5. रोजगार एवं सेवाएँ VVI OBJECTIVE QUESTIONS
कक्षा-10
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
अर्थशास्त्र (ECONOMICS)
5. रोजगार एवं सेवाएँ
1. इनमें रोजगार का क्षेत्र नहीं है :
(a) कृषि (b) जमीन
(c) सेवा (d) उद्योग
2. कृषि क्षेत्र में पायी जाती है :
(a) पूर्ण बेरोजगारी
(b) छिपी हुई बेरोजगारी
(c) बेरोजगारी
(d) उग्र बेरोजगारी
3. उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है :
(a) मध्यम प्रगति
(b) धीमी प्रगति
(c) काफी तेज प्रगति
(d) कोई प्रगति नहीं
4. नरेगा बनाई गयी है:
(a) शहरी क्षेत्र के लिए
(b) महानगरों के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
5. जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी :
(a) 1989 (b) 1990
(c) 1988 (d) 1987
6. नरेगा के पूरी तरह सफल नहीं होने का एक महत्त्वपूर्ण कारण है :
(a) ईमानदारी (b) सत्य एवं निष्ठा
(c) बिचौलिया (d) उपर्युक्त सभी
7. भारत में कॉल सेन्टरों की संख्या :
(a) स्थिर है। (b) घटी है।
(c) बढ़ी है। (d) उपर्युक्त तीनों
8. आउटसोर्सिंग का सर्व-प्रमुख क्षेत्र है :
(a) भारत (b) नेपाल
(c) श्रीलंका (d) पाकिस्तान
9. नागरिक सेवा के अन्तर्गत है :
(a) सामाजिक चेतना एवं अन्य
(b) स्वास्थ्य
(c) शिक्षा
(d) बैंकिंग
10. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा (b) औद्योगिक
(c) कृषि (d) इनमें से कोई नहीं
11. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा (b) कृषि
(c) उद्योग (d) इनमें से कोई नहीं
12. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है :
(a) दो (b) चार
(c) छः (d) आठ
13. बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है :
(a) पूरा यूरोप (b) पूरा एशिया
(c) पूरी दुनिया (d) इनमें से कोई नहीं
14. मॉल उपलब्ध कराता है, वस्तुएँ :
(a) एक ही स्थान पर
(b) कुछ वस्तुएँ
(c) अलग-अलग स्थान पर
(d) कुछ चुनी हुई वस्तुएँ
15. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
(a) 100 दिनों के लिए
(b) 125 दिनों के लिए
(c) 150 दिनों के लिए
(d) 200 दिनों के लिए
16. मानव पूँजी के प्रमुख घटक हैं :
(a) ज्ञान (b) कौशल
(c) अनुभव (d) इनमें से सभी
17. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई :
(a) 1988 (b) 1989
(c) 1990 (d) 1991
18. निम्न में से कौन-सा आधुनिक मुद्रा का एक रूप है ?
(a) सोने के सिक्के
(b) कागज का नोट
(c) चाँदी के सिक्के
(d) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
20. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?
(a) मुद्रा (b) जमा
(c) ड्राफ्ट (d) इनमें से कोई नहीं
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2020, 10th class social science 2021, social science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 social science
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |