1.नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है –
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
(d) कोयला और तेल से प्राप्त ऊर्जा
2. हाइड्रोजन के नाभिक जब संलयित होकर हीलियम नाभिक का निर्माण करते हैं तो इस क्रिया में –
(a) ऊष्मा का अवशोषण होता है
(b) ऊर्जा की विशाला मात्रा मुक्त होती है
(c) ऊर्जा-परिवर्तन नहीं होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हाइड्रोजन बम का सिद्धान्त आधारित है –
(a) असीमित नाभिकीय संलयन पर
(b) असीमित नाभिकीय विखंडन पर
(c) असीमित रासायनिक प्रतिक्रिया पर
(d) नाभिकीय रिएक्टर पर
4. किसी परमाणु में धनावेशित कणों की संख्या बराबर होती है –
(a) परमाणु द्रव्यमान के
(b) परमाणु संख्या के
(c) परमाणु के संयोजकता के
(d) इनमें से कोई नहीं
5. 41H1 → 2He4 + 2 + 1e° + ऊष्मा एक –
(a) नाभिकीय विखंडन है
(b) सामान्य अभिक्रिया है
(c) नाभिकीय संलयन है
(d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
6. बैंगनी रंग वाले प्रकाश का तरंगदैर्ध्य लाल रंग वाले प्रकाश के तरंगदैर्ध्य –
(a) से कम होता है
(b) से अधिक होता है
(c) के बराबर होता है
(d) इनमें कोई नहीं
7. श्वेत (पीला) फॉस्फोरस-
(a) प्रकाश में चमकता है
(b) अंधेरे में चमकता है
(c) सदा चमकता है
(d) नहीं चमकता है
8. धोवन सोडा के एक अणु में कितने अणु रवा जल पाए जाते हैं ?
(a) 5 (b) 10
(c) 7 (d) 2
9. साधारण ताप पर फॉस्फोरस का अणुसूत्र है –
(a) P (b) P2
(c) P3 (d) P4
10. निम्न में कौन-सा फॉस्फोरस जीवन के लिए घातक है ?
(a) लाल (b) श्वेत (पीला)
(c) लाल तथा पीला (d) इनमें से कोई नहीं
11. कौन-सा फॉस्फोरस ज्यादा क्रियाशील है ?
(a) बैंगनी (b) पीला (श्वेत)
(c) लाल (d) इनमें से कोई नहीं
12. खानेवाला सोडा का व्यवहार होता है –
(a) कपड़ा धोने में
(b) कठोरजल को मृदु बनाने में
(c) अग्निशमन के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में किसका अपररूप नहीं पाया जाता है ?
(a) ताम्बा (b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस (d) कार्बन
14. निम्न में से कौन पदार्थ गर्म करने पर नहीं टूटता है ?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) जिप्सम
(d) इनमें से कोई नहीं
15. पीतल में रहता है –
(a) Cu तथा Sn
(b) Cu तथा Zn
(c) Zn तथा Pb
(d) Sn तथा Pb
17. धातुओं की प्रकृति होती है –
(a) विद्युत धनात्मक
(b) विद्युत ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
18. जब Ca क्लोरीन (Cl2) से अभिक्रिया करता है तो –
(a) Ca(OCI)C! बनता है
(b) CaCl2 बनता है
(c) Ca3N2 बनता है
(d) इनमें से कोई नहीं
19. बॉक्साइट अयस्क है –
(a) एल्युमिनियम का
(b) लोहा का
(c) सिलिकॉन का
(d) ताम्बा का
20. हेमेटाइट अयस्क है –
(a) एलुमिनियम का
(b) लोहा का
(c) ऑक्सीजन का
(d) ताम्बा का
bihar polytechnic entrance exam preparation 2020, bihar polytechnic important question 2020, bihar polytechnic model paper 2020, bihar polytechnic most important question 2020, bihar polytechnic vvi question 2020, polytechnic entrance exam preparation 2020 Igr study, polytechnic entrance exam preparation 2020, polytechnic previous year question papers with answers, polytechnic entrance exam preparation 2020 math, polytechnic pravesh pariksha question