Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Hindi Objective Question Class 10 2021

1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा VVI OBJECTIVE QUESTIONS

कक्षा –10 

हिन्दी [ गोधुली – गद्ध खंड ]

महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 

1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा

class 10th hindi vvi question 2021, Hindi Objective Question Class 10 2021, hindi class 10th model paper, hindi class 10, hindi class 10 grammar, class 10 hindi objective vvi, hindi vvi question 2020 class 10, class 10 vvi question in hindi

1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ? 

(a) डॉ. राममनोहर लोहिया 

(b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर 

(c) महात्मा गाँधी 

(d) डॉ. सम्पूर्णानंद 

2. लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ? 

(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है 

(b) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं 

(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है 

(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है। 

3. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ? 

(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो। 

(b) जिसमें सभी धनी हों. 

(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो 

(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो 

4. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ? 

(a) अशिक्षा को 

(b) जनसंख्या को 

(c) जाति प्रथा को 

(d) उद्योग-धंधों की कमी को 

5. अम्बेदकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?       

(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह 

(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह 

(c) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह 

(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह 

6. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ? 

(a) भीमराव अम्बेदकर 

(b) ज्योतिबा फूले 

(c) राजगोपालाचारी 

(d) महात्मा गाँधी 

7. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ? 

(a) जाति-प्रथा 

(b) श्रम-विभाजन 

(c) अणु-बम 

(d) दूध-पानी 

8. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ. अम्बेदकर की है ?

(a) द कास्ट्स इन इंडिया 

(c) हू आर शूद्राज 

(b) द अनटचेबल्स, यू आर दे 

(d) इनमें से सभी 

9. आधनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(a) कार्य-कुशलता के लिए 

(b) भाईचारे के लिए 

(c) रूढ़िवादिता के लिए 

(d) इनमें से कोई नहीं 

10. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ? 

(a) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म 

(b) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट 

(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट 

(d) हूँ इज शूद्राज 

11. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ? 

(a) इटली 

(b) दक्षिण अफ्रीका 

(c) न्यूयार्क 

(d) दक्षिण कोरिया 

12. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे : 

(a) बुद्ध 

(b) कबीर 

(c) ज्योतिबा फुले 

(d) इनमें से सभी 

13. जाति-पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ? 

(a) 1942 ई. में 

(b) 1940 ई. में 

(c) 1936 ई. में 

(d) 1938 ई. में 

14. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ? 

(a) कहानी 

(b) भाषण 

(c) निबंध 

(d) साक्षात्कार 

15. अम्बेदकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ? 

(a) ललई सिंह यादव

(b) किशोरी लाल 

(c) मोहन वाजपेयी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

16. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था : 

(a) ब्राह्मण 

(b) क्षत्रिय 

(c) दलित 

(d) कायस्थ 

17. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया : 

(a) जातिवाद में 

(b) नारीवाद में 

(c) निर्विवाद में 

(d) परिवाद में 

18. डॉ. अम्बेदकर के माता का नाम क्या था ? 

(a) रानीबाई 

(b) कुन्ती बाई 

(c) शीला बाई 

(d) भीमा बाई 

19. डॉ. अम्बेदकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कब धारण की ? 

(a) 1920 ई. में 

(b) 1918 ई. में 

(c) 1916 ई. में 

(d) 1914 ई. में 

20. द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ? 

(a) भीमराव अम्बेदकर 

(b) राममनोहर लोहिया 

(c) महात्मा गाँधी 

(d) सुखदेव 

21. आर्थिक पहलू से भी जाति-प्रथा ….. है : 

(a) लाभदायक 

(b) हानिकारक 

(c) अनुकूल 

(d) इनमें से सभी 

22. ….. पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है : 

(a) श्रम-विभाजन 

(b) जाति-प्रथा 

(c) प्रत्यक्ष 

(d) लोकतंत्र 

23. जाति-प्रथा भारत में बेरोज़गारी का एक …. कारण बनी हुइ है :

(a) प्रत्यक्ष 

(b) प्रमुख 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

24. ‘मूक नायक’ क्या है ? 

(a) अखबार 

(b) पत्रिका 

(c) पुस्तक 

(d) कहानी संग्रह

25. डॉ. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ? 

(a) 1956, दिल्ली 

(b) 1957, मध्यप्रदेश 

(c) 1958, वाराणसी 

(d) 1959, बिहार 

26. डॉ. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?  

(a) 14 अप्रैल, 1988 

(b) 14 अप्रैल, 1989 

(C) 14 अप्रैल, 1890 

(d) 14 अप्रैल, 1891 

27. डॉ. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?  

(a) महू, मध्यप्रदेश 

(b) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश 

(c) डुमराँव, बिहार 

(d) दानकुनी, पश्चिम बंगाल 

28. डॉ. अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ? 

(a) उज्जवल भारत 

(b) उड़ता भारत 

(c) बहिष्कृत भारत 

(d) पुरस्कृत भारत 

29. भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ? 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) भीमराव अम्बेदकर

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

(d) सुभाषचन्द्र बोस 

30. डॉ. अम्बेदकर का वाङ्मय हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित हो चुकी है ? 

(a) 15 खण्डों में 

(b) 17 खण्डों में 

(c) 19 खण्डों में 

(d) 21 खण्डों में 

31. आधुनिक सभ्य समाज कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ? 

(a) श्रम-विभाजन 

(b) धन-विभाजन

(c) जन-विभाजन 

(d) जाति-विभाजन 

32. डॉ. अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ? 

(a) रामदेव सकपाल 

(b) रामजी सकपाल 

(c) रामकिशुन सकपाल 

(d) राधेराम सकपाल 

33. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हए है। 

(a) स्वतंत्रता का 

(b) भ्रातृत्व का 

(c) श्रमिक विभाजन का 

(d) इनमें से कोई नहीं 

ten class ka question 2021, ten class ka question, 10 class ka objective question, hindi class 10 objective, 10 class ka objective question 2021, objective question answer 10th class, 10th class objective questions 2021, class 10 all subject objective 2021, hindi class 10th model paper, hindi class 10, hindi class 10 grammar, class 10 hindi objective vvi, hindi vvi question 2021 class 10, class 10 vvi question in hindi, class 10 hindi, class 10 hindi grammar 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *