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है ? 

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो 

(c) राखीगढ़ी

(d) सुत्कोगेन्डोर


13. पुरातत्त्ववेत्ता सिन्धु सभ्यता की सर्वमान्य तिथि है 

(a) 2500-1800 ई०पू० 

(b) 2500-1750 ई०पू० 

(c) 2900-1700 ई०पू०

(d) 2400-1800 ई०पू०


14. भारत में मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है ? 

(a) सिन्धु सभ्यता से 

(b) वैदिक काल से 

(c) मौर्य काल से 

(d) गुप्त काल से


15. ऋग्वैदिक आर्य किसकी पूजा करते थे ? 

(a) प्रकृति की

(b) गाय की 

(c) वृक्ष की

(d) माता की


16. आर्य भारत में सबसे पहले कहाँ बसे ? 

(a) सप्त सैन्धव प्रदेश

(b) गांगेय घाटी 

(c) गण्डक के तट पर 

(d) उपरोक्त सभी


17. आर्यों का मूल निवास स्थान था –

(a) आर्कटिक क्षेत्र

(b) एशिया माइनर 

(c) दक्षिण रूस

(d) सप्त सैन्धव प्रदेश


18. प्रसिद्ध गायत्री मन्त्र किस वेद में है ? 

(a) ऋग्वेद

(b) यजुर्वेद 

(c) सामवेद

(d) अथर्ववेद


19. ‘सत्यमेव जयते’ उक्ति कहाँ से ली गई है ? 

 (a) छान्दोग्य उपनिषद्

(b) मुण्डकोपनिषद 

(c) मनुस्मृति

(d) ऋग्वेद


20. ऋग्वेद का नवाँ मण्डल निम्न में से किस एक को ही समर्पित सूक्तों का संग्रह है ? 

(a) सोम

(b) अग्नि 

(c) वरुण

(d) इन्द्र


Paramedical 2021 exam, Paramedical 2021 question, Paramedical 2021 online form, Paramedical vvi question 2021, bihar Paramedical vvi question 2021, Paramedical 2021 ka vvi question, bihar Paramedical 2021, bihar Paramedical 2021 ki taiyari, bihar Paramedical 2021 syllabus, bihar Paramedical 2021 ka form kab aayega, bihar Paramedical 2021 question, bihar Paramedical 2021 live class

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *