3. भारत से हम क्या सीखें VVI Objective Questions
कक्षा –10
हिन्दी [ गोधुली – गद्ध खंड ]
महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
3. भारत से हम क्या सीखें
hindi class 10th model paper, hindi class 10, hindi class 10 grammar, class 10 hindi objective vvi, hindi vvi question 2021 class 10, class 10 vvi question in hindi, class 10 hindi, class 10 hindi grammar, class 10 hindi vvi question answer
1. मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?
(a) ग्रीक भाषा में
(b) लैटिन भाषा में
(c) हिन्दी भाषा में
(d) जर्मन भाषा में
2. मैक्समूलर को विदांतियों का वेदाती’ किसने कहा ?
(a) गाँधी जी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) अम्बेदकर
(d) गुणाकर मुले
3. संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया ?
(a) मैक्समूलर ने
(b) गुणाकर मुले ने
(c) नलिन विलोचन ने
(d) अमकरकांत ने
4. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि प्रदान की :
(a) मैक्समूलर को
(b) अमरकांत को
(c) बिरजू महाराज को
(d) अशोक वाजपेयी को
5. ‘कठ’ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?
(a) ग्रीक में
(b) हिन्दी में
(c) जर्मन में
(d) लैटिन में
6. लिपजिंग विश्व विद्यालय में मैक्समूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?
(a) हिन्दी का
(b) जर्मन का
(c) संस्कृत का
(d) ऊर्दू का
7. “इग्निस’ किस भाषा का शब्द है :
(a) संस्कृत
(b) अंग्रेजी
(c) लैटिन
(d) ग्रीक
8. जनरल कनिंघम का संबंध किससे है ?
(a) वनस्पति विज्ञान से
(b) भू-विज्ञान से
(c) पुरातत्त्व से
(d) मनोविज्ञान से
9. 172 दारिस नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहाँ मिला था ?
(a) दिल्ली में
(b) गाँधी नगर में
(c) वाराणसी में
(d) श्रीनगर में
10. नालंदा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(a) बिहार में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) गुजरात में
11. ‘भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं ?
(a) विवेकानंद
(b) मैक्समूलर
(c) रवींद्रनाथ ठाकुर
(d) दयानंद सरस्वती
12. “नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?
(a) वनस्पति विज्ञान से
(b) प्राणिविज्ञान से
(c) मानव विज्ञान से
(d) अंतरिक्ष विज्ञान से
13. वारेन हेस्टिंग्स था :
(a) भारत का गवर्नर जेनरल
(b) फारस का राजा
(c) पहान दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक
14. ‘दारिस’ क्या है ?
(a) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का
(b) सोने की प्राचीनकालीन सिक्का
(c) एक देवता
(d) एक धार्मिक ग्रंथ
15. प्लेटों का संबंध किस देश से है ?
(a) इटली से
(b) स्पेन से
(c) भारत से
(d) यूनान से
16. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल’ है :
(a) सातवीं-आठवीं सदी
(b) दसवीं-ग्यारहवीं सदी
(c) चौथी-पाँचवी सदी
(d) पाँचवी-छठी सदी
17. ‘मुण्डा’ किस देश की जाति है ?
(a) मंगोल
(b) चीन
(c) मुल्तान
(d) भारत
18. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है ?
(a) एग्निस
(b) आग्निस
(c) इग्निस
(d) ओग्निस
19. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी ?
(a) 1957 ई में
(b) 1750 ई. में
(c) 1790 ई. में
(d) 1783 ई. में
20. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकंदर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(a) भारत के वीरों के लिए
(b) यूरोप के वीरों के लिए
(c) युवा अँगरेज अधिकारियों के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. “सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है :
(a) विवेकानन्द, की
(b) रामकृष्ण परमहंस की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) कालिदास की
22. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है ?
(a) टी० एस० इलियट को
(b) दयानंद सरस्वती को
(c) मैक्समूलर को
(d) राजा राममोहन राय को
23. मैक्समूलर ने…… वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया :
(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह
24. पारसियों के धर्म का क्या नाम है ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैदिक धर्म
(d) जरथुस्ट
25. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ ?
(a) 6 सितम्बर, 1823
(b) 6 अक्टूबर, 1823
(c) 6 नवम्बर, 1823
(d) 6 दिसम्बर, 1823
26. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) रत्नापार्क, नेपाल
(b) डेसाउ, जर्मनी
(c) वाशिंगटन, अमेरिका
(d) दिल्ली , भारत
27. मैक्समूलर के पिता का नाम क्या था ?
(a) विल्हेल्म मूलर
(b) हेस्टिंग्स मूलर
(c) जॉनसन मूलर
(d) पीटर मूलर
28. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) विल्हेल्म मूलर
(c) फ्रेड्रिक मैक्समूलर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. कौन प्राचीनतम भाषा है ?
(a) हिन्दी
(b) मराठी
(c) संस्कृत
(d) उर्दू
30. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई ?
(a) 16 अक्टूबर, 1901
(b) 20 अक्टूबर, 1901
(c) 24 अक्टूबर, 1900
(d) 28 अक्टूबर, 1900
31. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीन का संचार हो चुका है ?
(a) विधिशास्त्र
(b) नीतिकथा
(c) भाषा विज्ञान
(d) दैवत विज्ञान
32. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(a) हेकल
(b) हकर्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम जोन्स
bihar board model paper 2021 class 10 hindi, bihar board hindi question paper 2021, bihar board hindi question, hindi ka vvi question, bseb hindi, bseb hindi vvi objective question class 10, hindi vvi objective question class 10 2021