कक्षा -10
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
इतिहास (HISTORY)
1. यूरोप में राष्ट्रवाद
SET-1
class 10 Social science vvi question 2021, vvi question for matric exam 2021, Social science syllabus 10th, bihar board class 10 Social science vvi question, Social science vvi objective class 10, bihar board, Social science class 10, class 10 Social science chapter 1
1. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं ?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) यूरोप
(d) पश्चिमी एशिया
2. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी ?
(a) हैप्सबर्ग (b) आलिया वंश
(c) बूढे वंश (d) जारशाही
3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(a) लाल सेना (b) कार्बोनरी
(c) फिलिक हेटारिया (d) डायट
4. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ?
(a) इंग्लैण्ड (b) रूस
(c) आस्ट्रिया (d) प्रशा
5. “काउंट काबूर‘ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(a) सेनापति (b) फ्रांस में राजदूत
(c) प्रधानमंत्री (d) गृहमंत्री
6. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
(a) सिपाही (b) किसान
(c) जमींदार (d) नाविक
7. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था ?
(a) लुई 18वाँ (b) नेपोलियन बोनापार्ट
(c) नेपोलियन-III (d) बिस्मार्क
8. ‘जालवेरिन‘ कैसी संस्था थी ?
(a) क्रांतिकारियों की
(b) व्यापारियों की
(c) विद्वानों की
(d) पादरी एवं सामंतों की
9. ‘रक्त एवं लौह‘ की नीति का अवलम्बन किसने किया ?
(a) मेजिनी (b) हिटलर
(c) बिस्मार्क (d) विलियम-I
10. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?
(a) 1864 ई० (b) 1866 ई०
(c) 1870 ई० (d) 1871 ई०
11. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा ?
(a) जर्मनी (b) यूनान
(c) तुर्की (d) इंग्लैण्ड
12. नेपल्स की क्रांति कब हुई थी ?
(a) 1820 ई० (b) 1821 ई.
(c) 1822 ई. (d) 1823 ई०
13. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ हुआ ?
(a) फ्रांस (b) ऑस्ट्रिया
(c) हंगरी (d) इंग्लैण्ड
14. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया :
(a) 1836 ई० (b) 1832 ई.
(c) 1842 ई० (d) 1830 ई०
15. कार्बोनरी संगठन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1832 ई० (b) 1815 ई.
(c) 1820 ई० (d) 1831 ई.
16. एड्रियानोपुल की संधि कब हुई ?
(a) 1828 ई० (b) 1829 ई०
(c) 1830 ई. (d) 1931 ई०
17. एड्रियानोपुल की संधि किन दो देशों के बीच हुई ?
(a) तुर्की-रूस
(b) यूनान-पोलैण्ड
(c) तुर्की-हंगरी
(d) हंगरी-पोलैण्ड
18. सेडॉन का युद्ध किनके बीच हुआ ?
(a) आस्ट्रिया और प्रशा.
(b) ब्रिटेन और फ्रांस
(c) फ्रांस और प्रशा
(d) प्रशा और रूस
19. किस देश का हंगरी पर पूर्ण आधिपत्य था ?
(a) फ्रांस (b) ऑस्ट्रिया
(c) ब्रिटेन (d) तुर्की
20. पोलैण्ड के विद्रोह को किसने कुचल दिया ?
(a) रूस (b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रिया (d) फ्रांस
21. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?
(a) सेडॉन (b) सेडेवा
(c) साइडान (d) फ्रैंकपर्ट
22. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(a) क्रीमिया का युद्ध
(b) सेडोवा का युद्ध
(c) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(d) सेडान का युद्ध
23. यंग यूरोप का संस्थापक कौन था ?
(a) मेजिनी (b) गैरीबाल्डी
(c) विक्टर इमानुएल (d) मुसोलिनी
24. ‘यूरोप का मरीज‘ किसे कहा जाता था ?
(a) तुर्की (b) इटली
(c) इंग्लैंड (d) फ्रांस