बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिन्दी
Bihar Polytechnic ka vvi question in hindi, polytechnic chemistry vvi question, chemistry vvi question in hindi, chemistry ka vvi question, iti ka vvi question, paramedical ka vvi question in hindi, up polytechnic vvi question
1 . कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं –
(a) कोल गैस
(b) जल गैस
(c) वायु-अंगार गैस
(d) प्राकृतिक गैस
2. दहन की क्रिया के लिए निम्नांकित कौन-सी शर्त आवश्यक है ?
(a) अदहनशील पदार्थ की उपस्थिति
(b) दहन के अपोषक पदार्थ की उपस्थिति
(c) पदार्थ के ज्वलन-ताप की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में कौन नॉर्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण है ?
(a) कोल गैस
(b) पेट्रोल गैस
(c) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(d) जल गैस
4. प्राकृतिक गैस में मुख्यत: रहता है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) मिथेन
(d) कोल गैस
5. चारकोल, कागज, पेट्रोल आदि –
(a) दहनशील पदार्थ है
(b) ईंधन नहीं है
(c) अदहनशील पदार्थ है
(d) इनमें से कोई नहीं
6. उष्मा ऊर्जा के प्रत्येक स्रोत कहलाते हैं-
(a) पेट्रोलियम (b) ईधन
(c) कोयला (d) लकड़ी
7. वनस्पतियों तथा जीवों के शरीर में उपस्थित पदार्थ कहलाते हैं –
(a) कोल-गैस (b) बायोमास
(c) पेट्रोलियम (d) चारकोल
8. बायोगैस का उत्पादन होता है –
(a) लकड़ी से (b) कोयला से
(c) गोबर से (d) अल्कोहल से
9. निम्न में कौन-सा मिश्रण बायोगैस है ?
(a) H2, O2, N2
(b) CH2, CO2, H2, H2S
(c) O2,CO, CO2
(d) CO, H2
10. सोडियम धातु हवा में –
(a) स्वत: दहन करती है
(b) नहीं जलती है
(c) विस्फोट उत्पन्न करती है
(d) इनमें से कोई नहीं
11. पेट्रोल में लगी आग कैसे बुझाई जाती है ?
(a) जल द्वारा
(b) CCIA द्वारा
(c) कम्बल से ढंककर
(d) इनमें से कोई नहीं
12. पेट्रोलियम, कोयला, प्राकृतिक गैस है –
(a) जीवाश्म ईंधन
(b) द्वितीयक ईंधन
(c) द्रव ईंधन
(d) गैस ईंधन
13. आदर्श ईंधन का प्रज्वलन ताप होना चाहिए-
(a) कम (b) अधिक
(c) शून्य (d) इनमें से कोई नहीं
14. नाभिकीय अभिक्रियाओं में कुल आवेश –
(a) संरक्षित रहता है तथा न्यूक्लिआनों की संख्यां भी संरक्षित रहती है
(b) संरक्षित रहता है परन्तु न्यूक्लिआनों की संख्या असंरक्षित रहती है
(c) असंरक्षित रहता है परन्तु न्यूक्लिआनों की संख्या संरक्षित रहती है
(d) दोनों संरक्षित रहती है
15. नाभिकीय अभिक्रिया में भाग लेते हैं –
(a) ग्रहीय इलेक्ट्रॉन
(b) नाभिक के न्यूट्रॉन
(c) नाभिक
(d) संयोजी इलेक्ट्रॉन
16. निम्न में कौन नाभिकीय विखंडन है ?
(a) 21H1 → 2He4 + 2 + 1e° + ऊर्जा
(b) 92U235 + 0n1 → 56Ba141+36Kr92 + 3n4+ ऊर्जा
(c) H+ + OH → H2O
(d) इनमें कोई नहीं
17. निम्नलिखित में किस अभिक्रिया में ऊर्जा का उत्सर्जन सबसे अधिक मात्रा में होता है ?
(a) H2+ Cl2→ 2HCl
(b) 21H2 → 2He4 + 21e0
(c) PCl5 → PCl3 + Cl2
(d) 2SO2 + O2 → 2SO3
18. सूर्य के भीतर होती है –
(a) भौतिक अभिक्रिया
(b) रासायनिक परिवर्तन
(c) नाभिकीय अभिक्रियाएँ
(d) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रियाएँ
19. न्यूट्रिनो हैं –
(a) धनावेशित कण
(b) भारहीन और धनावेशित कण
(c) ऋणावेशित कण
(d) भारहीन और उदासीन कण
20. नाभिकीय रिऐक्टरों में विमंदन का कार्य विखंडन से उत्पन्न न्यूट्रॉनों की गति को –
(a) बढ़ाना होता है
(b) घटाना होता है ।
(c) घटाना और विखंडनीय पदार्थ में लौटा देना होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
polytechnic entrance exam vvi question 2020, iti entrance exam important question in hindi, iti ka mahatwpurn question, polytechnic chemistry vvi question