4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ VVI Objective Questions
कक्षा-10
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
अर्थशास्त्र (ECONOMICS)
4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ
1. वित्तीय संस्थान पूरा करते हैं :
(a) स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें
(b) खाद्यान संबंधी जरूरतें
(c) ऋण संबंधी जरूरतें
(d) जल संबंधी जरूरतें
2. सरकारी वित्तीय संस्था नहीं है:
(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) साहूकार
(d) इलाहाबाद बैंक
3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था है :
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
4. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है :
(a) प्रो० इकबाल युनुस
(b) प्रो० मो० युनुस
(c) मो० रहीम युनुस
(d) मो० शफीक युनुस
5. वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं :
(a) पाँच (b) चार
(c) तीन (d) दो
6. देश की संगठित बैंकिग प्रणाली के प्रकार हैं :
(a) तीन (b) चार
(c) दो (d) एक
7. भारत में एक संगठित पूँजी बाजार है :
(a) पटना (b) कोलकाता
(c) मुंबई (d) दिल्ली
8. राज्य स्तरीय गैर संस्थागत वित्तीय संस्था है :
(a) सहकारी बैंक (b) भूमि विकास बैंक
(c) व्यापारी (d) व्यावसायिक बैंक
9. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है :
(a) सहकारी बैंक (b) महाजन
(c) व्यापारी (d) सेठ-साहुकार
10. आज भी ऋण प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्त्रोत है :
(a) बैंक (b) रिस्तेदार एवं अन्य
(c) महाजन (d) इनमें से कोई नहीं
11. ग्रामीण परिवारों द्वारा संस्थागत स्त्रोत से लिया गया ऋण प्रतिशत है (साख के स्रोत, 2003) :
(a) 52 प्रतिशत (b) 27 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत (d) 25 प्रतिशत
12. बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है (ड्राफ्ट दसवीं पंचवर्षीय योजना) :
(a) 6842 (b) 6840
(c) 6841 (d) 6843
13. बिहार में सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध सहकारी साख व्यवस्था है :
(a) द्विस्तरीय (b) चार-स्तरीय
(c) त्रिस्तरीय (d) पाँच-स्तरीय
14. रोजगार एवं सेवा एक-दूसरे के हैं :
(a) विरोधी (b) पूरक
(c) परस्पर (d) ‘b’ और ‘c’ दोनों के
15. मानव की न्यूनतम आवश्यकता है :
(a) रोटी, सब्जी, दाल
(b) दाल, रोटी, कपड़ा
(c) रोटी, कपड़ा, मकान
(d) भात, दाल, सब्जी
16. सरकार का दायित्व है दक्षता के अनुरूप उपलब्ध कराना :
(a) काम (b) मकान
(c) कपड़ा (d) रोटी
17. आर्थिक विकास के मुख्य क्षेत्र हैं :
(a) चार (b) तीन
(c) दो (d) एक
18. भारत है :
(a) कृषि प्रधान देश
(b) स्वास्थ्य प्रधान देश
(c) उद्योग प्रधान देश
(d) कार्य प्रधान देश
19. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है :
(a) देशी बैंकर (b) महाजन
(c) व्यापारी (d) सहकारी बैंक
20. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है :
(a) सेठ-साहुकार (b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक (d) महाजन
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |
Social Science VVI Question 10 2021, 10th class social science 2021, social science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 social science, model paper 2021 class 10 bihar board